ETV Bharat / state

लखीमपुर खीरी : कटान के चलते खुद ही उजाड़ दिया अपना घर, फिर एक-एक ईंट सहेजते दिखे, जानें क्या रही वजह

गांव में घुसते ही दूर से ठक-ठक की आवाजें सुनाई देने लगतीं हैं. पास जाने पर नदी की धार में आधे झुके मकान और कटान से तबाही के निशान दिखने लगते हैं. घनों और हथौड़ों की आवाजों से शारदा नदी की कल-कल करती आवाज एकाएक करकश हो उठती है..नदी किनारे बना मोदी का मकान भी अब नदी की धार से कुछ ही दूरी पर है. ऐसे में मोदी एक-एक ईंट निकालकर सहेजते दिखाई देते हैं.

खुद ही उजाड़ दिया अपना घर, फिर एक-एक ईंट सहेजते दिखे
खुद ही उजाड़ दिया अपना घर, फिर एक-एक ईंट सहेजते दिखे
author img

By

Published : Jul 15, 2021, 5:28 PM IST

Updated : Jul 15, 2021, 6:27 PM IST

लखीमपुर खीरी : यूपी के लखीमपुर खीरी जिला मुख्यालय से करीब 28 किलोमीटर दूर अहिराना गांव में मोदी ने अपना ही घर उजाड़ दिया. हाथ में हथौड़ा लिए अपने खून पसीने की कमाई से बनवाए मकान की दीवारों पर घन चलाते रहे. कड़कड़ाती धूप और गर्मी से बेहाल मोदी बार-बार पसीना पोछते.

उधर, शारदा की धार समुद्र की तरह उफान मार रही थी. इसी बीच लहर आती है और छपाक से एक जमीन का बड़ा टुकड़ा नदी की धार में बहा ले जाती है. नदी किनारे बने मोदी का मकान भी अब नदी की धार से कुछ ही दूरी पर है. ऐसे में मोदी एक-एक ईंट निकालकर सहेजते हैं.

इस आस में कि कहीं सिर छिपाने के लिए जगह मिली तो इन्हीं पुरानी ईंटों और मलबों से छोटा ही सही पर एक आशियाना तो बना लेंगे. घन चला रहे मोदी कहते हैं, 'हथौड़ा दीवार पर नहीं हमारी छाती पर चल रहा. समझ नहीं आ रहा कहां जाएं. नदी जमीन पहले ही लील गई थी. अब घर मकान भी जा रहा'.

खीरी जिला मुख्यालय से अहिराना गांव करीब 28 किलोमीटर है. यहां जाने के लिए पहले मीलपुरवा और फिर शारदा नदी के बंधे में बसे गुम, पिपरा होते हुए आना पड़ता है. करीब दर्जन भर गांव बंधे के अंदर बसे हैं. अहिराना गांव सदर लखीमपुर और निघासन तहसील की सीमा पर पड़ता है. जिस जगह शारदा नदी इन दिनों कटान कर रही है, वो जगह निघासन तहसील में पड़ती है. वहीं, आधा गांव अब सदर तहसील की सीमा में आता है.

गांव में घुसते ही दूर से ठक-ठक की आवाजें सुनाई देने लगतीं हैं. पास जाने पर नदी की धार में आधे झुके मकान और तबाही के निशान दिखने लगते हैं. घनों और हथौड़ों की आवाजों से शारदा नदी की धार की कल-कल करती आवाज एकाएक करकश हो उठती है. अहिराना गांव में मोदी ही नहीं, मंगल रामाशीष, अवधेश और मोहन के घर भी कटान के मुहाने पर हैं. दो घर तो मंगलवार को नदी में पहले ही जमींदोज हो चुके हैं.

मोदी ने खुद ही उजाड़ दिया अपना घर, फिर एक-एक ईंट सहेजते दिखे
मोदी ने खुद ही उजाड़ दिया अपना घर, फिर एक-एक ईंट सहेजते दिखे

घर की छत पर चढ़े अवधेश भी हमें देख रुक जाते हैं. अंगौछे से पसीना पोंछते हुए कहते हैं कि हमारी तहसील नदी पार है. कोई हाल पूंछने भी नहीं आ रहा. एक तो महंगाई बेरोजगारी से काम तक नहीं मिल रहा, अब घर भी उजड़ गया. यह सोच कलेजा बैठा जा रहा है. थोड़ा रुककर फिर दो हथौड़े छत के लिंटर पर मारते हैं और मायूस होकर बैठ जाते हैं. वे कहते हैं, 'इस भीषण गर्मी में बच्चों को क्या खिलाएंगे परिवार कैसे जिताएंगे'?

यह भी पढ़ें : जनसंख्या नीति लागू हुई तो भाजपा के आधे विधायक हो जाएंगे अयोग्य, नहीं लड़ पाएंगे चुनाव

अहिराना गांव पूरा का पूरा पूर्वांचल से विस्थापित लोगों से आबाद है. गाजीपुर, आजमगढ़, बलिया, मऊ आदि जिलों से आकर इनके पूर्वज शारदा नदी किनारे दशकों पहले बस गए थे. यहीं थोड़ी बहुत खेती-बाड़ी और मेहनत-मजदूरी कर पेट पालते हैं. पर पिछले साल से शारदा नदी अहिराना गांव पर आफत बनकर टूटी है.

