लखीमपुर खीरी: दिल्ली चुनाव के बाद रेलवे लखीमपुर से गोला गोकर्णनाथ और मैलानी तक चलने वाली ट्रेन को कभी भी हरी झंडी दिखाया जा सकता है. पूर्वोत्तर रेल लाइनों का निरीक्षण करने निकली डीआरएम डॉ. मोनिका अग्निहोत्री ने कहा कि फरवरी में किसी भी दिन लखीमपुर और मैलानी के बीच ब्रॉडगेज पर रेल दौड़ना शुरू हो जाएगी.
पूर्वोत्तर रेलवे के निरीक्षण पर निकली डीआरएम
पूर्वोत्तर रेलवे के सीतापुर, लखीमपुर, गोला, मैलानी और बहराइच तक रेल लाइनों का निरीक्षण करने डीआरएम डॉ. मोनिका अग्निहोत्री निकली हैं. शिवपुर रेलवे स्टेशन का निरीक्षण करते हुए डॉ. मोनिका अग्निहोत्री ने यात्रियों के लिए सुविधाओं और पानी जैसी समस्या को दूर करने की बात अफसरों से कहा.
कमियों को दूर करने के अफसरों को दिए निर्देश
लखीमपुर स्टेशन का निरीक्षण करते हुए डीआरएम ने पार्किंग की व्यवस्था देखी और कमियों को दुरुस्त करने के अधिकारियों को निर्देश दिए. जीआरपी थाने के पीछे पड़ी गंदगी को देखकर डीआरएम ने अफसरों से इतनी गंदगी को लेकर सवाल किया. अफसरों ने डीआरएम को बताया कि निर्माण एजेंसी ने यह कबाड़ यहां डाल रखा है. इस पर डीआरएम ने रेलवे के अफसरों को निर्देशित किया कि यहां से कबाड़ की सफाई करायी जाए.
अफसरों को दिए सफाई के आदेश
अफसरों को यह भी निर्देश दिया गया कि कबाड़ की सफाई कराने के बाद संबंधित कंपनी को बिल और वाउचर भेजकर उनसे पैसे की वसूली की जाए. जीआरपी के पीछे के बैरिकेडिंग खुली होने को देखकर भी डीआरएम ने नाराजगी जताते हुए कहा कि इसे 10 दिनों के अंदर बंद कर उन्हें सूचित किया जाए.
दुधवा में हेरिटेज ट्रेन का अभी नहीं है कोई प्लान
डीआरएम डॉ. मोनिका अग्निहोत्री ने बताया कि मैलानी से बहराइच जाने वाली छोटी लाइन ट्रेन को बड़ी लाइन शुरू हो जाने के बाद बंद कर दिया जाएगा. हाईकोर्ट के निर्देश पर रेलवे को यह ट्रैक बंद करना पड़ रहा है. दुधवा टाइगर रिजर्व में हेरिटेज या ट्वाय ट्रेन चलाने का अभी कोई प्लान नहीं है.
इसे भी पढ़ें:- लखीमपुर खीरी: दुधवा टाइगर रिजर्व में वाइल्ड सफारी करेंगी राज्यपाल आनंदीबेन पटेल