लखीमपुर खीरी: जिले के पसगवां थाना क्षेत्र में तीन दिन से गायब एक युवती का शव रविवार की शाम गन्ने के खेत से बरामद हुआ है. उसकी गर्दन पर चोट के निशान पाए गए हैं. आशंका जताई जा रही है कि युवती की गला दबाकर हत्या की गई है. परिजनों ने अभी तक किसी पर कोई आरोप नहीं लगाया है. पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है.
क्या है पूरा मामला
पसगवां थाना क्षेत्र में रहने वाली एक 19 वर्षीय युवती शुक्रवार की शाम रहस्यमय तरीके से गायब हो गई थी. देर शाम तक जब वह घर नहीं लौटी तो परिजनों ने उसकी तलाश शुरू की और पुलिस को भी सूचना दी. पुलिस ने गुमशुदगी दर्ज करके युवती की तलाश शुरू कर दी, लेकिन तीन दिनों तक युवती का कोई सुराग नहीं लगा. पुलिस और परिजन गांव के आसपास खेतों में युवती की तलाश कर रहे थे. तलाश के दौरान रविवार की शाम युवती का शव एक गन्ने के खेत से बरामद हुआ. शव के पास ही उसका दुपट्टा और चप्पल पड़े हुए थे. गर्दन पर चोट और रगड़ के निशान भी पाए गए हैं.
खुलासे के लिए टीमों का गठन
परिजनों ने अभी तक किसी पर कोई आरोप नहीं लगाया है. घटना का मुकदमा पहले ही गुमशुदगी में लिखा जा चुका है. अब पुलिस मुकदमे में हत्या की धाराएं बढ़ाएगी. घटनास्थल का फॉरेंसिक टीम ने भी मौका मुआयना किया है. उधर एसपी विजय ढुल ने घटनास्थल पर पहुंचकर खुलासा करने के लिए टीमों का गठन किया है. पसगवां थाने की पुलिस के अलावा क्राइम ब्रांच व सर्विलांस को भी लगाया गया है. सभी टीमों को जल्द से जल्द खुलासा करने का आदेश दिया गया है. देर शाम तक पुलिस की सभी टीमें मौका ए वारदात पर पहुंचकर अपनी जांच शुरू कर दी है.
एसपी खीरी विजय ढुल ने बताया जिस दिन युवती गायब हुई थी, उसी दिन मुकदमा दर्ज किया गया था. पुलिस लगातार उसकी तलाश कर रही थी. रविवार को पुलिस ने ही युवती का शव बरामद किया है. शव का पोस्टमॉर्टम कराया गया है. पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने पर उचित कार्रवाई होगी.