लखीमपुर खीरी: पुलिस ने नकली नोट छापने वाले एक गैंग का खुलासा किया है. इंडो-नेपाल बार्डर के चंदनचौकी कोतवाली क्षेत्र से पुलिस ने एक दुकान मालिक को गिरफ्तार किया है. पुलिस की गिरफ्त में आया यह आरोपी मोबाइल रिपेयरिंग की दुकान पर नकली नोट छापता था. इस मामले में इससे पहले भी एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया था.
दरअसल कुछ दिन पहले डेढ़ लाख की नकली इंडियन करेंसी के साथ बॉर्डर से एक युवक को गिरफ्तार किया गया था. गिरफ्तारी के बाद से गिरोह के अन्य सदस्यों की खोज के लिए पुलिस टीमों को लगाया गया था. पुलिस ने चंदनचौकी कोतवाली इलाके के मंगलपुरवा गांव में जीतेन्द्र नाम के एक दुकान मालिक को गिरफ्तार किया.
ये भी पढ़ें- लखनऊ: विधानसभा सत्र अनिश्चितकाल के लिए स्थगित
जितेन्द्र एक मोबाइल रिपेयरिंग दुकान चलाता था. इसके पास से प्रिंटर, कम्प्यूटर और तमाम सामान बरामद हुआ है. एसपी पूनम ने कहा कि बॉर्डर पर सुनसान इलाके में ये नकली नोट छापने का काम करते थे. अभी फरार हुए आरोपियों की तलाश की जा रही है.