लखीमपुर खीरी: अयोध्या मामले के आने वाले निर्णय को लेकर शांति-व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस लाइंस के परेड ग्राउंड पर जमकर रिहर्सल किया गया. बड़ी संख्या में आंदोलनकारी दंगाइयों की भीड़ वहां जुटी और पुलिस-प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी कर तोड़फोड़ और आगजनी शुरू कर दी. पुलिस टीम ने बल्वाइयों को काबू करने के लिए न सिर्फ लाठियां फटकाई, बल्कि आंसू गैस के गोले दागे और गोलियां भी चलाईं. इसमें तीन दंगाई घायल हुए, जिन्हें इलाज के लिए जिला अस्पताल ले जाया गया.
- अयोध्या मसले के आने वाले निर्णय को लेकर प्रशासन सतर्क हो गई हैं.
- गुरुवार को पुलिस लाइंस के परेड ग्राउंड पर पुलिस के दंगा नियंत्रण दल ने मॉक ड्रिल किया.
- एसपी पूनम और डीएम शैलेंद्र कुमार सिंह की मौजूदगी में मॉक ड्रिल किया गया.
- इस दौरान जिले भर के थानाध्यक्ष और सीओ भी मौजूद थे.
इसे भी पढ़ें:- लखीमपुर-खीरी: आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं से पैसे वसूलने का वीडियो वायरल, डीएम बोले होगी जांच
कुछ रिक्रूट आरक्षियों ने आंदोलनकारी शिक्षामित्र बनकर प्रदर्शन शुरू किया और तोड़फोड़ और आगजनी की. दंगाइयों को काबू करने के लिए न सिर्फ लाठियां फटकाई गई, बल्कि आंसू गैस के गोल दागे गए. मॉक ड्रिल के दौरान एसपी से लेकर एएसी, सीओ सिटी, सीओ मितौली और सीओ धौरहरा समेत कई थानेदारों ने आंसू गैस के गोले दागे. वहीं आंसू गैस के हथगोले भी फेंके गए. डीएम और एसपी ने ड्रिल को सफल बताते हुए जवानों की हौसला अफजाई की. वहीं उन्हें किसी भी स्थिति से निपटने के लिए तैयार रहने के निर्देश दिए.