ETV Bharat / state

सांसद रेखा वर्मा को बीजेपी ने दी बड़ी जिम्मेदारी, उत्तराखण्ड की बनीं सह प्रभारी

author img

By

Published : Nov 19, 2020, 7:33 AM IST

भारतीय जनता पार्टी ने लखीमपुर खीरी के धौरहरा की सांसद रेखा वर्मा को एक और बड़ी जिम्मेदारी सौंपी है. रेखा वर्मा अब उत्तराखंड की सह-प्रभारी बनाई गईं हैं. इसके पहले हाल ही में रेखा वर्मा को भारतीय जनता पार्टी की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष की जिम्मेदारी भी पार्टी ने दी थी.

बीजेपी सांसद रेखा वर्मा.
बीजेपी सांसद रेखा वर्मा.

लखीमपुर खीरी : भारतीय जनता पार्टी ने धौरहरा की सांसद रेखा वर्मा को एक और बड़ी जिम्मेदारी सौंपी है. रेखा वर्मा अब उत्तराखंड की सह-प्रभारी बनाई गई हैं. इसके पहले हाल ही में रेखा वर्मा को भारतीय जनता पार्टी की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष की जिम्मेदारी भी पार्टी ने दी थी. रेखा वर्मा धौरहरा संसदीय सीट से लगातार दो बार सांसद हैं. उनको उत्तराखण्ड का सह प्रभारी बनाए जाने से उनके समर्थकों में खुशी की लहर है. वहीं रेखा वर्मा ने कहा है कि पीएम मोदी जी और राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के नेतृत्व में जो जिम्मेदारी मिलेगी उसे वो पूरा करेंगी.

यूपी के लखीमपुर खीरी जिले की धौरहरा संसदीय सीट पर रेखा वर्मा 2014 में पहली बार कांग्रेस के दिग्गज नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री जितिन प्रसाद को हराकर लोकसभा पहुंची. इसके बाद 2019 में फिर दोबारा रेखा वर्मा ने जीत को दोहराकर भारत की संसद तक पहुंचने में सफलता पाईं. रेखा वर्मा को हाल ही में संगठन में बड़ी जिम्मेदारी देते हुए उन्हें राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बनाया गया. अब बीजेपी संगठन में रेखा वर्मा को एक बार और बड़ी जिम्मेदारी देते हुए उन्हें उत्तराखण्ड का सह प्रभारी बनाया है. रेखा वर्मा संगठन का काम अब उत्तराखण्ड में देखेंगी.

खीरी जिले के भाजपा जिला उपाध्यक्ष विजय शुक्ला रिंकू ने बताया कि राष्ट्रीय नेतृत्व ने रेखा वर्मा को दो बड़ी जिम्मेदारियां देकर जिले का मान भी बढ़ाया है. सभी कार्यकर्ता बहुत खुश हैं. राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा जी को इसके लिए धन्यवाद. गौरतलब है कि रेखा वर्मा पसगवां ब्लॉक प्रमुख से सांसद और अब बीजेपी में राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और उत्तराखण्ड की सह प्रभारी के पद तक पहुंची हैं.

लखीमपुर खीरी : भारतीय जनता पार्टी ने धौरहरा की सांसद रेखा वर्मा को एक और बड़ी जिम्मेदारी सौंपी है. रेखा वर्मा अब उत्तराखंड की सह-प्रभारी बनाई गई हैं. इसके पहले हाल ही में रेखा वर्मा को भारतीय जनता पार्टी की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष की जिम्मेदारी भी पार्टी ने दी थी. रेखा वर्मा धौरहरा संसदीय सीट से लगातार दो बार सांसद हैं. उनको उत्तराखण्ड का सह प्रभारी बनाए जाने से उनके समर्थकों में खुशी की लहर है. वहीं रेखा वर्मा ने कहा है कि पीएम मोदी जी और राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के नेतृत्व में जो जिम्मेदारी मिलेगी उसे वो पूरा करेंगी.

यूपी के लखीमपुर खीरी जिले की धौरहरा संसदीय सीट पर रेखा वर्मा 2014 में पहली बार कांग्रेस के दिग्गज नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री जितिन प्रसाद को हराकर लोकसभा पहुंची. इसके बाद 2019 में फिर दोबारा रेखा वर्मा ने जीत को दोहराकर भारत की संसद तक पहुंचने में सफलता पाईं. रेखा वर्मा को हाल ही में संगठन में बड़ी जिम्मेदारी देते हुए उन्हें राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बनाया गया. अब बीजेपी संगठन में रेखा वर्मा को एक बार और बड़ी जिम्मेदारी देते हुए उन्हें उत्तराखण्ड का सह प्रभारी बनाया है. रेखा वर्मा संगठन का काम अब उत्तराखण्ड में देखेंगी.

खीरी जिले के भाजपा जिला उपाध्यक्ष विजय शुक्ला रिंकू ने बताया कि राष्ट्रीय नेतृत्व ने रेखा वर्मा को दो बड़ी जिम्मेदारियां देकर जिले का मान भी बढ़ाया है. सभी कार्यकर्ता बहुत खुश हैं. राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा जी को इसके लिए धन्यवाद. गौरतलब है कि रेखा वर्मा पसगवां ब्लॉक प्रमुख से सांसद और अब बीजेपी में राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और उत्तराखण्ड की सह प्रभारी के पद तक पहुंची हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.