ETV Bharat / state

लखीमपुर खीरी हिंसा: आरोपी आशीष मिश्रा को शिफ्ट किया गया जिला अस्पताल - Lakhimpur Kheri violence

यूपी के लखीमपुर खीरी में हुई हिंसा के मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा की डेंगू की जांच पॉजिटिव आने के बाद अब उन्हें जिला अस्पताल शिफ्ट कर दिया गया है. यहां आरोपी आशीष मिश्रा की अन्य जांचें भी की जााएंगी.

लखीमपुर खीरी हिंसा
लखीमपुर खीरी हिंसा
author img

By

Published : Oct 24, 2021, 2:15 PM IST

लखीमपुर खीरी: तिकुनिया कांड में मुख्य आरोपी केंद्रीय गृह राज्यमंत्री के बेटे आशीष मिश्रा को डेंगू होने के बाद जिला जेल से जिला अस्पताल शिफ्ट कर दिया गया है. जिला अस्पताल में शिफ्ट होने के पहले आशीष का मेडिकल बोर्ड ने सीएमओ के नेतृत्व में मेडिकल चेकअप किया. आशीष की डेंगू, ब्लड, शुगर और बीपी समेत तमाम मेडिकल जांच की गई, जिसके बाद उन्हें जिला अस्पताल शिफ्ट किया गया है.

आरोपी आशीष मिश्रा जिला अस्पताल शिफ्ट.

सीएमओ डॉक्टर शैलेंद्र कुमार भटनागर ने बताया कि आशीष का शुगर लेवल बढ़ा हुआ है. डेंगू के साथ ब्लड-शुगर लेवल बढ़ना ठीक नहीं होता, इसलिए हम आशीष को जिला जेल से जिला अस्पताल शिफ्ट कर रहे हैं. इसके पहले डीएम डॉ. अरविंद कुमार चौरसिया ने भी कहा कि आशीष की मेडिकल जांच की गई हैं. सीएमओ जांच रिपोर्ट देंगे, इसके बाद आगे के लिए निर्णय लिया जाएगा.

आशीष को एंबुलेंस से जिला अस्पताल ले जाया गया है. आशीष खुद चलकर आए और एंबुलेंस में बैठे और जिला अस्पताल में भी खुद ही उतरकर वह सीढ़ियां चढ़कर सेफ रूम में पहुंचे. इस दौरान पुलिस सुरक्षा के बीच आशीष को जिला अस्पताल में इलाज के लिए शिफ्ट कराया गया है, जहां उनका इलाज शुरू हो गया है. अभी मेडिकल रिपोर्ट आनी बाकी है. इसके बाद निर्णय लिया जाएगा कि आशीष को जिला अस्पताल में रखना है या लखनऊ रेफर करना है.


गौरतलब है कि तिकोनियां में किसानों पर थार गाड़ी चढ़ाने के मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा उर्फ मोनू को एसआईटी ने 48 घण्टों की रिमांड पर ले रखा था, लेकिन पूछताछ के दौरान आशीष का स्वास्थ्य कुछ अच्छा नहीं था. आशीष की जेल में पहले ही डेंगू की जांच हुई थी. जांच टीम को जेल प्रशासन ने अवगत कराया, तो फिर से जांच हुई. इसमें आशीष को डेंगू की पुष्टि हुई. आशीष तेज बुखार में तप रहा था. कुछ असहज भी था. इसलिए विशेष जांच समिति ने आशीष को शनिवार देर रात जेल अस्पताल में शिफ्ट करवा दिया, जहां आशीष का इलाज चल रहा है. जांच समिति डीआईजी उपेंद्र अग्रवाल ने इसकी पुष्टि की थी.


रविवार सुबह जिला जेल में आशीष के साथ स्वास्थ्य परीक्षण के लिए मेडिकल बोर्ड के साथ सीएमओ शैलेंद्र भटनागर नेतृत्व में पहुंचा. आशीष के स्वास्थ्य की तमाम जांचें हुई हैं. ब्लड प्रेशर से लेकर ब्लड शुगर और डेंगू की जांच की गई. प्लेटलेट्स तो नहीं कम हुए, इसको लेकर भी जिला अस्पताल का टेक्निकल स्टाफ ने आशीष की जांच की.

