ETV Bharat / state

भारत की सब्जियों पर नेपाल में रोक, तीसरे दिन भी जारी है बैन

भारतीय सब्जियों और फलों पर नेपाल में तीसरे दिन भी आफत की मार जारी है. दरअसल सब्जी और फलों के लैब टेस्ट में निर्धारित मात्रा से ज्यादा कीटनाशक पाए जाने पर नेपाल सरकार ने रोक लगा दी है. वहीं इसके बाद से ही व्यापारियों में हड़कंप मचा हुआ है.

भारतीय सब्जियों और फलों पर नेपाल में रोक
author img

By

Published : Jun 27, 2019, 9:20 AM IST

लखीमपुर खीरीः लखीमपुर खीरी जिले के गौरीफंटा बॉर्डर पर भारतीय ट्रक सब्जियों से भरे तीन दिनों से खड़े है. दरअसल नेपाल सरकार ने भारतीय सब्जी और फलों में लैब टेस्ट के दौरान निर्धारित मात्रा से ज्यादा कीटनाशक पाए जाने पर रोक लगा दी है. जिसके बाद से सब्जी व्यापारियों में हड़कंप मचा हुआ है.

भारतीय सब्जियों और फलों पर नेपाल ने लगाई रोक.

क्या है पूरा मामलाः

  • नेपाल सरकार ने भारतीय ट्रकों को तीसरे दिन भी नेपाल में प्रवेश नहीं करने दिया .
  • नेपाल सरकार ने दलील दी है कि सब्जी फल में निर्धारित मात्रा से ज्यादा कीटनाशक पाया जा रहा है.
  • जो कि नेपाली नागरिकों के स्वास्थ्य के लिए खतरनाक और हानिकारक है.
  • इधर तीन दिनों से भारतीय सब्जी फल कारोबारी को लाखों का घाटा हो चुका है, जिससे कारोबारियों के फल और सब्जियां सड़ने लगी है.
  • नेपाल में बुधवार को नेपाली अफसरों की इस मसले को लेकर अहम बैठक है.
  • हालांकि डीएम का कहना है कि अनार के ट्रक को नेपाल जाने दिया गया है.
  • वहीं नेपाल में भी सब्जी और फलों की भारी कमी होने से दाम दोगुने हो गए हैं.

कुछ फलों के ट्रक को आज नेपाल जाने दिया गया है. वहीं नेपाली अफसरों की इस मसले पर अहम बैठक भी होनी है.
-शैलेन्द्र कुमार सिंह, डीएम, लखीमपुर खीरी

लखीमपुर खीरीः लखीमपुर खीरी जिले के गौरीफंटा बॉर्डर पर भारतीय ट्रक सब्जियों से भरे तीन दिनों से खड़े है. दरअसल नेपाल सरकार ने भारतीय सब्जी और फलों में लैब टेस्ट के दौरान निर्धारित मात्रा से ज्यादा कीटनाशक पाए जाने पर रोक लगा दी है. जिसके बाद से सब्जी व्यापारियों में हड़कंप मचा हुआ है.

भारतीय सब्जियों और फलों पर नेपाल ने लगाई रोक.

क्या है पूरा मामलाः

  • नेपाल सरकार ने भारतीय ट्रकों को तीसरे दिन भी नेपाल में प्रवेश नहीं करने दिया .
  • नेपाल सरकार ने दलील दी है कि सब्जी फल में निर्धारित मात्रा से ज्यादा कीटनाशक पाया जा रहा है.
  • जो कि नेपाली नागरिकों के स्वास्थ्य के लिए खतरनाक और हानिकारक है.
  • इधर तीन दिनों से भारतीय सब्जी फल कारोबारी को लाखों का घाटा हो चुका है, जिससे कारोबारियों के फल और सब्जियां सड़ने लगी है.
  • नेपाल में बुधवार को नेपाली अफसरों की इस मसले को लेकर अहम बैठक है.
  • हालांकि डीएम का कहना है कि अनार के ट्रक को नेपाल जाने दिया गया है.
  • वहीं नेपाल में भी सब्जी और फलों की भारी कमी होने से दाम दोगुने हो गए हैं.

कुछ फलों के ट्रक को आज नेपाल जाने दिया गया है. वहीं नेपाली अफसरों की इस मसले पर अहम बैठक भी होनी है.
-शैलेन्द्र कुमार सिंह, डीएम, लखीमपुर खीरी

Intro:add वीडियो wrap से भेजे हैं कम्पाइल कर लें।
लखीमपुर-भारतीय सब्जियों और फलों पर नेपाल में तीसरे दिन भी आफत की मार रही। नेपाल ने भारतीय ट्रकों को तीसरे दिन भी नेपाल में इंटर नहीं करने दिया। इधर भारतीय सब्जी फल कारोबारी लाखों का घाटा खा चुके। अब उनकी फल सब्जी सड़ने लगी है। नेपाल में आज नेपाली अफसरों की इस इंटरनेशनल मसले पर अहम बैठक है।
वीओ-भारत के लखीमपुर खीरी जिले के गौरीफंटा बॉर्डर पर भारतीय ट्रक सब्जियों से भरे तीन दिनों से खड़े है। नेपाल सरकार ने भारतीय सब्जियों और फलों में लैब टेस्ट में निर्धारित मात्रा से ज्यादा कीटनाशक पाए जाने पर रोक लगा दी है। कारोबारी परेशान हैं। ट्रक ड्राइवर भी।


Body:वीओ-2-
22-23 जून को नेपाल ने भारतीय सीमा से नेपाल में आने वाली सब्जियों फलों के ट्रकों को नेपाल आने से रोक दिया। दलील दी कि सब्जी फल में निर्धारित मात्रा से ज्यादा कीटनाशक पाया जा रहा है। जो नेपाली नागरिकों के स्वास्थ्य के लिए खतरनाक है। इसलिए नेपाल सरकार ने सब्जी फल आयात अचानक रोक दिया। रोक से भारतीय कारोबारियों में हड़कंप मच गया। पर चौथे दिन भी सब्जी फलों को नेपाल नहीं घुसने दिया गया। हालांकि खीरी के डीएम कहते है एक अनार के ट्रक को नेपाल जाने दिया गया है।
बाइट-शैलेन्द्र कुमार सिंह



Conclusion:वीओ3-नेपाल से भारत का 15 अरब से ज्यादा का सालाना फल सब्जी का निर्यात है। निर्यात रुकने से जहां भारतीय व्यापारी परेशान है वहीं नेपाल में भी सब्जियों फलों की भारी कमी होने से दाम दोगुने हो गए है। आलू 50 रुपए किलो,टमाटर डेढ़ सौ रुपए किलो तक पहुंच गया। डीएम कह रहे प्राइमा फेसिया तो कीटनाशकों की मात्रा ज्यादा की बात ही कह कर नेपाल ने बैन लगाया है।
बाइट शैलेन्द्र कुमार सिंहः (डीएम खीरी )
पीटीसी-प्रशान्त पाण्डेय

----------------
9984152698
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.