ETV Bharat / state

चुनाव परिणाम के लिए करना होगा ज्यादा इंतजार, ये नियम बना वजह - लोकसभा चुनाव 2019

हर बार लोकसभा चुनावों के परिणाम मतगणना शुरू होते ही कम वक्त में पता चल जाते थे. इस बार परिणाम पता चलने में देरी का अनुमान है. लखीमपुर खीरी के डीएम ने ईटीवी भारत से खास बातचीत में इसकी वजहों के बारे में बताया.

कई जगहों की बैरीकेडिंग और रूट डायवर्जन भी किया जाएगा.
author img

By

Published : May 23, 2019, 12:06 AM IST

लखीमपुर खीरी: इस बार लोकसभा चुनाव परिणाम जानने के लिए आपको थोड़ा इंतजार करना होगा. इलेक्शन कमीशन की व्यवस्था के चलते रिजल्ट थोड़ा देर से ही डिक्लेयर होंगे. ईटीवी भारत से खास बातचीत करते हुए खीरी के कलेक्टर ने रिजल्ट के डिक्लेयर होने में देरी की वजहों के बारे में बात की. दरसल वीवीपैट पर्ची मिलान के चलते रिजल्ट देर से डिक्लेयर होने की उम्मीद है.

etv bharat
मतगणना की जानकारी देते जिलाधिकारी.

मतगणना की तैयारियां और सुरक्षा व्यवस्था

  • काउंटिंग टेबल नम्बर वन इस बार खास होगी.
  • इस बार मतगणना में वीवीपैट पर्ची के लिए खास इंतजाम किए गए हैं.
  • मच्छर वाली जाली से पूरी तरह से ढककर इस टेबल को बनाया गया है.
  • टेबल नम्बर वन को बिल्कुल बैंक कैशियर के केबिन सरीखा पुख्ता सुरक्षित बनाया गया है.
  • इसमें वीवीपैट पर्चियों के मिलान की जरूरत हुई तो की जाएगी.

मतगणना की तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. अलग-अलग विधानसभाओं की अलग-अलग व्यवस्था की गई है. मतगणना करने वाले कर्मचारियों की ट्रेनिंग पहले ही करा ली गई है. हर टेबल पर एक पार्टी का एजेंट रह सकेगा. किसी को भी मोबाइल मतगणना परिसर के अन्दर लाने की अनुमति नहीं होगी.

- शैलेंद्र कुमार सिंह, डीएम लखीमपुर खीरी


पैरामिलेट्री फोर्स के साथ ही जिलेभर की पुलिस चुस्त रहेगी. कई जगह बैरीकेडिंग की जाएगी. रूट भी डायवर्ट किया जाएगा. मंडी की तरफ का यातायात नहर पटरी से डायवर्ट रहेगा.

- पूनम, एसपी लखीमपुर खीरी

लखीमपुर खीरी: इस बार लोकसभा चुनाव परिणाम जानने के लिए आपको थोड़ा इंतजार करना होगा. इलेक्शन कमीशन की व्यवस्था के चलते रिजल्ट थोड़ा देर से ही डिक्लेयर होंगे. ईटीवी भारत से खास बातचीत करते हुए खीरी के कलेक्टर ने रिजल्ट के डिक्लेयर होने में देरी की वजहों के बारे में बात की. दरसल वीवीपैट पर्ची मिलान के चलते रिजल्ट देर से डिक्लेयर होने की उम्मीद है.

etv bharat
मतगणना की जानकारी देते जिलाधिकारी.

मतगणना की तैयारियां और सुरक्षा व्यवस्था

  • काउंटिंग टेबल नम्बर वन इस बार खास होगी.
  • इस बार मतगणना में वीवीपैट पर्ची के लिए खास इंतजाम किए गए हैं.
  • मच्छर वाली जाली से पूरी तरह से ढककर इस टेबल को बनाया गया है.
  • टेबल नम्बर वन को बिल्कुल बैंक कैशियर के केबिन सरीखा पुख्ता सुरक्षित बनाया गया है.
  • इसमें वीवीपैट पर्चियों के मिलान की जरूरत हुई तो की जाएगी.

