लखीमपुर खीरी : जनपद में स्थित इंडो-नेपाल बॉर्डर के गौरीफंटा कोतवाली क्षेत्र में दुधवा टाइगर रिजर्व के जंगलों में एक युवक का शव पेड़ से लटकता हुआ मिला. यह घटना मंगलवार सुबह की है. मृतक चेहरे से नेपाली लग रहा है. हालांकि अभी तक उसकी शिनाख्त नहीं हो पाई है. घटना के कारणों का भी पता नहीं चल सका है. नेपाली प्रहरी और भारतीय गौरीफंटा की पुलिस ने घटनास्थल की जांच की. मृतक की शिनाख्त करने का प्रयास जारी है.
इसे भी पढ़ें- प्रेमी युगल ने होटल में खाया जहर, प्रेमिका की मौत
दुधवा टाइगर रिजर्व का मामला
इंडो-नेपाल बॉर्डर के गौरीफंटा कोतवाली क्षेत्र से सटे नो मैंस लैंड पर दुधवा टाइगर रिजर्व का जंगल है. मंगलवार को सुबह इस जंगल के एक पेड़ पर आसपास के लोगों को एक युवक का शव लटकता दिखाई दिया. जंगल में युवक के शव को देखकर स्थानीय लोगों में हड़कंप मच गया. मामला नेपाल बॉर्डर का होने के कारण नेपाल पुलिस और गौरीफंटा थाने की पुलिस को सूचना दी गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव की शिनाख्त के काफी प्रयास किए, लेकिन मृतक की पहचान नहीं हो सकी. फिलहाल पुलिस मामले की जांच-पड़ताल कर रही है.