ETV Bharat / state

लखीमपुर खीरी: रोडवेज बस और मैजिक में जोरदार टक्कर, 2 की मौत, 15 घायल - लखीमपुर खीरी न्यूज

लखीमपुर खीरी जिले में रोडवेज बस और मैजिक में आपस में भिड़ंत हो गई. हादसे में दो सवारियों की मौत हो गई, जबकि मैजिक सवार 15 लोग घायल हो गए.

दुर्घटनाग्रस्त गाड़ी
author img

By

Published : Mar 30, 2019, 11:35 PM IST

लखीमपुर खीरी:लखीमपुर खीरी जिले में रोडवेज बस और सवारियों से भरी मैजिक की आमने-सामने भिड़ंतमेंदो सवारियों की मौत हो गई,जबकि 15 लोगगंभीर रूप से घायल हो गए. हादसा नेशनल हाईवे 730 पर ईसानगर थाना क्षेत्र में सिसैया चौराहे के पास हुआ.पुलिस ने घायलों को जिलाअस्पताल में भर्ती कराया है.

दरअसल शनिवारशाम हरिद्वार डिपो की रोडवेज बस नेपाल सीमा से सटे रुपईडीहा बॉर्डर से सवारियों को भरकर हरिद्वार वापस जा रही थी. इस दौरानईसानगर थाना क्षेत्र में सिसैया चौराहे से आगेनेशनल हाईवे नंबर 730 पर भुजिया गांव के पास सवारियां भरकर एक मैजिक बहराइच की तरफ जा रही थी. तभीबोझिया गांव के पास रोडवेज बस और तेज रफ्तार मैजिकमें खराब सड़क के चलते आमने-सामने भिड़ंत हो गई.

हादसे में कान्हा गांव के मौलवी कदीर औरहसनापुर निवासी छैल बिहारी की मौके पर ही मौत हो गई.हादसे के समय मैजिक ओवरलोड थी, जिसमें 20 लोग सवार थे. हादसा इतना भीषण था कि मैजिक के परखच्चे उड़ गए और उसमें सवार सभी लोग घायल हो गए.दुर्घटना होने के बाद आसपास मौजूद लोगों ने मैजिकमें फंसे लोगों को किसी तरह बाहर निकाला है और खमरिया सीएससी में भर्ती कराया, जहां दो की मौत हो गई.

हादसे के बाद गुस्साए लोगों ने रोडवेज बस के ड्राइवर कीजमकर पिटाई की. सूचना मिलने पर पहुंची ईसानगर पुलिस नेकिसी तरह गुस्साई भीड़ के चंगुल से ड्राइवर को बचाया और घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया. प्रत्यक्षदर्शियों बताया किजिस जगह पर हादसा हुआ है, वहां सड़कइतनी खराब है किबड़े-बड़े गड्ढे हो गए हैं. इन्हीं गड्ढों को बचाने के चक्कर में लोग अक्सर दुर्घटना का शिकार हो जातेहैं.

लखीमपुर खीरी:लखीमपुर खीरी जिले में रोडवेज बस और सवारियों से भरी मैजिक की आमने-सामने भिड़ंतमेंदो सवारियों की मौत हो गई,जबकि 15 लोगगंभीर रूप से घायल हो गए. हादसा नेशनल हाईवे 730 पर ईसानगर थाना क्षेत्र में सिसैया चौराहे के पास हुआ.पुलिस ने घायलों को जिलाअस्पताल में भर्ती कराया है.

दरअसल शनिवारशाम हरिद्वार डिपो की रोडवेज बस नेपाल सीमा से सटे रुपईडीहा बॉर्डर से सवारियों को भरकर हरिद्वार वापस जा रही थी. इस दौरानईसानगर थाना क्षेत्र में सिसैया चौराहे से आगेनेशनल हाईवे नंबर 730 पर भुजिया गांव के पास सवारियां भरकर एक मैजिक बहराइच की तरफ जा रही थी. तभीबोझिया गांव के पास रोडवेज बस और तेज रफ्तार मैजिकमें खराब सड़क के चलते आमने-सामने भिड़ंत हो गई.

