ETV Bharat / state

लखीमपुर खीरी: एंटी करप्शन टीम ने लेखपाल को घूस लेते दबोचा

यूपी के लखीमपुर खीरी में  एंटी करप्शन टीम ने एक लेखपाल को 10 हजार की घूस लेते गिरफ्तार किया है. आरोपी लेखपाल को एंटी करप्शन टीम कार्रवाई कर लखनऊ लेकर चली गई है.

author img

By

Published : Aug 21, 2019, 8:17 AM IST

पुलिस की गिरफ्त में आरोपी

लखीमपुर खीरी: जिले में तालाब का पट्टा बनवाने की संस्तुति करने के नाम पर 10 हजार रुपये की रिश्वत ले रहे एक लेखपाल को एंटी करप्शन टीम ने गिरफ्तार किया है. टीम थाने में मुकदमा दर्ज कराकर आरोपी लेखपास को अपने साथ ले गई है.

एंटी करप्शन टीम ने लेखपाल को घूस लेते दबोचा.

क्या है पूरा मामला

  • मामला भीरा थाने के गड़रियनपुरवा गांव का है.
  • जयकुमार पत्नि के नाम से गांव स्थित तालाब का पट्टा लेना चाह रहा था.
  • उसने इस संबंध में प्रार्थनापत्र दिया था, जिस पर लेखपाल की रिपोर्ट लगनी थी.
  • आरोप है कि लेखपाल जीवनलाल 10 हजार रुपये घूस की मांग कर रहा था.
  • जय कुमार ने घूस मांगने की शिकायत एंटी करप्शन ब्यूरो से की.
  • जय कुमार को लेखपाल जीवनलाल के पास रंगे हुए नोटों के साथ भेजा गया.
  • लेखपाल ने जैसे ही नोटों को हाथ लगाया, एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम ने रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया.

ग्राम समिति से तालाब पट्टा होने के बावजूद लेखपाल जीवनलाल घूस के चक्कर में पत्रावली को महीनों से लटकाए था. इसकी शिकायत की गई थी.
-जय कुमार, शिकायकर्ता

टीम ने पहले से ही केमिकल युक्त नोट तैयार कर शिकायतकर्ता के हाथ लेखपाल के पास भेजे. जैसे ही लेखपाल ने हाथ में नोट लिए, रेड हैंडेड पकड़ लिया गया. आरोपी लेखपाल को एंटी करप्शन टीम पलिया कोतवाली में कार्रवाई कर लखनऊ साथ लेकर चली गई.
-ओंकार सिंह, इंस्पेक्टर एंटी करप्शन

लखीमपुर खीरी: जिले में तालाब का पट्टा बनवाने की संस्तुति करने के नाम पर 10 हजार रुपये की रिश्वत ले रहे एक लेखपाल को एंटी करप्शन टीम ने गिरफ्तार किया है. टीम थाने में मुकदमा दर्ज कराकर आरोपी लेखपास को अपने साथ ले गई है.

एंटी करप्शन टीम ने लेखपाल को घूस लेते दबोचा.

क्या है पूरा मामला

  • मामला भीरा थाने के गड़रियनपुरवा गांव का है.
  • जयकुमार पत्नि के नाम से गांव स्थित तालाब का पट्टा लेना चाह रहा था.
  • उसने इस संबंध में प्रार्थनापत्र दिया था, जिस पर लेखपाल की रिपोर्ट लगनी थी.
  • आरोप है कि लेखपाल जीवनलाल 10 हजार रुपये घूस की मांग कर रहा था.
  • जय कुमार ने घूस मांगने की शिकायत एंटी करप्शन ब्यूरो से की.
  • जय कुमार को लेखपाल जीवनलाल के पास रंगे हुए नोटों के साथ भेजा गया.
  • लेखपाल ने जैसे ही नोटों को हाथ लगाया, एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम ने रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया.

ग्राम समिति से तालाब पट्टा होने के बावजूद लेखपाल जीवनलाल घूस के चक्कर में पत्रावली को महीनों से लटकाए था. इसकी शिकायत की गई थी.
-जय कुमार, शिकायकर्ता

टीम ने पहले से ही केमिकल युक्त नोट तैयार कर शिकायतकर्ता के हाथ लेखपाल के पास भेजे. जैसे ही लेखपाल ने हाथ में नोट लिए, रेड हैंडेड पकड़ लिया गया. आरोपी लेखपाल को एंटी करप्शन टीम पलिया कोतवाली में कार्रवाई कर लखनऊ साथ लेकर चली गई.
-ओंकार सिंह, इंस्पेक्टर एंटी करप्शन

Intro:लखीमपुर-यूपी में योगी सरकार के भ्र्ष्टाचार मुक्त शासन के दावों की उस वक्त पोल खुल गई जब लखीमपुर तहसील पलिया में तैनात लेखपाल जीवन लाल को एंटी करप्शन टीम ने रंगे हाथ 10 हजार की घूस लेते गिरफ्तार कर लिया। लेखपाल को टीम अपने साथ लखनऊ ले गई।
पलिया तहसील के गडरियन पुरवा निवासी जयकुमार की पत्नी के नाम ग्राम भूमि आबंटन समिति ने मछली पालन का एक पट्टा किया था। पर आरोप है कि लेखपाल जीवनलाल इसमें 10 हजार रुपए घूस की माँग कर रहा था। एक जय कुमार ने इस घूस मांगने की शिकायत एंटी करप्शन ब्यूरो लखनऊ के एसपी राजीव मल्होत्रा से की। एसपी श्री मल्होत्रा ने इंस्पेक्टर ओंकार सिंह की टीम बनाकर जाल बिछाया। जय कुमार को लेखपाल जीवनलाल के पास रंगे हुए नोटों के साथ भेजा गया। लेखपाल ने तहसील पलिया परिसर में जैसे ही नोटों को हाथ मे लिया। घात लगाए टीम ने रंगे हाथों जीवनलाल को गिरफ्तार कर लिया। Body:शिकायतकर्ता जय कुमार ने बताया कि ग्राम समिति से तालाब पट्टा होने के बावजूद लेखपाल जीवनलाल घूस के चक्कर मे पत्रावली को महीनों से अटकाए था। इसकी शिकायत की गई थी।
इधर इंस्पेक्टर ओंकार सिंह ने बताया कि टीम ने पहले से ही केमिकल युक्त नोट तैयार कर शिकायत कर्ता के हाथ लेखपाल के पास भेजे। जैसे ही लेखपाल ने हाथ मे नॉट लिए। रेड हैंडेड पकड़ा गया। Conclusion:आरोपी लेखपाल को एंटी करप्शन टीम पलिया कोतवाली में कागजी कार्यवाई कर लखनऊ साथ लेकर चली गई।
बाइट ओंकार सिंह इंस्पेक्टर एंटी करप्शन
----------------
प्रशान्त पाण्डेय
9984152598
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.