ETV Bharat / state

लखीमपुर खीरी: पुलिस की पीस पार्टी की बैठक, शायराना अंदाज में की शांति की अपील - पीस पार्टी बैठक

यूपी के लखीमपुर खीरी में पुलिस ने पीस पार्टी बैठक का आयोजन किया. बैठक में सभी धर्म के लोगों से शांति बनाने और सोशल मीडिया की अफवाहों से दूर रहने की अपील की गई.

etv bharat
पीस कमेटी में बही गंगा जमुनी-तहजीब की बयार.
author img

By

Published : Dec 28, 2019, 4:26 PM IST

लखीमपुर खीरी: जिले की सदर कोतवाली में पीस कमेटी की बैठक आयोजित हुई. इसमें सभी समुदायों के लोगों को बुलाया गया. पीस पार्टी की खास बात यह रही कि लोगों ने शायराना अंदाज में शांति और अमन चैन बनाए रखने की अपील की.

पीस कमेटी में बही गंगा जमुनी-तहजीब की बयार.

डीएम और एसपी रहे मौजूद
सदर कोतवाली में आयोजित पीस कमेटी की बैठक में डीएम शैलेंद्र कुमार सिंह, एसपी पूनम समेत जिले के तमाम लोग इकट्ठे हुए. इसमें हिंदू, मुस्लिम, सिख और ईसाई सभी समुदायों के लोग थे. इस दौरान लोगों ने गंगा जमुनी तहजीब बनाए रखने और मिलजुल कर रहने की अपील की.

पढ़ें: महेंद्र नाथ पाण्डेय ने एनपीआर का जो फुल फॉर्म बताया, उसे सुनकर आप भी कहेंगे...अरे ये क्या

वहीं इस मौके पर मीनारा मस्जिद के इमाम अशफाक कादरी ने इकबाल की बात याद दिलाई और कहा कि 'ठंडी हवा जिधर से वहीं हिन्दोस्तान है'. इसके बाद डॉ. आलोक ने अपनी नज्म से माहौल खुशनुमा बना दिया. उन्होंने गाया कि 'हर गली हर मोहल्ला शहर हर नगर चप्पे-चप्पे को अपना बना लीजिए प्रेम का नोट है यारों सबसे खरा,सारी दुनिया को इससे बना लीजिए'.

एसपी पूनम ने मीटिंग में शामिल लोगों से अपील कि वह ऐसे ही भाईचारा कायम रखें. साथ ही कहा कि प्रदेश और देश में इस जिले को शांति व्यवस्था में नंबर वन पर बनाए रखें.

डीएम शैलेंद्र कुमार सिंह ने भी लोगों से शांति की अपील करते हुए कहा कि लोगों को एनआरसी और सीएए को समझाया जा रहा है. कुछ भ्रांतियां लोगों में थी वह दूर की जा रही हैं.

लखीमपुर खीरी: जिले की सदर कोतवाली में पीस कमेटी की बैठक आयोजित हुई. इसमें सभी समुदायों के लोगों को बुलाया गया. पीस पार्टी की खास बात यह रही कि लोगों ने शायराना अंदाज में शांति और अमन चैन बनाए रखने की अपील की.

पीस कमेटी में बही गंगा जमुनी-तहजीब की बयार.

डीएम और एसपी रहे मौजूद
सदर कोतवाली में आयोजित पीस कमेटी की बैठक में डीएम शैलेंद्र कुमार सिंह, एसपी पूनम समेत जिले के तमाम लोग इकट्ठे हुए. इसमें हिंदू, मुस्लिम, सिख और ईसाई सभी समुदायों के लोग थे. इस दौरान लोगों ने गंगा जमुनी तहजीब बनाए रखने और मिलजुल कर रहने की अपील की.