खुद ही उजाड़ दिया अपना घर, फिर एक-एक ईंट सहेजते दिखे
खुद ही उजाड़ दिया अपना घर, फिर एक-एक ईंट सहेजते दिखे

ग्राम प्रधान प्रीतम यादव बताते है, 'इस साल करीब सौ एकड़ खेती की जमीन शारदा नदी लील चुकी है. हम लोग कई सालों से गांवों को बचाने की मांग करते चले आ रहे हैं. 2017 में योगी सरकार ने बेड़हा सुतिया, बेंचनपुरवा, अहिरन पुरवा मझरी, गूम को बचाने के लिए तीन करोड़ की एक परियोजना स्वीकृत की थी.

पर सिंचाई विभाग के अफसरों ने सिर्फ गूम के सामने काम करा कर इति श्री कर ली. काम चारों गांवों में होना था. यही वजह है कि अब अहिराना ग्रंट नंबर चार कट रहा. निघासन तहसील प्रसाशन ने एक बार इन कटान पीड़ितों के लिए राशन भेजा. उसके बाद कोई सुध नहीं ली. हम लोग अपने स्तर से जो मदद हो रही है, कर रहे हैं.

15 दिन पहले पहुंचे थे विधायक-डीएम

अहिराना गांव में करीब 15 दिन पहले डीएम डॉक्टर अरविंद कुमार चौरसिया, निघासन विधायक शशांक वर्मा ने दौरा किया था. गांव वालों को आश्वासन दिया था कि कटान रोकने के प्रयास होंगे. पर हुआ कुछ नहीं. 15 दिन पहले जब पानी आया था तो उसके बाद यहां काम हुआ होता तो गांव बच सकता था. गांव के मंगल कहते हैं कि सब अफसर सिर्फ दिखावे के लिए आते हैं. फोटो खिंचाते हैं और चले जाते हैं. हमारी दशा पर किसी को तरस नहीं आता.

खुद ही उजाड़ दिया अपना घर, फिर एक-एक ईंट सहेजते दिखे
खुद ही उजाड़ दिया अपना घर, फिर एक-एक ईंट सहेजते दिखे
सरकार चाहे तो क्या नहीं कर सकती

हरियाणा गांव में शारदा नदी से मची तबाही को देखते हुए गांव का हर शख्स परेशान है. अभी तो निघासन तहसील के इलाके में कटान हो रहा है. पर थोड़ी बारिश और हुई और कटान जारी रहा तो मानपुर गांव भी कटान की चपेट में आ जाएगा. गांव के जोखू कहते हैं कि सरकार क्या नहीं कर सकती. पर सरकार हम लोगों की तबाही पर आंख बंद किए है. सरकार कुछ तटबंध बनवा दे तो गांव बच सकता है. नहीं तो शारदा की लहरें हम सबको तबाह कर देंगी.

लखीमपुर खीरी : यूपी के लखीमपुर खीरी जिला मुख्यालय से करीब 28 किलोमीटर दूर अहिराना गांव में मोदी ने अपना ही घर उजाड़ दिया. हाथ में हथौड़ा लिए अपने खून पसीने की कमाई से बनवाए मकान की दीवारों पर घन चलाते रहे. कड़कड़ाती धूप और गर्मी से बेहाल मोदी बार-बार पसीना पोछते.

उधर, शारदा की धार समुद्र की तरह उफान मार रही थी. इसी बीच लहर आती है और छपाक से एक जमीन का बड़ा टुकड़ा नदी की धार में बहा ले जाती है. नदी किनारे बने मोदी का मकान भी अब नदी की धार से कुछ ही दूरी पर है. ऐसे में मोदी एक-एक ईंट निकालकर सहेजते हैं.

इस आस में कि कहीं सिर छिपाने के लिए जगह मिली तो इन्हीं पुरानी ईंटों और मलबों से छोटा ही सही पर एक आशियाना तो बना लेंगे. घन चला रहे मोदी कहते हैं, 'हथौड़ा दीवार पर नहीं हमारी छाती पर चल रहा. समझ नहीं आ रहा कहां जाएं. नदी जमीन पहले ही लील गई थी. अब घर मकान भी जा रहा'.

खीरी जिला मुख्यालय से अहिराना गांव करीब 28 किलोमीटर है. यहां जाने के लिए पहले मीलपुरवा और फिर शारदा नदी के बंधे में बसे गुम, पिपरा होते हुए आना पड़ता है. करीब दर्जन भर गांव बंधे के अंदर बसे हैं. अहिराना गांव सदर लखीमपुर और निघासन तहसील की सीमा पर पड़ता है. जिस जगह शारदा नदी इन दिनों कटान कर रही है, वो जगह निघासन तहसील में पड़ती है. वहीं, आधा गांव अब सदर तहसील की सीमा में आता है.