हादसे में कान्हा गांव के मौलवी कदीर औरहसनापुर निवासी छैल बिहारी की मौके पर ही मौत हो गई.हादसे के समय मैजिक ओवरलोड थी, जिसमें 20 लोग सवार थे. हादसा इतना भीषण था कि मैजिक के परखच्चे उड़ गए और उसमें सवार सभी लोग घायल हो गए.दुर्घटना होने के बाद आसपास मौजूद लोगों ने मैजिकमें फंसे लोगों को किसी तरह बाहर निकाला है और खमरिया सीएससी में भर्ती कराया, जहां दो की मौत हो गई.

हादसे के बाद गुस्साए लोगों ने रोडवेज बस के ड्राइवर कीजमकर पिटाई की. सूचना मिलने पर पहुंची ईसानगर पुलिस नेकिसी तरह गुस्साई भीड़ के चंगुल से ड्राइवर को बचाया और घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया. प्रत्यक्षदर्शियों बताया किजिस जगह पर हादसा हुआ है, वहां सड़कइतनी खराब है किबड़े-बड़े गड्ढे हो गए हैं. इन्हीं गड्ढों को बचाने के चक्कर में लोग अक्सर दुर्घटना का शिकार हो जातेहैं.

Intro:वीडियो एफटीपी से भेज रहे। गाली गलौज है। ड्राइवर को पीटते भी विजुअल। बीप कर लें।
लखीमपुर- यूपी के लखीमपुर खीरी जिले में रोडवेज बस और सवारियों से भरी मैजिक आमने सामने भिड़ जाने से दो सवारियों की मौत हो गई। जबकि 15 बुरी तरीके से घायल हो गए। हादसा नेशनल हाईवे 730 पर ईसानगर थाना क्षेत्र में सिसैया चौराहे के पास हुआ। पुलिस ने घायलों को अस्पताल भिजवाया हैं।
शनिवार की शाम हरिद्वार डिपो की रोडवेज बस नेपाल सीमा से सटे रुपईडीहा बॉर्डर से सवारियों को भर कर हरिद्वार वापस जा रही थी तभी सिसैया चौराहे से आगे निकलते ही नेशनल हाईवे नंबर 730 पर ईसानगर थाना क्षेत्र के भुजिया गांव के पास सवारियां भरकर एक मैजिक बहराइच की तरफ जा रही थी। बोझिया गांव के पास रोडवेज बस और तेज रफ्तार में खराब सड़क के चलते आमने सामने भिड़ गई। हादसे में कान्हा गांव के मौलवी कदीर ईसानगर थाना क्षेत्र के हसनापुर निवासी छैल बिहारी की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के वक्त मैजिक ओवरलोड थी और मैजिक में 20 लोग सवार थे।


Body:हादसा इतना भीषण था कि मैजिक के परखच्चे उड़ गए और उसमें सवार सभी लोग घायल हो गए। दुर्घटना होने के बाद आसपास मौजूद लोगों ने मलबे में फंसे लोगों को किसी तरह बाहर निकाला है और आसपास के अस्पतालों में पहुंचाया कुछ को खमरिया सीएससी ले जाया गया जहां दो लोगों की मौत हो गई। हादसे के बाद गुस्साए लोगों ने रोडवेज बस के ड्राइवर को जमकर पीटा भी। किसी तरह भीड़ के चंगुल से छूटकर ड्राइवर बस को स्टार्ट करके भागने की कोशिश करता रहा। पर बस भी खेत में होने का कारण भगा न सका। गुस्साए लोगों ने ड्राइवर की जमकर धुनाई कर दी। खबर मिलने पर ईसानगर पुलिस भी पहुंची। पुलिस ने घायलों को जिला अस्पताल में पहुंचाया और ड्राइवर को किसी तरह बचाया भी।


Conclusion:प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार जिस जगह पर हादसा हुआ है वहां रोड इतनी खराब है रोड पर इतने बड़े-बड़े गड्ढे हैं इन्हीं गड्ढों को बचाने के चक्कर में लोग अक्सर ही दुर्घटना का शिकार हो रहे हैं इस हादसे में भी कुछ ऐसा ही हुआ लगता है।

-------------
प्रशान्त पाण्डेय
9984152598
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.