ETV Bharat / state

क्रेशर में पीछे से घुसी बाइक, पिता और पुत्र की मौत, मां गंभीर रूप से घायल

यूपी के लखीमपुर खीरी में भीषण सड़क हादसा (Road accident in Lakhimpur Kheri) हो गया. हादसे में पिता और पुत्र की मौके पर मौत हो गई, जबकि मां गंभीर रूप से घायल हो गई.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Dec 5, 2023, 8:51 PM IST

लखीमपुर खीरीः जिले के गोला कस्ता मार्ग पर भीषण सड़क हादसा हो गया. जिसमें पिता-पुत्र की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि मां गंभीर रूप से घायल हुई है. ग्रामीणों की मदद से तत्काल एम्बुलेंस से घायल महिला को पुलिस ने बेहजम सीएससी भिजवाया. फिलहाल महिला ख़तरे से बाहर बताई जा रही है.

मोहम्मदी निवासी हम्माद, पिता नसीम और मां के साथ नीमगांव थाना क्षेत्र के गांव अछनिया रिश्तेदार के यहां मंगलवार को निमंत्रण में आए थे. दावत खाकर वापस जाते समय करीब 6:20 बजे गोला कस्ता मार्ग पर उमरपुर क्रेसर में चल रहे पानी वाले टैंकर में बाइक सवार पीछे से जा घुसे. इस हादसे में बाइक चला रहे हम्माद और नसीम बुरी तरह घायल हो गए. मौके पर मौजूद ग्रामीणों ने सक्रियता दिखाते हुए टैंकर से तीनों लोगों को बाहर निकाला. लेकिन तब तक हम्माद और नसीम की मौत हो गई थी. वहीं मां गंभीर रूप से घायल थी. हादसे की सूचना तुरंत ग्रामीणों ने पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों और घायल महिला को अस्पताल पहुंचाया. जिसका इलाज मोतीपुर ट्रामा सेंटर में चल रहा है.

थाना प्रभारी नीमगांव कौशल किशोर ने बताया कि क्रेशर के पास एक्सीडेंट होने की सूचना पर तत्काल मौके पर पहुंचा. टैंकर में फंसे तीनों को ग्रामीणों की मदद से बाहर निकलवाया और एंबुलेंस से जिला मुख्यालय भेजा. इमरजेंसी में तैनात डॉक्टर ने बताया की पिता-पुत्र मर चुके हैं. फिलहाल मां की हालत ठीक है.

इसे भी पढ़ें-सीवर ट्रीटमेंट प्लांट के लिए खोदाई करते समय आठ फीट नीचे मिट्टी में दबा मजदूर, तीन घंटे बाद निकाला जा सका शव

लखीमपुर खीरीः जिले के गोला कस्ता मार्ग पर भीषण सड़क हादसा हो गया. जिसमें पिता-पुत्र की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि मां गंभीर रूप से घायल हुई है. ग्रामीणों की मदद से तत्काल एम्बुलेंस से घायल महिला को पुलिस ने बेहजम सीएससी भिजवाया. फिलहाल महिला ख़तरे से बाहर बताई जा रही है.

मोहम्मदी निवासी हम्माद, पिता नसीम और मां के साथ नीमगांव थाना क्षेत्र के गांव अछनिया रिश्तेदार के यहां मंगलवार को निमंत्रण में आए थे. दावत खाकर वापस जाते समय करीब 6:20 बजे गोला कस्ता मार्ग पर उमरपुर क्रेसर में चल रहे पानी वाले टैंकर में बाइक सवार पीछे से जा घुसे. इस हादसे में बाइक चला रहे हम्माद और नसीम बुरी तरह घायल हो गए. मौके पर मौजूद ग्रामीणों ने सक्रियता दिखाते हुए टैंकर से तीनों लोगों को बाहर निकाला. लेकिन तब तक हम्माद और नसीम की मौत हो गई थी. वहीं मां गंभीर रूप से घायल थी. हादसे की सूचना तुरंत ग्रामीणों ने पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों और घायल महिला को अस्पताल पहुंचाया. जिसका इलाज मोतीपुर ट्रामा सेंटर में चल रहा है.

थाना प्रभारी नीमगांव कौशल किशोर ने बताया कि क्रेशर के पास एक्सीडेंट होने की सूचना पर तत्काल मौके पर पहुंचा. टैंकर में फंसे तीनों को ग्रामीणों की मदद से बाहर निकलवाया और एंबुलेंस से जिला मुख्यालय भेजा. इमरजेंसी में तैनात डॉक्टर ने बताया की पिता-पुत्र मर चुके हैं. फिलहाल मां की हालत ठीक है.

इसे भी पढ़ें-सीवर ट्रीटमेंट प्लांट के लिए खोदाई करते समय आठ फीट नीचे मिट्टी में दबा मजदूर, तीन घंटे बाद निकाला जा सका शव

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.