पढ़ें: महेंद्र नाथ पाण्डेय ने एनपीआर का जो फुल फॉर्म बताया, उसे सुनकर आप भी कहेंगे...अरे ये क्या

वहीं इस मौके पर मीनारा मस्जिद के इमाम अशफाक कादरी ने इकबाल की बात याद दिलाई और कहा कि 'ठंडी हवा जिधर से वहीं हिन्दोस्तान है'. इसके बाद डॉ. आलोक ने अपनी नज्म से माहौल खुशनुमा बना दिया. उन्होंने गाया कि 'हर गली हर मोहल्ला शहर हर नगर चप्पे-चप्पे को अपना बना लीजिए प्रेम का नोट है यारों सबसे खरा,सारी दुनिया को इससे बना लीजिए'.

एसपी पूनम ने मीटिंग में शामिल लोगों से अपील कि वह ऐसे ही भाईचारा कायम रखें. साथ ही कहा कि प्रदेश और देश में इस जिले को शांति व्यवस्था में नंबर वन पर बनाए रखें.

डीएम शैलेंद्र कुमार सिंह ने भी लोगों से शांति की अपील करते हुए कहा कि लोगों को एनआरसी और सीएए को समझाया जा रहा है. कुछ भ्रांतियां लोगों में थी वह दूर की जा रही हैं.

Intro:लखीमपुर- यूपी के लखीमपुर खीरी जिले में पीस कमेटी की बैठक में गंगा जमुनी तहजीब की बयार बहने लगी। डीएम एसपी ने लोगों को बुलाया तो था शांति बनाए रखने की अपील और गुरुवार को किसी प्रकार की हिंसा या गड़बड़ी ना होने के शुक्रिया अदा करने के लिए पर पीस कमेटी की बैठक में माहौल शायराना हो गया। बैठक में आए लोगों ने अपने अपने तरीके से लोगों से शायराना अंदाज में जिले में शांति और अमन चैन बनाए रखने की अपील की।


Body:सदर कोतवाली में आयोजित हुई पीस कमेटी की बैठक में डीएम शैलेंद्र कुमार सिंह एसपी पूनम समय जिले के तमाम मुअज्जिज लोग इकट्ठे हुए। इसमें हिंदू भी थे,मुस्लिम भी थे,सिख भी ईसाई भी। लोगों ने गंगा जमुनी तहजीब बनाए रखने मिलजुल कर रहने की अपील की। मीनारा मस्जिद के इमाम अशफाक कादरी ने इकबाल की बात याद दिलाई। कहा ठंडी हवा जिधर से वही हिन्दोस्तान है।
इसके बाद डॉ आलोक ने अपनी नज्म से माहौल खुशनुमा बना दिया। उन्होंने गाया कि हर गली हर मोहल्ला शहर हर नगर चप्पे-चप्पे को अपना बना लीजिए प्रेम का नोट है यारों सबसे खरा,सारी दुनिया को इस से बना लीजिए।
जामा मस्जिद के ईमान मौलाना कारी इशहाक ने कहा कि जंगे आजादी में भी हिन्दू मुस्लिम ने कंधे से कंधा मिला अग्रेजों को शिकस्त दी। हिन्दू मुस्लिम हमेशा से हिंदुस्तान में साथ रहे। अमन और सुकून से रहे। आगे भी रहेंगे।


Conclusion:एसपी पूनम ने मीटिंग में आए लोगों से लोगों से अपील की कि वह ऐसे ही भाईचारा कायम रखें। जिले में ही नहीं प्रदेश में और देश में इस जिले को शांति व्यवस्था में एक नंबर पर बनाए रखें।
डीएम शैलेंद्र कुमार सिंह ने भी लोगों से शांति की अपील करते हुए कहा कि एनआरसी सीएए पर लोगों को समझाया जा रहा कुछ भ्रांतियां लोगों में थी वह दूर की जा रही हैं। हमारे जिले के लोग सुकून पसंद है और उम्मीद है कि आगे भी ऐसा ही भाईचारा कायम रहेगा।
बाइट-शैलेन्द्र कुमार सिंह (डीएम खीरी)
-------------------
प्रशान्त पाण्डेय
लखीमपुर खीरी
9984152598
---------------
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.