ETV Bharat / state

लखीमपुर खीरी: अवैध संबंधों के चलते हुई थी युवक की हत्या, तीन गिरफ्तार - युवक की हत्या मामले में तीन आरोपी गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी जिले में की गई युवक की हत्या का पुलिस ने खुलासा कर तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस के मुताबिक युवक की हत्या अवैध संबंधों के चलते की गई थी.

युवक की हत्या मामले में तीन आरोपी गिरफ्तार.
युवक की हत्या मामले में तीन आरोपी गिरफ्तार.
author img

By

Published : Sep 20, 2020, 9:43 PM IST

लखीमपुर खीरी: जिले के हैदराबाद इलाके में रहने वाले सुरजीत की हत्या अवैध संबंध में की गई थी. मामले का खुलासा करते हुए पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस के अनुसार युवक की हत्या किशोरी के परिजनों ने ही की थी. वहीं मामले में गिरफ्तार आरोपियों को पुलिस ने जेल भेज दिया है.

हैदराबाद इलाके के गांव रम्मापुर निवासी महेश का बेटा सुरजीत गांव के ही शत्रोहन की बेटी से प्यार करता था. लड़की के मौसा भी उसी गांव में रहते थे और उसका भी नाम शत्रोहन है. एसपी विजय ढुल ने बताया कि चार सितंबर को किशोरी के मौसा ने उसे सुरजीत के साथ देख लिया था और इसकी जानकारी किशोरी के पिता को दी थी. उन्होंने बताया कि 5 सितंबर को किशोरी के पिता ने भी उसे युवक के साथ देखा था, जिसके बाद ही उसने युवक की हत्या की योजना बनाई. किशोरी के पिता ने अपने रिश्तेदार शत्रोहन और उसके बेटे के साथ मिलकर युवक की हत्या कर दी.

बता दें कि 6 सितंबर को युवक जानवरों के लिए गन्ने की पत्ती तोड़ने गया था. इसी दौरान तीनों ने मिलकर रस्सी से गला घोंटकर उसकी हत्या कर दी. वहीं हत्यारोपियों ने इसे आत्महत्या बनाने की कोशिश की और शव को जियनपुर निवासी मनोज के खेत में फेंक दिया. 7 सितंबर को सुरजीत का शव खेत में मिलने के बाद परिजनों को भी लगा कि उसने आत्महत्या की है. परिजनों ने इसकी बारे में सूचना पुलिस को दी थी, जिस पर संदिग्धता जताते हुए पुलिस ने हत्यारोपियों को खोज निकाला.

पुलिस के अनुसार पोस्टमार्टम रिपोर्ट में गला दबने के कारण मौत की पुष्टि की गई. इसके बाद पुलिस मामले की जांच करने लगी, तो हत्या की पूरी सच्चाई सामने आ गई. पुलिस ने अनुसार तीनों आरोपी फरार होने की फिराक में थे. सूचना पर एसओ सुनीत कुमार, एसआई महेंद्र प्रताप यादव, सिपाही महावीर, सुधीर और विनीत के साथ मौके पर गए.

पुलिस ने आरोपी शत्रोहन, उसके भाई अरविंद और रिश्तेदार शत्रोहन को मोहम्मदी रोड महेशपुर से गिरफ्तार कर लिया. पुलिस पूछताछ में तीनों ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है. उनकी निशानदेही पर उस रस्सी को भी बरामद कर लिया गया है, जिससे युवक की हत्या की गई थी. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए सभी आरोपियों को जेल भेज दिया है. एसपी विजय ढुल ने खुलासा करने वाली हैदराबाद पुलिस को पांच हजार रुपये इनाम देने की घोषणा की है.

लखीमपुर खीरी: जिले के हैदराबाद इलाके में रहने वाले सुरजीत की हत्या अवैध संबंध में की गई थी. मामले का खुलासा करते हुए पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस के अनुसार युवक की हत्या किशोरी के परिजनों ने ही की थी. वहीं मामले में गिरफ्तार आरोपियों को पुलिस ने जेल भेज दिया है.

हैदराबाद इलाके के गांव रम्मापुर निवासी महेश का बेटा सुरजीत गांव के ही शत्रोहन की बेटी से प्यार करता था. लड़की के मौसा भी उसी गांव में रहते थे और उसका भी नाम शत्रोहन है. एसपी विजय ढुल ने बताया कि चार सितंबर को किशोरी के मौसा ने उसे सुरजीत के साथ देख लिया था और इसकी जानकारी किशोरी के पिता को दी थी. उन्होंने बताया कि 5 सितंबर को किशोरी के पिता ने भी उसे युवक के साथ देखा था, जिसके बाद ही उसने युवक की हत्या की योजना बनाई. किशोरी के पिता ने अपने रिश्तेदार शत्रोहन और उसके बेटे के साथ मिलकर युवक की हत्या कर दी.

बता दें कि 6 सितंबर को युवक जानवरों के लिए गन्ने की पत्ती तोड़ने गया था. इसी दौरान तीनों ने मिलकर रस्सी से गला घोंटकर उसकी हत्या कर दी. वहीं हत्यारोपियों ने इसे आत्महत्या बनाने की कोशिश की और शव को जियनपुर निवासी मनोज के खेत में फेंक दिया. 7 सितंबर को सुरजीत का शव खेत में मिलने के बाद परिजनों को भी लगा कि उसने आत्महत्या की है. परिजनों ने इसकी बारे में सूचना पुलिस को दी थी, जिस पर संदिग्धता जताते हुए पुलिस ने हत्यारोपियों को खोज निकाला.

पुलिस के अनुसार पोस्टमार्टम रिपोर्ट में गला दबने के कारण मौत की पुष्टि की गई. इसके बाद पुलिस मामले की जांच करने लगी, तो हत्या की पूरी सच्चाई सामने आ गई. पुलिस ने अनुसार तीनों आरोपी फरार होने की फिराक में थे. सूचना पर एसओ सुनीत कुमार, एसआई महेंद्र प्रताप यादव, सिपाही महावीर, सुधीर और विनीत के साथ मौके पर गए.

पुलिस ने आरोपी शत्रोहन, उसके भाई अरविंद और रिश्तेदार शत्रोहन को मोहम्मदी रोड महेशपुर से गिरफ्तार कर लिया. पुलिस पूछताछ में तीनों ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है. उनकी निशानदेही पर उस रस्सी को भी बरामद कर लिया गया है, जिससे युवक की हत्या की गई थी. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए सभी आरोपियों को जेल भेज दिया है. एसपी विजय ढुल ने खुलासा करने वाली हैदराबाद पुलिस को पांच हजार रुपये इनाम देने की घोषणा की है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.