लखीमपुर खीरी : दुधवा टाइगर रिजर्व के पर्यटन को जल्दी पंख लगने वाले हैं. अब दुधवा आने वाले सैलानियों को हवाई यात्रा का भी मजा मिल सकेगा. यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के ड्रीम प्रोजेक्ट के रूप में शामिल दुधवा की हवाई सेवा के संचालन की व्यवस्था देखने के लिए मुख्यमंत्री के सचिव और निदेशक नागरिक उड्डयन सुरेंद्र सिंह ने पलिया हवाई पट्टी का दौरा किया. इस दौरान उन्होंने कहा उत्तर प्रदेश में इको टूरिज्म और पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए नागरिक उड्डयन विभाग उत्तर प्रदेश के कोने-कोने को जोड़ने के लिए खाका तैयार कर रहा है. उसमें से दुधवा भी एक प्रमुख स्थल है. उन्होंने उम्मीद जताई कि जल्द दुधवा से हवाई सेवा शुरू होगी.
निदेशक ने किया मुआयना
मुख्यमंत्री के सचिव और निदेशक नागरिक उड्डयन सुरेंद्र सिंह ने एयर स्ट्रिप पलिया का निरीक्षण किया. उन्होंने कहा कि पलिया की हवाई पट्टी को टूरिज्म के फैसिलिटेशन सेंटर के रूप में विकसित करने के लिए निरीक्षण किया जा रहा है. पलिया हवाई पट्टी पर कुछ सुविधाएं बढ़ाकर इस पर कमर्शियल ऑपरेशन किए जाएंगे. निरीक्षण में उन्होंने पाया कि पलिया हवाई पट्टी उपयोग के लिए बिल्कुल तैयार है. दुधवा नेशनल पार्क, दुधवा टाइगर रिजर्व में पर्यटकों को आकर्षित व सुगम सुविधाएं मुहैया कराने के लिए एयर स्ट्रिप के उपयोग करने की कार्य योजना जल्द तैयार की जाएगी. उन्होंने बताया कि एक मार्केट सर्वे कराया जाएगा कि हवाई पट्टी में कितना पोटेंशियल है, उसके बाद यहां पर हवाई सेवा शुरू करने का निर्णय लिया जाएगा.
विभिन्न योजनाओं पर चल रहा काम
निदेशक नागरिक उड्डयन सुरेंद्र सिंह ने कहा कि यूपी में नागरिक उड्डयन के क्षेत्र में चार सालों में बड़े काम हुए हैं. सरकार की मंशा है कि यूपी का कोना-कोना हवाई सेवा से जोड़ा जा सके. सरकार का लक्ष्य है कि हर मण्डल हवाई सेवा से लखनऊ से जोड़ा जाए. इको टूरिज्म की भी बहुत सम्भावनाएं हैं. ऐसे में यूपी में विभिन्न योजनाओं पर काम चल रहा है. दुधवा की हवाई पट्टी भी इसी योजना का हिस्सा है. उन्होंने बताया कि स्वयं मुख्यमंत्री जी भी हवाई सेवाए बढ़ाने की योजनाओं की मॉनिटरिंग करते है और उनकी इच्छा है कि जल्द योजनाओं को अमली जामा पहनाया जा सके, जिससे यूपी का विकास हो सके.