लखीमपुर खीरी: चंबल में कभी जिनकी बंदूक गरजती थी वो अब तराई की धरती पर वोट की फसल काटने के लिए चुनावी मैदान में आ गए हैं. ईटीवी भारत से बातचीत करते हुए प्रसपा प्रत्याशी मलखान सिंह ने कहा कि देश का पैसा तो पढ़े लिखे और डिग्री वाले ले कर भागते हैं, अनपढ़ नहीं.
ईटीवी भारत से खास बातचीत करते हुए मलखान सिंह ने कहा कि उनकी शिक्षा दीक्षा स्कूल में तो नहीं हुई, लेकिन बिहड़ के जंगलों में अन्याय के खिलाफ उन्होंने जो लड़ाई लड़ी है अब वहीं लड़ाई धौरहरा की जनता के लिए लड़ेंगे. उन्होंने कहा कि हमने हमेशा बहन बेटियों का सम्मान किया है. यह सम्मान यहां भी बरकरार रखेंगे.
कांग्रेस और भाजपा जैसे दलों के सामने लड़ाई को लेकर उन्होंने कहा कि उनकी लड़ाई अन्याय के खिलाफ है. कांग्रेस और भाजपा भले ही बड़े दल हैं, लेकिन जनता की अदालत में अगर उन्हें सफलता मिली तो वह गलत काम नहीं होने देंगे. मलखान सिंह ने कहा कि डिग्री वालों की सोच अच्छी नहीं होती है. डिग्री वाले ही देश का पैसा लेकर विदेश भाग जाते हैं. हम पढ़े-लिखे भले ही नहीं हैं, लेकिन चंबल में हमको संस्कार जरूर मिले.