लखीमपुर खीरी: गोला कस्बे में अतिक्रमण हटाओ अभियान प्रशासन ने शुरू किया तो विरोध में व्यापारी सड़क पर आ गए. प्रशासन ने सड़क किनारे बनी दुकानों (खोखा) को हटाने की कार्रवाई जैसे शुरू की एक व्यापारी ने हाथ में चाकू लेकर हाई वोल्टेज ड्रामा शुरू कर दिया. व्यापारी बार-बार खुद मारने की धमकी देने लगा. व्यापारी का गुस्सा देख अफसर बैकफुट पर आ गए और अतिक्रमण अभियान को फिलहाल रोक दिया गया है. एसडीएम अनुराग सिंह ने किसी तरह खोखे पर चढ़े व्यापारी को मना कर नीचे उतरवाया.
एसडीएम गोला अनुराग सिंह और पुलिस प्रशासन के नेतृत्व में सड़कों के चौड़ीकरण करने के लिए सड़कों के किनारे बने खोखे और दुकानों को हटाने का काम शुरू किया गया है. गोला कस्बे में मंगलवार को जैसे ही मिल रोड पर बने अतिक्रमण को हटाने के लिए एसडीएम अनुराग सिंह और उनकी टीम पहुंची तो एक व्यापारी खोखे पर चढ़ गया.
व्यापारी ने जेब से चाकू निकाला और आत्महत्या की धमकी देने लगा. व्यापारी ने खोखा पीट पीटकर कहा कि वह अपनी गर्दन काट लेगा. व्यापारी चिल्लाते हुए कहने लगा कि धंधा पानी वैसे भी नहीं चल रहा है. परिवार चलाना मुश्किल हो गया है. महंगाई से कमर टूटी जा रही है. बच्चों की फीस नहीं भरी जा रही है.ऐसे में उसकी रोजी-रोटी उजाड़ी जा रही है. अतिक्रमण के नाम पर प्रशासन खोखे वाले और छोटे व्यापारियों पर जबरन दुकानें और खोखे हटाने की धौंस जमा रहा है.
चाकू से गर्दन काटने की धमकी देते हुए व्यापारी ने बार-बार अफसरों को अतिक्रमण अभियान में पक्षपात न करने को कहा. व्यापारी ने कहा कि अगर अतिक्रमन हटे तो सबका हटे. बड़े लोगों का पहले हटाया जाए. आखिर प्रशासन बड़े लोगों पर कार्रवाई क्यों नहीं करता है. जिनका पक्का निर्माण अतिक्रमण की श्रेणी में आता है. हमेशा गरीबों पर ही क्यों बुलडोजर चलाया जाता है. व्यापारी का ये गुस्सा देख अफसर बैकफुट पर आ गए और अतिक्रमण अभियान को फिलहाल रोक दिया.
खोखा व्यापारी के विरोध करने पर अन्य व्यापारी भी इकट्ठे हो गए. सभी व्यापारियों ने एक स्वर में बिना पक्षपात के अतिक्रमण अभियान चलाने की प्रशासन से मांग की.एसडीएम अनुराग सिंह ने किसी तरह खोखे पर चढ़े व्यापारी को मना कर नीचे उतरवाया और अतिक्रमण अभियान को फिलहाल रोक दिया. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा. हालांकि, ईटीवी भारत वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है.
यह भी पढ़ें:अतिक्रमण हटाओ अभियान के डर से दुकानदार खुद तोड़ रहे अवैध निर्माण, देखें वीडियो