ETV Bharat / state

पुलिस से बचने के लिए कब्र में छुप जाता था एक पैर का यह शातिर चोर - सदर कोतवाली

यूपी के लखीमपुर खीरी जिले में पुलिस ने एक ऐसे शातिर चोर को गिरफ्तार किया है, जो एक पैर से बड़ी-बड़ी चोरियों को अंजाम देता था. इतना ही नहीं, यह शातिर चोर पुलिस से बचने के लिए कब्रिस्तान तक में छिप जाता था.

लखीमपुर खीरी में एक पैर का शातिर चोर गिरफ्तार
लखीमपुर खीरी में एक पैर का शातिर चोर गिरफ्तार.
author img

By

Published : Jan 4, 2020, 5:59 AM IST

लखीमपुर खीरी: जिले में पुलिस ने एक ऐसे शातिर चोर को गिरफ्तार किया है, जो एक पैर से बड़ी-बड़ी चोरियों को अंजाम देता था. पुलिस से खुद को बचाने के लिए इस शातिर चोर ने कब्रिस्तान में कब्र में अपने लिए छुपने का ठिकाना तक बना रखा है. चोर और उसके साथी के पास से लाखों रुपये का चोरी का सामान बरामद हुआ है. मामला सदर कोतवाली इलाके का है.

पिछले दिनों सदर कोतवाली इलाके के लोहिया भवन के पास स्थित वन स्टॉप सेंटर पर शातिर चोरों ने तमाम सामान उड़ा दिया. पुलिस अभी इस चोरी के खुलासे में लगी हुई थी, तभी उसके हाथ एक सुराग लगा, जिसमें पता लगा कि एक पैर का चोर इन चोरियों को अंजाम दे रहा है.

एएसप ने दी जानकारी.

पुलिस ने मुखबिरों का जाल बिछाया और नौरंगाबाद चौराहे से गोटाईबाग के रहने वाले ललित कुमार कश्यप नाम के इस एक पैर के शातिर चोर को गिरफ्तार कर लिया. पूछताछ में इसने अपने एक साथी गौरव मिश्रा का नाम लिया. इन दोनों को ही पुलिस ने वन स्टॉप सेंटर में हुई चोरी में मुलजिम बनाया है. पुलिस पूछताछ में पता चला कि यह शातिर चोर दिन में ढेलिया लेकर कबाड़ का काम करता है और रात में बंद पड़े घरों को रात में निशाना बनाता है.

एएसपी शैलेंद्र लाल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए बताया कि यह चोर इतना शातिर है कि पुलिस से छुपने के लिए यह कब्रिस्तान में एक कब्र में छुप जाया करता था, जिससे पुलिस कभी शक ही नहीं करती थी और यह पुलिस से दूर ही रहता था. यही नहीं दिव्यांग दिखने वाले इस चोर पर किसी का शक भी नहीं जाता था कि यह चोरी करता होगा और इसी का फायदा यह शातिर चोर उठाता रहा.

यह भी पढ़ें: लखीमपुर खीरी: जब गन्ने के खेत में बाघ से भिड़ गया किसान...

एएसपी का कहना है कि अभी कुलदीप जायसवाल नाम के कबाड़ की दुकान चलाने वाले इसके एक साथी की गिरफ्तारी बाकी है, जो फरार चल रहा है. पुलिस टीमें लगाई गई हैं. कुलदीप जायसवाल इस एक पैर के चोर के रैकेट में शामिल है और चोरी के सामान को खरीदता है. पुलिस ने ललित कुमार और गौरव मिश्रा के पास से दो बैटरी, कंप्यूटर मॉनिटर, एलईडी टीवी, रूम हीटर समेत तमाम सामान बरामद किया है.

लखीमपुर खीरी: जिले में पुलिस ने एक ऐसे शातिर चोर को गिरफ्तार किया है, जो एक पैर से बड़ी-बड़ी चोरियों को अंजाम देता था. पुलिस से खुद को बचाने के लिए इस शातिर चोर ने कब्रिस्तान में कब्र में अपने लिए छुपने का ठिकाना तक बना रखा है. चोर और उसके साथी के पास से लाखों रुपये का चोरी का सामान बरामद हुआ है. मामला सदर कोतवाली इलाके का है.

पिछले दिनों सदर कोतवाली इलाके के लोहिया भवन के पास स्थित वन स्टॉप सेंटर पर शातिर चोरों ने तमाम सामान उड़ा दिया. पुलिस अभी इस चोरी के खुलासे में लगी हुई थी, तभी उसके हाथ एक सुराग लगा, जिसमें पता लगा कि एक पैर का चोर इन चोरियों को अंजाम दे रहा है.

एएसप ने दी जानकारी.