गांव में घुसते ही दूर से ठक-ठक की आवाजें सुनाई देने लगतीं हैं. पास जाने पर नदी की धार में आधे झुके मकान और तबाही के निशान दिखने लगते हैं. घनों और हथौड़ों की आवाजों से शारदा नदी की धार की कल-कल करती आवाज एकाएक करकश हो उठती है. अहिराना गांव में मोदी ही नहीं, मंगल रामाशीष, अवधेश और मोहन के घर भी कटान के मुहाने पर हैं. दो घर तो मंगलवार को नदी में पहले ही जमींदोज हो चुके हैं.

मोदी ने खुद ही उजाड़ दिया अपना घर, फिर एक-एक ईंट सहेजते दिखे
मोदी ने खुद ही उजाड़ दिया अपना घर, फिर एक-एक ईंट सहेजते दिखे

घर की छत पर चढ़े अवधेश भी हमें देख रुक जाते हैं. अंगौछे से पसीना पोंछते हुए कहते हैं कि हमारी तहसील नदी पार है. कोई हाल पूंछने भी नहीं आ रहा. एक तो महंगाई बेरोजगारी से काम तक नहीं मिल रहा, अब घर भी उजड़ गया. यह सोच कलेजा बैठा जा रहा है. थोड़ा रुककर फिर दो हथौड़े छत के लिंटर पर मारते हैं और मायूस होकर बैठ जाते हैं. वे कहते हैं, 'इस भीषण गर्मी में बच्चों को क्या खिलाएंगे परिवार कैसे जिताएंगे'?

यह भी पढ़ें : जनसंख्या नीति लागू हुई तो भाजपा के आधे विधायक हो जाएंगे अयोग्य, नहीं लड़ पाएंगे चुनाव

अहिराना गांव पूरा का पूरा पूर्वांचल से विस्थापित लोगों से आबाद है. गाजीपुर, आजमगढ़, बलिया, मऊ आदि जिलों से आकर इनके पूर्वज शारदा नदी किनारे दशकों पहले बस गए थे. यहीं थोड़ी बहुत खेती-बाड़ी और मेहनत-मजदूरी कर पेट पालते हैं. पर पिछले साल से शारदा नदी अहिराना गांव पर आफत बनकर टूटी है.

खुद ही उजाड़ दिया अपना घर, फिर एक-एक ईंट सहेजते दिखे
खुद ही उजाड़ दिया अपना घर, फिर एक-एक ईंट सहेजते दिखे

ग्राम प्रधान प्रीतम यादव बताते है, 'इस साल करीब सौ एकड़ खेती की जमीन शारदा नदी लील चुकी है. हम लोग कई सालों से गांवों को बचाने की मांग करते चले आ रहे हैं. 2017 में योगी सरकार ने बेड़हा सुतिया, बेंचनपुरवा, अहिरन पुरवा मझरी, गूम को बचाने के लिए तीन करोड़ की एक परियोजना स्वीकृत की थी.

पर सिंचाई विभाग के अफसरों ने सिर्फ गूम के सामने काम करा कर इति श्री कर ली. काम चारों गांवों में होना था. यही वजह है कि अब अहिराना ग्रंट नंबर चार कट रहा. निघासन तहसील प्रसाशन ने एक बार इन कटान पीड़ितों के लिए राशन भेजा. उसके बाद कोई सुध नहीं ली. हम लोग अपने स्तर से जो मदद हो रही है, कर रहे हैं.

15 दिन पहले पहुंचे थे विधायक-डीएम

अहिराना गांव में करीब 15 दिन पहले डीएम डॉक्टर अरविंद कुमार चौरसिया, निघासन विधायक शशांक वर्मा ने दौरा किया था. गांव वालों को आश्वासन दिया था कि कटान रोकने के प्रयास होंगे. पर हुआ कुछ नहीं. 15 दिन पहले जब पानी आया था तो उसके बाद यहां काम हुआ होता तो गांव बच सकता था. गांव के मंगल कहते हैं कि सब अफसर सिर्फ दिखावे के लिए आते हैं. फोटो खिंचाते हैं और चले जाते हैं. हमारी दशा पर किसी को तरस नहीं आता.

खुद ही उजाड़ दिया अपना घर, फिर एक-एक ईंट सहेजते दिखे
खुद ही उजाड़ दिया अपना घर, फिर एक-एक ईंट सहेजते दिखे
सरकार चाहे तो क्या नहीं कर सकती

हरियाणा गांव में शारदा नदी से मची तबाही को देखते हुए गांव का हर शख्स परेशान है. अभी तो निघासन तहसील के इलाके में कटान हो रहा है. पर थोड़ी बारिश और हुई और कटान जारी रहा तो मानपुर गांव भी कटान की चपेट में आ जाएगा. गांव के जोखू कहते हैं कि सरकार क्या नहीं कर सकती. पर सरकार हम लोगों की तबाही पर आंख बंद किए है. सरकार कुछ तटबंध बनवा दे तो गांव बच सकता है. नहीं तो शारदा की लहरें हम सबको तबाह कर देंगी.

Last Updated : Jul 15, 2021, 6:27 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.