लखीमपुर खीरी: फूलबेहड़ थाना क्षेत्र में तीन बहनों के साथ हुए गैंगरेप के मामले में, जिला महिला अस्पताल का अमानवीय चेहरा सामने आया है. जिला अस्पताल में तीनों पीड़ित बहनों को मेडिकल के लिए लाया गया था, जहां उनके साथ आरोपियों जैसा सलूक किया गया. दरअसल, उनको घण्टों जमीन पर बैठकर मेडिकल परीक्षण कराने के लिए इंतजार करना पड़ा.
ये है पूरा मामला-
दरअसल, फूलबेहड़ थाना क्षेत्र में रहने वाली दो सगी बहनें और कोतवाली सदर क्षेत्र निवासी अपनी मौसेरी बहन के साथ, शुक्रवार को फूलबेहड़ इलाके में गंज निवासी एक व्यक्ति के साथ मजदूरी करने गईं थीं. पीड़ित बहनों का आरोप है कि शाम को उनकी छुट्टी हुई तो वो सभी घर लौट रहीं थी. इस दौरान रास्ते में खेत के पास उन्हें 5 लोगों ने दबोच लिया और खेत में ले जाकर दुष्कर्म किया. पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर सभी आरोपियों को हिरासत में ले लिया है.
इसे भी पढ़ें-3 दलित बहनों के साथ गैंगरेप, मुकदमा दर्ज
डीएम ने कहा-
डीएम अरविंद चौरसिया ने बताया कि पुलिस से इस सम्बंध में बात की गई है. अगर, अस्पताल में कोई अव्यवस्था है तो उसे दूर किया जाएगा. डीएम ने बताया एसडीएम सदर को जांच के लिए बोला गया है. अगर जांच में कोई भी दोषी पाया गया तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.