लखीमपुर खीरी: सोमवार दोपहर भीरा कोतवाल प्रदीप कुमार सिंह और बिजुआ चौकी प्रभारी विपिन कुमार सिंह अपने लाव लश्कर के साथ लॉकडाउन का निरीक्षण करने निकले. उनकी टीम जैसे ही गुलरिया गांव पहुंची, गांव वालों ने सड़क के किनारे खड़े होकर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए पुलिस कोतवाल और साथी पुलिसकर्मियों पर पुष्पवर्षा कर उनका स्वागत किया.
गुलरिया के रहने वाले डॉक्टर नसीम खान कहते हैं कि पुलिस भी इस महामारी के वक्त में डॉक्टरों से कम रोल नहीं अदा कर रही. जान की बाजी लगा शांति व्यवस्था बनाने और लॉकडाउन का पालन कराने में उसकी बड़ी भूमिका है.
![lakhimpur kheri police news](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/up-lak-02-muslim-samaj-ne-police-pe-barsae-phool-7203799_13042020142623_1304f_01331_262.jpg)