ETV Bharat / state

दलित बच्ची की हत्याः पुलिस ने हत्या की लिखी तहरीर, परिजनों को पता भी नहीं - नाबालिग के साथ रेप

लखीमपुर खीरी में रविवार रात एक एक सात वर्षीय दलित बच्ची शव गन्ने के खेत में बरामद हुआ था. इस मामले में पुलिस ने मृतक बच्ची के बाबा की तरफ से दी जाने वाली तहरीर खुद ही बोलकर ग्राम प्रधान से लिखवा ली. बाद में उस पर पीड़ित से अंगूठा लगवा लिया. पीड़ित परिजनों का कहना है कि उनकों पता ही नहीं की उनकी तहरीर में क्या लिखा है.

dead body found in lakhimpur kheri
रेप
author img

By

Published : Jun 21, 2021, 2:15 AM IST

Updated : Jun 21, 2021, 3:37 PM IST

लखीमपुर खीरी: महिला अपराध को लेकर यूपी पुलिस कितना सजग है, इसकी बानगी लखीमपुर खीरी जिले में देखने को मिली है. रविवार रात पसगवां थाना क्षेत्र के एक गांव से लापता हुई बच्ची का शव गन्ने के खेत से बरामद हुआ था. इसके बाद पुलिस ने मृतक बच्ची के बाबा की तरफ से दी जाने वाली खुद ही इमला बोलकर ग्राम प्रधान से लिखवा ली और उस पर अंगूठा लगवा लिया. पीड़ित परिजनों का कहना है कि उनकी तहरीर में क्या लिखा है. जबकि परिवार रेप के बाद हत्या की आशंका रहा रहा है.

ये था मामला

पसगवां थाना क्षेत्र में रहने वाली सात वर्षीय दलित बच्ची रविवार की दोपहर अपनी दादी के साथ खेतों में बकरियां चराने गई थी. बताया जा रहा है कि शाम को करीब चार बजे के आस-पास बच्ची की दादी ने उसको घर भेज दिया और खुद खेत में बकरियां चलाने लगी. देर शाम तक जब वह घर नहीं पहुंची तो परिजनों ने उसकी तलाश शुरू की. देर शाम उसका शव गन्ने के खेत से बरामद हुआ. शव अर्धनग्न अवस्था में पाया गया था. बच्ची के गले में उसका कपड़ा लिपटा हुआ था. परिजनों की आशंका है कि दुष्कर्म के बाद बच्ची की गला दबाकर हत्या की गई है.

इसे भी पढ़ें- नाबालिग को बेटी बनाकर कारोबारी ने किया दुष्कर्म

एसपी विजय ढुल ने बताया कि बच्ची की मौत प्रथम दृष्टया गला घोटने के कारण दम घुटने से होना प्रतीत हो रही है. पोस्टमार्टम के बाद ही स्थिति साफ होगी. सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजिकृत कर लिया गया है. क्षेत्राधिकारी के नेतृत्व में गिरफ्तारी हेतु पांच टीमें गठित की गई हैं.

लखीमपुर खीरी: महिला अपराध को लेकर यूपी पुलिस कितना सजग है, इसकी बानगी लखीमपुर खीरी जिले में देखने को मिली है. रविवार रात पसगवां थाना क्षेत्र के एक गांव से लापता हुई बच्ची का शव गन्ने के खेत से बरामद हुआ था. इसके बाद पुलिस ने मृतक बच्ची के बाबा की तरफ से दी जाने वाली खुद ही इमला बोलकर ग्राम प्रधान से लिखवा ली और उस पर अंगूठा लगवा लिया. पीड़ित परिजनों का कहना है कि उनकी तहरीर में क्या लिखा है. जबकि परिवार रेप के बाद हत्या की आशंका रहा रहा है.

ये था मामला

पसगवां थाना क्षेत्र में रहने वाली सात वर्षीय दलित बच्ची रविवार की दोपहर अपनी दादी के साथ खेतों में बकरियां चराने गई थी. बताया जा रहा है कि शाम को करीब चार बजे के आस-पास बच्ची की दादी ने उसको घर भेज दिया और खुद खेत में बकरियां चलाने लगी. देर शाम तक जब वह घर नहीं पहुंची तो परिजनों ने उसकी तलाश शुरू की. देर शाम उसका शव गन्ने के खेत से बरामद हुआ. शव अर्धनग्न अवस्था में पाया गया था. बच्ची के गले में उसका कपड़ा लिपटा हुआ था. परिजनों की आशंका है कि दुष्कर्म के बाद बच्ची की गला दबाकर हत्या की गई है.

इसे भी पढ़ें- नाबालिग को बेटी बनाकर कारोबारी ने किया दुष्कर्म

एसपी विजय ढुल ने बताया कि बच्ची की मौत प्रथम दृष्टया गला घोटने के कारण दम घुटने से होना प्रतीत हो रही है. पोस्टमार्टम के बाद ही स्थिति साफ होगी. सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजिकृत कर लिया गया है. क्षेत्राधिकारी के नेतृत्व में गिरफ्तारी हेतु पांच टीमें गठित की गई हैं.

Last Updated : Jun 21, 2021, 3:37 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.