ETV Bharat / state

लखीमपुर खीरी में थारू हस्तशिल्प की मची धूम, ODOP में चयनित है यह कला - वन डिस्ट्रिक्ट वन प्रोडक्ट

उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी में ओडीओपी उद्यम का समागम हुआ है. इस समागम का शुभारंभ बीजेपी सांसद अजय मिश्रा ने किया. सांसद ने सभी स्टॉल का निरीक्षण किया और सभी दुकानदारों से फीडबैक भी लिया.

etv bharat
लखीमपुर खीरी में ओडीओपी का हुआ समागम
author img

By

Published : Jan 19, 2020, 1:58 AM IST

लखीमपुर खीरी: जिले में ओडीओपी उद्यम समागम हुआ. बीजेपी सांसद अजय मिश्रा ने समागम का शुभारंभ फीता काटकर किया. सांसद ने सभी स्टॉल का निरीक्षण किया और दुकानदारों से फीडबैक भी लिया. जीआईसी ग्राउंड पर दो दिवसीय ओडीओपी उद्यम समागम का शनिवार को शुभारम्भ हुआ. खीरी के सांसद अजय मिश्रा ने समागम का औपचारिक उद्घाटन किया.

लखीमपुर खीरी में ओडीओपी का हुआ समागम

वन डिस्ट्रिक्ट वन प्रोडक्ट

लखीमपुर खीरी जिले में थारू जनजाति के हथकरघा और हस्तशिल्प को ओडीओपी के तहत चयनित किया गया है. थारू जनजाति की महिलाएं जूट और जलकुंभी के बैग, कैप और सजावट के सामान और दरियां बनाकर अपनी अर्थव्यवस्था को मजबूत कर रहीं. थारू हस्तशिल्प को देश-विदेश में पहचान मिले, इसलिए यूपी सरकार ने जनजातीय इस शिल्प को बढ़ावा देने को ओडीओपी में इसे चयनित किया है.

डीएम, एसपी ने स्टॉल्स का निरीक्षण किया

उद्यम समागम में बनारस का सिल्क वर्क, खिलौना उद्योग, मिर्जापुर का दरी उद्योग, भदोही का कालीन उद्योग समेत कई स्टॉल्स लगे. दो दिन चलने वाले इस समागम में लोग इन उत्पादों को खरीद भी सकेंगे और देख भी सकेंगे. डीएम शैलेन्द्र कुमार सिंह, एसपी पूनम और सांसद अजय मिश्रा ने स्टॉल्स का निरीक्षण भी किया.

लखीमपुर खीरी: जिले में ओडीओपी उद्यम समागम हुआ. बीजेपी सांसद अजय मिश्रा ने समागम का शुभारंभ फीता काटकर किया. सांसद ने सभी स्टॉल का निरीक्षण किया और दुकानदारों से फीडबैक भी लिया. जीआईसी ग्राउंड पर दो दिवसीय ओडीओपी उद्यम समागम का शनिवार को शुभारम्भ हुआ. खीरी के सांसद अजय मिश्रा ने समागम का औपचारिक उद्घाटन किया.

लखीमपुर खीरी में ओडीओपी का हुआ समागम

वन डिस्ट्रिक्ट वन प्रोडक्ट

लखीमपुर खीरी जिले में थारू जनजाति के हथकरघा और हस्तशिल्प को ओडीओपी के तहत चयनित किया गया है. थारू जनजाति की महिलाएं जूट और जलकुंभी के बैग, कैप और सजावट के सामान और दरियां बनाकर अपनी अर्थव्यवस्था को मजबूत कर रहीं. थारू हस्तशिल्प को देश-विदेश में पहचान मिले, इसलिए यूपी सरकार ने जनजातीय इस शिल्प को बढ़ावा देने को ओडीओपी में इसे चयनित किया है.

डीएम, एसपी ने स्टॉल्स का निरीक्षण किया

उद्यम समागम में बनारस का सिल्क वर्क, खिलौना उद्योग, मिर्जापुर का दरी उद्योग, भदोही का कालीन उद्योग समेत कई स्टॉल्स लगे. दो दिन चलने वाले इस समागम में लोग इन उत्पादों को खरीद भी सकेंगे और देख भी सकेंगे. डीएम शैलेन्द्र कुमार सिंह, एसपी पूनम और सांसद अजय मिश्रा ने स्टॉल्स का निरीक्षण भी किया.

Intro:लखीमपुर-लखीमपुर खीरी जिले में ओडीओपी उद्यम समागम हुआ। साँसद अजय मिश्रा ने समागम का शुभारंभ फीता काटकर किया। साँसद ने सभी स्टॉल्स का निरीक्षण भी किया और दुकानदारों से फीडबैक भी लिया।
जीआईसी ग्राउंड पर दो दिवसीय ओडीओपी उद्यम समागम का शनिवार को शुभारम्भ हुआ। खीरी के साँसद अजय मिश्रा ने समागम का औपचारिक उद्घाटन किया।


Body:लखीमपुर खीरी जिले में थारू जनजाति के हथकरघा और हस्तशिल्प को ओडीओपी के तहत चयनित किया गया है। थारू जनजाति की महिलाएं जूट और जलकुंभी के बैग,कैप,और सजावट के सामान और दरियां बनाकर अपनी अर्थव्यवस्था को मजबूत कर रहीं। थारू हस्तशिल्प को देश विदेश में पहचान मिले इसलिए यूपी सरकार ने जनजातीय इस शिल्प को बढ़ावा देने को ओडीओपी में इसे चयनित किया है।


Conclusion:उद्यम समागम में बनारस का सिल्क वर्क,खिलौना उद्योग,मिर्जापुर की दरी उद्योग,भदोही का कालीन उद्योग समेत कई स्टॉल्स लगे। दो दिन चलने वाले इस समागम में लोग इन उत्पादों को खरीद भी सकेंगे और देख भी सकेंगे। डीएम शैलेन्द्र कुमार सिंह,एसपी पूनम और साँसद अजय मिश्रा ने स्टॉल्स का निरीक्षण भी किया।
-----------------
प्रशान्त पाण्डेय
9984152598
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.