लखीमपुर खीरी: लाकडाउन के दौरान अन्य राज्यों से प्रवासी मजदूरों के आने सिलसिला जारी है. प्रवासी मजदूर पैदल और साइकिल से यात्रा कर पहुंच रहे हैं. जिले के सिंगाही कस्बे में गुजरात के सूरत से 1400 किलोमीटर की यात्रा कर करीब 12 मजदूर पहुंचे हैं. मजदूरों ने कहा कि कभी भी ऐसी परेशानी नहीं हुई, जितना लाॅकडाउन के 46 दिनों में हो रही है.
मजदूरों ने बताया कि कभी ट्रकों में बैठकर, तो कभी पैदल चलकर पूरी यात्रा की. रास्ते में कहीं पर पुलिस कर्मियों ने खाना खिलाया, तो कहीं पर पुलिस से मार भी खानी पड़ी. मजदूर रफीक ने बताया कि लाॅकडाउन के दौरान वहां पर बहुत परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था. इस कारण वहां से आने का फैसला कियाा. रात में सिंगाही पैदल जा रहे सलीम ने बताया कि गांव मे खेती मजदूरी कर गुजारा कर लेंगे, लेकिन बाहर कमाई के लिए नहीं जाएंगे. सभी मजदूर सूरत में एक गत्ता बनाने वाली कंपनी में काम करते थे.