लखीमपुर खीरीः जिले के तिकुनिया में हुए हिंसा के मुख्य आरोपी केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा के बेटे आशीष मिश्रा के साथी अंकित दास समेत 5 आरोपियों ने जिला जज की अदालत में जमानत के लिए अर्जी दाखिल की है. जिला शासकीय अधिवक्ता अरविंद त्रिपाठी ने बताया कि जिला जज ने जमानत याचिका पर सुनवाई के लिए 20 दिसम्बर की तिथि निश्चित की है.
जिले के तिकुनिया में 2 अक्टूबर को उपमुख्यमंत्री के विरोध प्रदर्शन को जमा हुए किसानों के ऊपर केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्र टेनी के बेटे आशीष मिश्र और उनके साथियों पर थार जीप चढ़ाकर चार किसानों और एक पत्रकार की हत्या का आरोप है. इस मामले में मुख्य आरोपी आशीष मिश्र के साथी व्यापारी और ठेकेदार अंकित दास, सत्यम त्रिपाठी उर्फ सत्यप्रकाश, शेखर भारती, नन्दन सिंह विष्ट और अंकित दास के गनर लतीफ उर्फ काले भी आरोपी हैं और इस समय जेल में बंद हैं.
इसे भी पढ़ें-लखीमपुर हिंसा मामला: खीरी पहुंची नई जांच टीम, घटनास्थल का करेगी मुआयना
अंकित दास समेत 5 आरोपियों की जमानत याचिका बृहस्पतिवार को जिला जज की अदालत में अधिवक्ता के माध्यम से दायर की गई. जिला शासकीय अधिवक्ता अरविंद त्रिपाठी का कहना है कि 5 आरोपियों की जमानत याचिका जिला जज की अदालत ने स्वीकार कर ली है. अब इस पर सुनवाई की तारीख 20 दिसंबर को होगी.
वहीं, बृहस्पतिवार को तिकुनिया कांड में मृतक किसान दलजीत सिंह के भाई जगजीत सिंह ने एसआईटी के डीआईजी से मिलकर केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्र टेनी का नाम एफआईआर में बढ़ाने के लिए गुहार लगाई है. वादी जगजीत सिंह ने एसआईटी के डीआईजी एक प्रार्थना के साथ तहरीर की कॉपी भी सौंपी है.