लखीमपुर खीरी: जिले में पुलिस ने दुधवा टाइगर रिजर्व में दुधवा के वीरप्पन नाम से मशहूर वन माफिया रमेश वर्मा को गिरफ्तार किया है. इस कार्रवाई के दौरान आईजी लक्ष्मी सिंह शनिवार को जिले में मौजूद थी. मोस्ट वांटेड रमेश वर्मा के पर दुधवा टाइगर रिजर्व और आसपास के इलाकों में अवैध कटान व शिकार करने के कई गंभीर मुकदमे दर्ज हैं.
अब पुलिस दुधवा के इस वीरप्पन के अपराधों की कुंडली खंगालने में लग गई है. इसके ठिकानों पर छापेमारी करने की तैयारी है. पुलिस का दावा है कि जंगल के पेड़ों के अवैध कटान की अवैध संपत्ति का भी खुलासा किया जाएगा.
अवैध तमंचा और कारतूस बरामद
खीरी के एसपी पूनम ने बताया कि मोस्ट वांटेड अपराधियों की सूची में रमेश वर्मा का नाम भी शामिल है. तिकोनियां कोतवाली पुलिस ने कुशाही के रहने वाले शातिर वन माफिया रमेश वर्मा पुत्र शेर सिंह को गिरफ्तार किया है. इसके कब्जे से एक अवैध तमंचा 315 बोर और दो जिंदा कारतूस की बरामद की गई है.
वीरप्पन ने करोड़ों की कमाई
एसपी पूनम ने बताया कि गिरफ्तार किया गया रमेश वर्मा दुधवा टाइगर रिजर्व और आसपास के इलाके में दुधवा के वीरप्पन के नाम से मशहूर है. जंगल के पेड़ों को काटकर अवैध तरीके से इसने करोड़ों की संपत्ति बनाई है. इस माफिया पर दर्जन भर से ज्यादा मुकदमे दर्ज हैं. ये अपने साथियों के साथ मिलकर जंगल की लकड़ी काटने का अवैध व्यापार करता है, जिससे दुधवा के इस वीरप्पन ने करोड़ों की कमाई की है. पुलिस अब इस माफिया की संपत्ति का पता लगाने और पूछताछ करने में जुटी है.
पुलिस जब्त करेगी संपत्ति
एसपी ने कहा कि रमेश के गैंग के और लोगों का भी पता लगाया जा रहा है. रमेश ने अवैध रूप से जंगल की लकड़ी काटकर जो काली कमाई की है, उन संपत्तियों का भी ब्यौरा इकट्ठा किया जा रहा है. पुलिस जल्द ही माफिया की काली संपत्ति को जब्त करने की कार्रवाई करेगी.