मतगणना की तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. अलग-अलग विधानसभाओं की अलग-अलग व्यवस्था की गई है. मतगणना करने वाले कर्मचारियों की ट्रेनिंग पहले ही करा ली गई है. हर टेबल पर एक पार्टी का एजेंट रह सकेगा. किसी को भी मोबाइल मतगणना परिसर के अन्दर लाने की अनुमति नहीं होगी.

- शैलेंद्र कुमार सिंह, डीएम लखीमपुर खीरी


पैरामिलेट्री फोर्स के साथ ही जिलेभर की पुलिस चुस्त रहेगी. कई जगह बैरीकेडिंग की जाएगी. रूट भी डायवर्ट किया जाएगा. मंडी की तरफ का यातायात नहर पटरी से डायवर्ट रहेगा.

- पूनम, एसपी लखीमपुर खीरी

Intro:लखीमपुर-इस बार लोकसभा के चुनाव परिणाम जानने में आपको थोड़ा इंतजार करना होगा। इलेक्शन कमीशन की व्यवस्था के चलते रिजल्ट थोड़ा देर से ही डिक्लेयर होंगे। ईटीवी भारत से खास बातचीत करते हुए खीरी के कलेक्टर ने ये बात कही है। दरसल वीवीपैट पर्ची मिलान के चलते रिजल्ट देर से डिक्लेयर होने की उम्मीद है।
खीरी के डीएम शैलेंद्र कुमार सिंह ने ईटीवी से खास बातचीत करते हुए कहा कि मतदान की पूरी तैयारी मतगणना की पूरी तैयारी कर ली गई है। मंडी समिति में मतगणना होनी है। अलग अलग विधानसभाओं की अलग-अलग व्यवस्था की गई है। मतगणना करने वाले कर्मचारियों की ट्रेनिंग पहले ही करा ली गई है। हर टेबल पर एक पार्टी का एजेंट रह सकेगा। किसी को भी मोबाइल मतगणना परिसर के अन्दर लाने की अनुमति नहीं होगी।




Body:-सेवन लेयर सुरक्षा रहेगी मतगणना स्थल की
मतगणना वाले दिन सुरक्षा व्यवस्था का भी खास इंतजाम रहेगा। खीरी और धौरहरा लोकसभा की आठों विधानसभाओं की काउंटिंग खास सुरक्षा व्यवस्था में होगी। इसके लिए शहर के बाहरी इलाके से लेकर सात सुरक्षा परतें बनाई गई हैं। खीरी की एसपी पूनम कहती हैं। पैरा मिलेट्री फोर्स के साथ ही जिले भर की पुलिस चुस्त रहेगी। कई जगह बैरिकेटिंग की जाएगी। रूट भी डायवर्ट किया जाएगा। मंडी की तरफ का यातायात नहर पटरी से डायवर्ट रहेगा।
-टेबल नम्बर वन होगी इस बार खास
इस बार मतगणना में वीवीपैट पर्ची के लिए खास इंतजाम किए गए हैं।। मच्छर वाली जाली से पूरी तरह से ढककर इस टेबल को बनाया गया है। इस टेबल नम्बर वन को बिल्कुल बैंक कैशियर के केबिन सरीखा पुख्ता सुरक्षित बनाया गया है। इसमें वीवीपैट पर्चियों के मिलान की जरूरत हुई तो की जाएगी।



Conclusion:-सुरक्षा पाए नेता जी नहीं बन सकेंगे एजेंट
अगर कोई सियासी दल का एजेंट कोई सुरक्षा प्राप्त व्यक्ति बनना चाहता है तो इस बार उसके लिए मुश्किलें हैं। चुनाव आयोग ने किसी सुरक्षा प्राप्त व्यक्ति को मतगणना एजेंट बनाने से मना किया है। क्योंकि वो सुरक्षा गार्ड ले मतगणना स्थल पर नहीं जा पाएगा।
डीएम शैलेंद्र कुमार सिंह ने बताया के प्रत्याशी एक एजेंट और एक अतिरिक्त एजेंट आरो टेबल पर बैठ सकता है। मतगणना को लेकर हर मंडी के साइड में 14 टेबिल लगाई गई हैं ऑटो विधानसभाओं की मतगणना पुख्ता सुरक्षा व्यवस्था के बीच कराई जाएगी।
इस बीच स्ट्रांग रूम ईवीएम की सुरक्षा को और बढ़ा दिया गया है। मतगणना 23 मई को सुबह शुरू हो जाएगी।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.