पुलिस ने मुखबिरों का जाल बिछाया और नौरंगाबाद चौराहे से गोटाईबाग के रहने वाले ललित कुमार कश्यप नाम के इस एक पैर के शातिर चोर को गिरफ्तार कर लिया. पूछताछ में इसने अपने एक साथी गौरव मिश्रा का नाम लिया. इन दोनों को ही पुलिस ने वन स्टॉप सेंटर में हुई चोरी में मुलजिम बनाया है. पुलिस पूछताछ में पता चला कि यह शातिर चोर दिन में ढेलिया लेकर कबाड़ का काम करता है और रात में बंद पड़े घरों को रात में निशाना बनाता है.

एएसपी शैलेंद्र लाल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए बताया कि यह चोर इतना शातिर है कि पुलिस से छुपने के लिए यह कब्रिस्तान में एक कब्र में छुप जाया करता था, जिससे पुलिस कभी शक ही नहीं करती थी और यह पुलिस से दूर ही रहता था. यही नहीं दिव्यांग दिखने वाले इस चोर पर किसी का शक भी नहीं जाता था कि यह चोरी करता होगा और इसी का फायदा यह शातिर चोर उठाता रहा.

यह भी पढ़ें: लखीमपुर खीरी: जब गन्ने के खेत में बाघ से भिड़ गया किसान...

एएसपी का कहना है कि अभी कुलदीप जायसवाल नाम के कबाड़ की दुकान चलाने वाले इसके एक साथी की गिरफ्तारी बाकी है, जो फरार चल रहा है. पुलिस टीमें लगाई गई हैं. कुलदीप जायसवाल इस एक पैर के चोर के रैकेट में शामिल है और चोरी के सामान को खरीदता है. पुलिस ने ललित कुमार और गौरव मिश्रा के पास से दो बैटरी, कंप्यूटर मॉनिटर, एलईडी टीवी, रूम हीटर समेत तमाम सामान बरामद किया है.

Intro:लखीमपुर- यूपी के लखीमपुर खीरी जिले में पुलिस ने एक ऐसे शातिर चोर को गिरफ्तार किया है जो एक पैर से बड़ी बड़ी चोरियों को अंजाम देता है। साधारण तौर पर इस चोर को देख आम लोग इस पर दया करेंगे पर यह रेकी करके बड़ी बड़ी चोरियों को अंजाम देता है। पुलिस से अपने को बचाने के लिए इस शातिर चोर ने कब्रिस्तान में कब्र में अपने लिए छुपने का ठिकाना तक बना रखा था। पर पुलिस ने इस बार इस शातिर चोर को गिरफ्तार कर लिया। चोर और उसके साथी के पास से लाखों रुपए का चोरी का सामान बरामद हुआ है। मामला सदर कोतवाली इलाके का है।


Body:पिछले दिनों सदर कोतवाली इलाके के लोहिया भवन के पास स्थित वन स्टॉप सेंटर पर शातिर चोरों ने तमाम सामान उड़ा दिया। पुलिस अभी इस चोरी के खुलासे में लगी हुई थी तभी उसके साथ एक सुराग लगा जिसमें पता लगा कि एक एक पैर का चोर इन चोरियों को अंजाम दे रहा है। पुलिस ने मुखबिर ओ का जाल बिछाया और ललित कुमार कश्यप निवासी गोटाईयाबाग को गिरफ्तार किया। पुलिस को पता लगा कि यह दिन में ललित दिन में ढेलिया लेकर कबाड़ का काम करता है। और बंद पड़े घरों को रेकी कर,रात में अपना निशाना बनाता है। पुलिस ने नौरंगाबाद चौराहे से ललित कुमार कश्यप नाम के इस एक पैर के चोर को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में इसने अपने एक साथी का नाम लिया जो गौरव मिश्रा के रूप में था। इन दोनों को ही पुलिस ने वन स्टॉप सेंटर में हुई चोरी में मुलजिम बनाते हुए गिरफ्तार कर लिया।


Conclusion:एएसपी शैलेंद्र लाल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए बताया यह शातिर चोर इतना शातिर है कि पुलिस से छुपने के लिए यह कब्रिस्तान में एक कब्र में छुप जाया करता था। जिससे पुलिस कभी शक ही नहीं करती थी। और यह पुलिस से दूर ही रहता था। यही नहीं दिव्यांग दिखने वाले इस चोर पर किसी का शक भी नहीं जाता था कि यह चोरी करता होगा और इसी का फायदा यह शातिर चोर उठाता रहा। एएसपी का कहना है कि अभी कुलदीप जायसवाल नाम के कबाड़ की दुकान चलाने वाले इनके एक साथी की गिरफ्तारी बाकी है। जो फरार चल रहा है। पुलिस टीमें लगाई गई हैं। कुलदीप जायसवाल इस एक पैर के चोर के रैकेट में शामिल था और चोरी के सामान को खरीदता था। पुलिस ने ललित कुमार और गौरव मिश्रा के पास से दो बैटरी कंप्यूटर मॉनिटर एलईडी टीवी रूम हीटर समेत तमाम सामान बरामद किया है।
बाइट-शैलेंद्र लाल( एएसपी लखीमपुर खीरी)
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.