लखीमपुर खीरी: जिले के कोतवाली गोला गोकर्णनाथ के सदर कोतवाली क्षेत्र के गांव भानपुर गोतारा से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है. जहां जमीन का बंटवारा न करने से नाराज बड़े बेटे ने अपने पुत्रों के साथ मिलकर शहर के मोहल्ला गांधीनगर में छोटे भाई के साथ रह रहे बुजुर्ग पिता की बांके से प्रहार कर हत्या कर दी. दिनदहाड़े हुई वारदात से शहर में सनसनी फैल गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा दिया है.
कोतवाली गोला गोकर्णनाथ के गांव भानपुर गोतारा निवासी महादेव (80 साल) कई सालों से शहर में मकान बनाकर अपने छोटे बेटे के साथ रहते थे, जबकि उनका बड़ा बेटा गांव में ही परिवार के साथ रहता है. महादेव के नाम 60 बीघा जमीन है. महादेव का बड़ा बेटा शिवबालक जमीन का बंटवारा करने का दबाव पिता पर आए दिन बना रहा था, लेकिन वह बंटवारा करने को राजी नहीं थे. इसी को लेकर दोनों में विवाद चल रहा था.
मंगलवार की सुबह 7 बजे शिवबालक अपने पुत्रों के साथ बाइक से गांधीनगर पहुंचा और पिता महादेव पर बांके से कई ताबड़तोड़ प्रहार कर दिए, जिससे महादेव की मौके पर ही मौत हो गई. सूचना पर एसपी, एडिशनल एसपी, सीओ सिटी समेत भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे. पुलिस ने छोटे बेटे और परिवार के लोगों से पूरे घटनाक्रम की जानकारी ली.
जमीन बंटवारे को लेकर पिता-पुत्र में रंजिश चल रही थी. इसी को लेकर हत्या की गई है. पुलिस हत्यारोपी की तलाश कर रही है. कोतवाली पुलिस क्राइम ब्रांच समेत टीमों का गठन कर जल्द ही सभी हत्यारोपियों की गिरफ्तारी कर ली जाएगी.
विजय ढुल, एसपी, लखीमपुर खिरी