लखीमपुर खीरी: जनपद के निजामपुर रामदास गांव से एक प्रेमी युगल के आत्महत्या का मामला सामने आया है. बताया जा रहा है कि दोनों के परिजनों ने शादी कराने से इंकार किया तो उन्होंने फांसी के फंदे से लटक कर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली. पुलिस ने दोनों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच में जुट गई है.
जानकारी के मुताबिक खीरी थाना क्षेत्र के गांव निजामपुर रामदास में रहने वाले प्रीतम उर्फ जग्गा का गांव की ही युवती चांदनी से लगभग चार साल से प्रेम प्रसंग चल रहा था. इसकी जानकारी गांव वालों के साथ-साथ परिजनों को भी थी. प्रेमी युगल एक ही जाति के थे. लेकिन फिर भी लड़की के घरवालों को ये रिश्ता मंजूर नहीं था और वह लड़की के लिए कहीं और रिश्ता भी देखने लगे थे. इसी के चलते गुरुवार को दोनों अपने घर से गायब हो गए और खेत में जाकर नीम के पेड़ से एक ही रस्सी से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली.
यह भी पढ़ें- लखीमपुर खीरी हिंसाः अंकित दास की जमानत याचिका पर सुनवाई आज
उधर, सुबह जब ग्रामीण खेत में काम करने पहुंचे तो दोनों का शव लटकता देख इलाके में हड़कंप मच गया. इसके बाद मामले की जानकारी पुलिस को दी गई. सूचना पर इंस्पेक्टर खीरी पीके मिश्रा फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों की मदद से शवों को नीचे उतरा और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप