ETV Bharat / state

लखीमपुर खीरी: अयोध्या मामले के फैसले को लेकर प्रशासन सतर्क, परेड ग्राउंट में मॉक ड्रिल - अयोध्या मामले के फैसले को लेकर प्रशासन सतर्क

उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी जिले में अयोध्या मामले के फैसले को लेकर पुलिस सचेत हो गई है. पुलिस लाइन के परेड ग्राउंड में मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया, जिसमें किसी भी परिस्थिति से निपटने के लिए पुलिस ने दंगा नियंत्रण का रिहर्सल किया.

पुलिस प्रशासन ने किया रिहर्सल
author img

By

Published : Nov 8, 2019, 6:56 PM IST

लखीमपुर खीरी: अयोध्या मामले के आने वाले निर्णय को लेकर शांति-व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस लाइंस के परेड ग्राउंड पर जमकर रिहर्सल किया गया. बड़ी संख्या में आंदोलनकारी दंगाइयों की भीड़ वहां जुटी और पुलिस-प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी कर तोड़फोड़ और आगजनी शुरू कर दी. पुलिस टीम ने बल्वाइयों को काबू करने के लिए न सिर्फ लाठियां फटकाई, बल्कि आंसू गैस के गोले दागे और गोलियां भी चलाईं. इसमें तीन दंगाई घायल हुए, जिन्हें इलाज के लिए जिला अस्पताल ले जाया गया.

पुलिस प्रशासन ने किया रिहर्सल.
प्रशासन ने जमकर की तैयारियां
  • अयोध्या मसले के आने वाले निर्णय को लेकर प्रशासन सतर्क हो गई हैं.
  • गुरुवार को पुलिस लाइंस के परेड ग्राउंड पर पुलिस के दंगा नियंत्रण दल ने मॉक ड्रिल किया.
  • एसपी पूनम और डीएम शैलेंद्र कुमार सिंह की मौजूदगी में मॉक ड्रिल किया गया.
  • इस दौरान जिले भर के थानाध्यक्ष और सीओ भी मौजूद थे.

इसे भी पढ़ें:- लखीमपुर-खीरी: आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं से पैसे वसूलने का वीडियो वायरल, डीएम बोले होगी जांच

कुछ रिक्रूट आरक्षियों ने आंदोलनकारी शिक्षामित्र बनकर प्रदर्शन शुरू किया और तोड़फोड़ और आगजनी की. दंगाइयों को काबू करने के लिए न सिर्फ लाठियां फटकाई गई, बल्कि आंसू गैस के गोल दागे गए. मॉक ड्रिल के दौरान एसपी से लेकर एएसी, सीओ सिटी, सीओ मितौली और सीओ धौरहरा समेत कई थानेदारों ने आंसू गैस के गोले दागे. वहीं आंसू गैस के हथगोले भी फेंके गए. डीएम और एसपी ने ड्रिल को सफल बताते हुए जवानों की हौसला अफजाई की. वहीं उन्हें किसी भी स्थिति से निपटने के लिए तैयार रहने के निर्देश दिए.

लखीमपुर खीरी: अयोध्या मामले के आने वाले निर्णय को लेकर शांति-व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस लाइंस के परेड ग्राउंड पर जमकर रिहर्सल किया गया. बड़ी संख्या में आंदोलनकारी दंगाइयों की भीड़ वहां जुटी और पुलिस-प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी कर तोड़फोड़ और आगजनी शुरू कर दी. पुलिस टीम ने बल्वाइयों को काबू करने के लिए न सिर्फ लाठियां फटकाई, बल्कि आंसू गैस के गोले दागे और गोलियां भी चलाईं. इसमें तीन दंगाई घायल हुए, जिन्हें इलाज के लिए जिला अस्पताल ले जाया गया.

पुलिस प्रशासन ने किया रिहर्सल.
प्रशासन ने जमकर की तैयारियां
  • अयोध्या मसले के आने वाले निर्णय को लेकर प्रशासन सतर्क हो गई हैं.
  • गुरुवार को पुलिस लाइंस के परेड ग्राउंड पर पुलिस के दंगा नियंत्रण दल ने मॉक ड्रिल किया.
  • एसपी पूनम और डीएम शैलेंद्र कुमार सिंह की मौजूदगी में मॉक ड्रिल किया गया.
  • इस दौरान जिले भर के थानाध्यक्ष और सीओ भी मौजूद थे.

