ETV Bharat / state

बढ़ते अपराधों से थर्राया लखीमपुर खीरी, मासूम बच्ची की निर्मम हत्या - lakhimpur khiri crime news

उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी जिले में अपराध थमने का नाम नहीं ले रहा है. फूल बेहड़ कोतवाली क्षेत्र में सात वर्षीय बच्ची की हत्या का मामला सामने आया है. वहीं बीते पांच दिनो में ऐसी कई वारदात हुई हैं.

मासूम की निर्मम हत्या.
author img

By

Published : Aug 21, 2019, 8:00 PM IST

लखीमपुर: जिले में बुधवार को छह साल की बच्ची से दुष्कर्म के बाद हत्या का मामला सामने आया है. बीते पांच दिनों में हर दिन हत्या के मामले सामने आते रहे हैं. कहीं रिश्तों का कत्ल हुआ है तो कहीं रंजिश में हत्या. इन घटनाओं के बाद जिले की कानून व्यवस्था पर सवालिया निशान उठना शुरू हो गया है.

मासूम की निर्मम हत्या.

सात साल की मासूम की हत्या

  • जिले के फूल बेहड़ कोतवाली क्षेत्र में एक बच्ची का शव पुलिया के नीचे से मिला.
  • परिजनों के मुताबिक बच्ची मंगलवार को गांव में खेलने गई थी.
  • बच्ची शाम तक घर नहीं पहुंची तो घर वालों ने तलाश शुरू कर दी.
  • खोजबीन के बाद बुधवार सुबह बच्ची का शव पुलिया के नीचे मिला.
  • घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

पिछले पांच दिनों में हुई बड़ी वारदातें

  • 21 अगस्त फूलबेहड़ इलाके में सात साल की बच्ची से दुष्कर्म के बाद हत्या.
  • 20 अगस्त धौरहरा के सिसैया में किसान आशिक अली की रंजिशन गोली मारकर हत्या.
  • 19 अगस्त भीरा कोतवाली के बिजुआ में भाई ने गाय भगाने के मामूली विवाद में भाई की गोली मारकर की हत्या.
  • 17 अगस्त पसगवां के गोविन्दापुर में मोहित नाम के किशोर की गला दबाकर हत्या.
  • 16 अगस्त पलिया कोतवाली के नौगवां में गुलशन बानो नाम की महिला की हत्या.

लखीमपुर: जिले में बुधवार को छह साल की बच्ची से दुष्कर्म के बाद हत्या का मामला सामने आया है. बीते पांच दिनों में हर दिन हत्या के मामले सामने आते रहे हैं. कहीं रिश्तों का कत्ल हुआ है तो कहीं रंजिश में हत्या. इन घटनाओं के बाद जिले की कानून व्यवस्था पर सवालिया निशान उठना शुरू हो गया है.

मासूम की निर्मम हत्या.

सात साल की मासूम की हत्या

  • जिले के फूल बेहड़ कोतवाली क्षेत्र में एक बच्ची का शव पुलिया के नीचे से मिला.
  • परिजनों के मुताबिक बच्ची मंगलवार को गांव में खेलने गई थी.
  • बच्ची शाम तक घर नहीं पहुंची तो घर वालों ने तलाश शुरू कर दी.
  • खोजबीन के बाद बुधवार सुबह बच्ची का शव पुलिया के नीचे मिला.
  • घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

पिछले पांच दिनों में हुई बड़ी वारदातें

  • 21 अगस्त फूलबेहड़ इलाके में सात साल की बच्ची से दुष्कर्म के बाद हत्या.
  • 20 अगस्त धौरहरा के सिसैया में किसान आशिक अली की रंजिशन गोली मारकर हत्या.
  • 19 अगस्त भीरा कोतवाली के बिजुआ में भाई ने गाय भगाने के मामूली विवाद में भाई की गोली मारकर की हत्या.
  • 17 अगस्त पसगवां के गोविन्दापुर में मोहित नाम के किशोर की गला दबाकर हत्या.
  • 16 अगस्त पलिया कोतवाली के नौगवां में गुलशन बानो नाम की महिला की हत्या.
Intro:लखीमपुर- यूपी के लखीमपुर खीरी जिले में पाँच दिनों में पाँच मर्डर हो गया। बुधवार को छह साल की बच्ची से रेप के बाद मर्डर ने पूरे को थर्रा दिया। पिछले 5 दिनों में कोई भी दिन ऐसा नहीं गया है जिसमें एक ना एक मर्डर ना हुआ हो। कहीं रिश्तो का कत्ल हुआ है तो कहीं रंजिश में मर्डर पर आज बच्ची से रेप के बाद हत्या ने पूरे जिले की कानून व्यवस्था पर भी सवालिया निशान उठा दिए हैं।
बुधवार को फूल बेहड़ कोतवाली इलाके के लखहा गाँव में एक बच्ची का शव पुलिया के नीचे से मिला। सात साल की बच्ची के गुप्तांगों से खून बह रहा था। गले में बरगद की बेल से लपेटकर किसी ने गला दबाया था। मौकाए वारदात को देख पुलिस को किसी अनहोनी की आशंका तुरत हो गई। परिजनों के मुताबिक बच्ची मंगलवार को गांव में खेलने गई थी। और शाम तक घर नहीं पहुंची तो घर वालों ने इसकी तलाश शुरू की। बच्ची देर रात तक नहीं मिली तो परिजनों ने फूलबेहड़ कोतवाली पुलिस को भी इत्तला दी। पुलिस भी गाँव वालों के साथ बच्ची को आसपास तलाशती रही। अलसुबह गाँव किनारे पुलिया के नीचे बच्ची का शव मिला। तुरत ही एसपी पूनम,एएसपी शैलेन्द्र लाल ने मौकाए वारदात का निरीक्षण किया।


Body:गाँव में पता किया तो पड़ोसी दो सगे भाइयों पर शक गया। पूंछतांछ में दोनों सगे भाइयों ने बच्ची से रेप और हत्या की बात कबूल ली। बताया कि 12 साल का छोटा भाई पुलिया के नीचे बच्ची से छेड़छाड़ कर रहा था तभी बड़ा 15 साल का भाई आ गया। बच्ची को अकेला पा इन दोनों ने बच्ची से रेप किया। ब्लीडिंग देख घबराकर बरगद की बेल से गला दबाकर बच्ची की हत्या कर डाली। पुलिस ने दोनों आरोपी सगे भाइयों और जुर्म छिपाने में सहयोग करने पर उनकी माँ को भी गिरफ्तार के लिया है। एसपी पूनम के ने बताया कि बच्ची शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।


Conclusion:ये हुई पिछले पाँच दिनों में बड़ी वारदातें
21 अगस्त फूलबेहड़ इलाके के लखहा गाँव में सात साल की बच्ची से रेप के बाद मर्डर
20 अगस्त धौरहरा के सिसैया में किसान आशिक अली की रंजिशन गोली मार हत्या
19 अगस्त भीरा कोतवाली के बिजुआ में भाई ने गाय भगाने के मामूली विवाद में भाई की गोली मार की हत्या
18 अगस्त को फरधान में भाई ने भाई को मारी गोली घायल
17 अगस्त पसगवां के गोविन्दापुर में मोहित नाम के किशोर की गला दबा हत्या
16 अगस्त पलिया कोतवाली के नौगवां में गुलशन बानो नाम की महिला की हत्या
बाइट-पूनम एसपी खीरी
पीटीसी-
-----------------
प्रशान्त पाण्डेय
9984152598
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.