लखीमपुर खीरी: लॉकडाउन के दौरान नेपाल मे फंसे भारत के मजदूरों ने सीएम योगी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से वतन वापसी की गुहार लगाई है. नेपाल में फंसे इन मजदूरों ने सोशल मीडिया के माध्यम से वीडियो बनाकर जनपद के लोगों के पास भेजा है, जो अब वायरल हो रहा है.
सभी मजदूर भारत से नेपाल मजदूरी करने गए थे. सभी नेपाल के जनकपुरी मे ईंट के भट्टों पर मजदूरी का काम करते हैं. 6 महीने पहले गए ये मजदूर लॉकडाउन के समय से नेपाल में ही फंसे हुए हैं. इन मजदूरों के पास न तो खाने को कुछ बचा है और न ही नेपाल सरकार से कोई मदद मिल रही है.
भुखमरी और लाचारी से आहत होकर इन मजदूरों ने देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और सीएम योगी से वतन वापसी की गुहार लगाई है. नेपाल के जनकपुरी में करीब 250 मजदूर फंसे हैं, जिनमें औरतें और बच्चे भी शामिल हैं. ये सभी मजदूर उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी, शाहजहांपुर और पीलीभीत के निवासी हैं. इन्होंने सोशल मीडिया के माध्यम से अपनी घर वापसी की गुहार लगाई है.