इसे भी पढ़ें- लखीमपुर हिंसा: मुख्य आरोपी आशीष को हुआ डेंगू, SIT ने नहीं की पूछताछ

लखीमपुर खीरी: तिकुनिया कांड में मुख्य आरोपी केंद्रीय गृह राज्यमंत्री के बेटे आशीष मिश्रा को डेंगू होने के बाद जिला जेल से जिला अस्पताल शिफ्ट कर दिया गया है. जिला अस्पताल में शिफ्ट होने के पहले आशीष का मेडिकल बोर्ड ने सीएमओ के नेतृत्व में मेडिकल चेकअप किया. आशीष की डेंगू, ब्लड, शुगर और बीपी समेत तमाम मेडिकल जांच की गई, जिसके बाद उन्हें जिला अस्पताल शिफ्ट किया गया है.

आरोपी आशीष मिश्रा जिला अस्पताल शिफ्ट.

सीएमओ डॉक्टर शैलेंद्र कुमार भटनागर ने बताया कि आशीष का शुगर लेवल बढ़ा हुआ है. डेंगू के साथ ब्लड-शुगर लेवल बढ़ना ठीक नहीं होता, इसलिए हम आशीष को जिला जेल से जिला अस्पताल शिफ्ट कर रहे हैं. इसके पहले डीएम डॉ. अरविंद कुमार चौरसिया ने भी कहा कि आशीष की मेडिकल जांच की गई हैं. सीएमओ जांच रिपोर्ट देंगे, इसके बाद आगे के लिए निर्णय लिया जाएगा.

आशीष को एंबुलेंस से जिला अस्पताल ले जाया गया है. आशीष खुद चलकर आए और एंबुलेंस में बैठे और जिला अस्पताल में भी खुद ही उतरकर वह सीढ़ियां चढ़कर सेफ रूम में पहुंचे. इस दौरान पुलिस सुरक्षा के बीच आशीष को जिला अस्पताल में इलाज के लिए शिफ्ट कराया गया है, जहां उनका इलाज शुरू हो गया है. अभी मेडिकल रिपोर्ट आनी बाकी है. इसके बाद निर्णय लिया जाएगा कि आशीष को जिला अस्पताल में रखना है या लखनऊ रेफर करना है.


गौरतलब है कि तिकोनियां में किसानों पर थार गाड़ी चढ़ाने के मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा उर्फ मोनू को एसआईटी ने 48 घण्टों की रिमांड पर ले रखा था, लेकिन पूछताछ के दौरान आशीष का स्वास्थ्य कुछ अच्छा नहीं था. आशीष की जेल में पहले ही डेंगू की जांच हुई थी. जांच टीम को जेल प्रशासन ने अवगत कराया, तो फिर से जांच हुई. इसमें आशीष को डेंगू की पुष्टि हुई. आशीष तेज बुखार में तप रहा था. कुछ असहज भी था. इसलिए विशेष जांच समिति ने आशीष को शनिवार देर रात जेल अस्पताल में शिफ्ट करवा दिया, जहां आशीष का इलाज चल रहा है. जांच समिति डीआईजी उपेंद्र अग्रवाल ने इसकी पुष्टि की थी.


रविवार सुबह जिला जेल में आशीष के साथ स्वास्थ्य परीक्षण के लिए मेडिकल बोर्ड के साथ सीएमओ शैलेंद्र भटनागर नेतृत्व में पहुंचा. आशीष के स्वास्थ्य की तमाम जांचें हुई हैं. ब्लड प्रेशर से लेकर ब्लड शुगर और डेंगू की जांच की गई. प्लेटलेट्स तो नहीं कम हुए, इसको लेकर भी जिला अस्पताल का टेक्निकल स्टाफ ने आशीष की जांच की.

इसे भी पढ़ें- लखीमपुर हिंसा: मुख्य आरोपी आशीष को हुआ डेंगू, SIT ने नहीं की पूछताछ

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.