लखीमपुर खीरी: गोला कोतवाली क्षेत्र में देर रात बाइक से घर वापस जा रहे व्यापारी को बदमाशों ने लूट के इरादे से गोली मार दी. गोली व्यापारी के हाथ में जा लगी, जिससे वह जख्मी हो गया. व्यापारी का जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है.
गोला कस्बे के व्यापारी अरविंद शुक्ला गुरुवार को अपने गांव मोहम्मदाबाद गए थे. वहां से रात को बाइक से गोला वापस आ रहे थे. गोला बाईपास रोड पर पहले से घात लगाए बैठे बदमाशों ने हाथ देकर बाइक रुकवाने की कोशिश की. अरविंद माजरा भांप गए और उन्होंने बाइक की स्पीड बढ़ा दी.
अरविंद को भागते देख बदमाशों ने पीछे से गोली चला दी. गोली अरविंद के हाथ को चीरते हुए निकल गई, जिससे वे जख्मी हो गए. घटना की सूचना पाकर आसपास के लोग मौके पर आ गए. उन्होंने घायल व्यापारी को गोला सीएचसी ले गए, जहां से उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया. पीड़ित ने पुलिस को तहरीर दी है, जिसके बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.
ये भी पढ़ें: लखीमपुर खीरी: सेक्स रैकेट में पकड़े गए युवती-युवक निकले कोरोना पॉजिटिव
व्यापार मंडल ने इस घटना पर अपना विरोध दर्ज कराया है. व्यापार मंडल ने चेतावनी देते हुए कहा है कि अगर जल्द ही इस घटना का खुलासा नहीं हुआ तो व्यापारी आंदोलन करेंगे.