इसे भी पढ़ें:- लखीमपुर-खीरी: आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं से पैसे वसूलने का वीडियो वायरल, डीएम बोले होगी जांच

कुछ रिक्रूट आरक्षियों ने आंदोलनकारी शिक्षामित्र बनकर प्रदर्शन शुरू किया और तोड़फोड़ और आगजनी की. दंगाइयों को काबू करने के लिए न सिर्फ लाठियां फटकाई गई, बल्कि आंसू गैस के गोल दागे गए. मॉक ड्रिल के दौरान एसपी से लेकर एएसी, सीओ सिटी, सीओ मितौली और सीओ धौरहरा समेत कई थानेदारों ने आंसू गैस के गोले दागे. वहीं आंसू गैस के हथगोले भी फेंके गए. डीएम और एसपी ने ड्रिल को सफल बताते हुए जवानों की हौसला अफजाई की. वहीं उन्हें किसी भी स्थिति से निपटने के लिए तैयार रहने के निर्देश दिए.

Intro:लखीमपुर : पुलिस लाइंस के परेड ग्राउंड पर गुरुवार दोपहर उस वक्त माहौल पेचीदा हो गया, जब बड़ी संख्या में आंदोलनकारी दंगाइयों की भीड़ वहां जुटी और पुलिस-प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी कर तोड़फोड़ व आगजनी शुरू कर दी। पुलिस टीम ने बल्वाइयों को काबू करने के लिए न सिर्फ लाठियां फटकाई, बल्कि आंसू गैस के गोले दागे और गोलियां भी चलाईं। इसमें तीन दंगाई घायल हुए, जिन्हें इलाज के लिए जिला अस्पताल ले जाया गया।

ये कोई सनसनी खेज खबर नही न ही कोई दंगा है बल्कि ऐसी स्थितियों से निपटने के लिए पुलिस की कसरत थी।Body:ये चंद लाइनें भले ही पुलिस लाइंस की आज की दोपहर की हकीकत बयान कर रही हैं, पर इसमें सच्चाई इतनी भर है कि ये कोई दंगा नहीं, बल्कि ऐसी स्थितियों से निपटने के लिए पुलिस की ये महज कसरत भर थी। दरअसल अयोध्या मसले के आने वाले निर्णय को लेकर शांति-व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस प्रशासन तैयारी में जुटा है। इसी कड़ी में गुरुवार को पुलिस लाइंस के परेड ग्राउंड पर पुलिस के दंगा नियंत्रण दल ने मॉक ड्रिल किया। एसपी पूनम व डीएम शैलेंद्र कुमार सिंह की मौजूदगी में हुए मॉक ड्रिल के दौरान जिले भर के थानाध्यक्ष व सभी सीओ भी मौजूद रहे। कुछ रिक्रूट आरक्षियों ने आंदोलनकारी शिक्षामित्र बनकर प्रदर्शन शुरू किया और तोड़फोड़ व आगजनी करी। इसमें फायर ब्रिगेड की टीम ने आग बुझाई। इसके बाद दंगाइयों को काबू करने के लिए न सिर्फ लाठियां फटकाई गईं, बल्कि आंसू गैस के गोल दागे गए। अंत में पुलिस ने फायरिग कर दंगाइयों पर काबू पाया। ड्रिल के दौरान एसपी से लेकर एएसी, सीओ सिटी, सीओ मितौली व सीओ धौरहरा समेत कई थानेदारों ने आंसू गैस के गोले दागे। वहीं आंसू गैस के हथगोले भी फेंके। डीएम व एसपी ने ड्रिल को सफल बताते हुए जवानों की हौसला अफजाई की। वहीं उन्हें किसी भी स्थिति से निपटने के लिए तैयार रहने के निर्देश दिए।

बाइट- पूनम एस पी खीरीConclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.