लखीमपुर: जिले में दो सगी दलित बहनों से दुष्कर्म के बाद हत्या मामले में पीड़ित परिजनों से कांग्रेस डेलिगेशन मुलाकात करेगा. इसमें आराधना मिश्रा मोना, जफर अली नकवी, सतीश अजमानी, मामता चौधरी समेत 14 लोग शामिल हैं.
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गुरुवार को लखीमपुर में हुई आपराधिक घटना में पीड़ित के परिजनों को 25 लाख रुपए की आर्थिक सहायता देने के निर्देश दिये. इसके साथ ही एक पक्का आवास एवं कृषि भूमि का पट्टा दिए जाने के निर्देश दिए हैं. उत्तर प्रदेश सरकार ने हत्या के मामले को फ़ास्ट ट्रैक कोर्ट में देकर प्रभावी पैरवी करके एक माह के भीतर अभियुक्तों को सजा दिलाने का भरोसा भी पीड़ित परिवार को दिया है.
पढ़ें- लखीमपुर में दरिंदगी की शिकार दोनों बेटियों के शवों का अंतिम संस्कार
लखीमपुर खीरी में नाबालिग लड़कियों के साथ बलात्कार और हत्या के मामले में सभी 6 आरोपियों को गुरुवार को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया. उन्हें लखीमपुर खीरी ज़िला जेल लाया गया है. लखीमपुर खीरी में 6 युवकों ने दो सगी बहनों की हत्या की थी. परिजनों की मौजूदगी में गुरुवार की दोपहर हुए पोस्टमॉर्टम में दोनों बहनों के साथ दुष्कर्म के बाद उनकी गला दबाकर हत्या की पुष्टि हुई थी.
पढ़ें- चश्मदीद ने बयां की लखनऊ हादसे की आपबीती, बोले-इतना भयानक था मंजर की नहीं मिला चीखने तक का मौका