ETV Bharat / state

लखीमपुर खीरी: डीएम-एसपी पहुंचे जिला कारागार, व्यवस्थाओं का लिया जायजा - लखीमपुर खीरी कोरोना वायरस न्यूज

उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी जिले में डीएम और एसपी जिला कारागार पहुंचे यहां उन्होंने जेल में व्यवस्थाओं का जायजा लिया. इस दौरान डीएम ने कैदियों से सवाल किए और उन्हें सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने को कहा.

डीएम-एसपी पहुंचे जिला कारागार
डीएम-एसपी पहुंचे जिला कारागार
author img

By

Published : Apr 25, 2020, 9:42 AM IST

लखीमपुर खीरी: डीएम शैलेंद्र कुमार सिंह और एसपी पूनम अचानक जिला जेल पहुंचे. यहां उन्होंने कोरोना से निपटने के जेल प्रशासन के इंतजामात देखे. डीएम ने कैदियों से सवाल भी किए और सोशल डिस्टेंसिंग को फॉलो करने को कहा. डीएम एसपी बैरकों में भी गए और वहां पड़ताल की. बता दें कि खीरी जिले में लखनऊ लैब से आई 48 रिपोर्ट भी कोरोना निगेटिव पाई गई हैं, जो जिले के लिए ये राहत भरी खबर है.

डीएम शैलेंद्र कुमार सिंह और एसपी पूनम ने जिला जेल में कैदियों को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने को कहा. ये भी बताया कि कोरोना वायरस छींक, खांसी, एक-दूसरे को छूने से फैलता है, इसलिए सब लोग दूरी बनाए रखें. डीएम ने कैदियों से सवाल भी पूछे. डीएम ने पूछा कि एक दूसरे के बीच कितनी दूरी होनी चाहिए तो कैदियों ने उत्तर दिया कि कम से कम एक मीटर. डीएम को जेल अधीक्षक आरबी पटेल ने बताया कि नियमित जेल में सैनिटाइजेशन किया जा रहा है. साफ-सफाई का ध्यान भी रखा जा रहा है. कैदियों को खाना देते समय या किसी भी वक्त दूरी मेंटेन कर के रखी जा रही है.

डीएम शैलेंद्र कुमार सिंह और एसपी पूनम ने शहर के मेन रोड का भी दौरा किया. उन्होंने दुकानदारों से जाकर हाल-चाल भी पूछा और सोशल डिस्टेंसिंग को बनाए रखने के निर्देश भी दिए. डीएम-एसपी ने पुलिस ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों का भी हाल जाना और निर्देशित भी किया कि कार में दो लोगों से ज्यादा न बैठें. गाड़ियों की नियमित चेकिंग होती रहे. बाइक सवार बेमतलब न घूमें यह भी सुनिश्चित किया जाए.


खीरी में आई 48 रिपोर्ट कोरोना नेगेटिव
खीरी जिले में 48 रिपोर्ट लैब से आई है, जो सभी कोरोना नेगेटिव पाई गई हैं. यह खीरी जिले के लिए राहत की खबर है. यूपी में खीरी जिला कोरोना मुक्त हो गया है. यहां अब तक 428 सैंपल जांच के लिए लखनऊ लैब भेजे जा चुके हैं, जिसमें से 338 की रिपोर्ट आ चुकी है. इसमें 335 निगेटिव हैं. तीन पॉजिटिव पाए गए जमात के मरीज ठीक होकर बिहार मधेपुरा जा चुके हैं. अभी 90 रिपोर्ट आना बाकी है. आज भी 32 सैंपल ने भेजे गए हैं.

ये भी पढ़ें- लखीमपुर खीरी: लॉकडाउन का शादियों पर असर, गेस्ट हाउस मालिक परेशान

लखीमपुर खीरी: डीएम शैलेंद्र कुमार सिंह और एसपी पूनम अचानक जिला जेल पहुंचे. यहां उन्होंने कोरोना से निपटने के जेल प्रशासन के इंतजामात देखे. डीएम ने कैदियों से सवाल भी किए और सोशल डिस्टेंसिंग को फॉलो करने को कहा. डीएम एसपी बैरकों में भी गए और वहां पड़ताल की. बता दें कि खीरी जिले में लखनऊ लैब से आई 48 रिपोर्ट भी कोरोना निगेटिव पाई गई हैं, जो जिले के लिए ये राहत भरी खबर है.

डीएम शैलेंद्र कुमार सिंह और एसपी पूनम ने जिला जेल में कैदियों को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने को कहा. ये भी बताया कि कोरोना वायरस छींक, खांसी, एक-दूसरे को छूने से फैलता है, इसलिए सब लोग दूरी बनाए रखें. डीएम ने कैदियों से सवाल भी पूछे. डीएम ने पूछा कि एक दूसरे के बीच कितनी दूरी होनी चाहिए तो कैदियों ने उत्तर दिया कि कम से कम एक मीटर. डीएम को जेल अधीक्षक आरबी पटेल ने बताया कि नियमित जेल में सैनिटाइजेशन किया जा रहा है. साफ-सफाई का ध्यान भी रखा जा रहा है. कैदियों को खाना देते समय या किसी भी वक्त दूरी मेंटेन कर के रखी जा रही है.

डीएम शैलेंद्र कुमार सिंह और एसपी पूनम ने शहर के मेन रोड का भी दौरा किया. उन्होंने दुकानदारों से जाकर हाल-चाल भी पूछा और सोशल डिस्टेंसिंग को बनाए रखने के निर्देश भी दिए. डीएम-एसपी ने पुलिस ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों का भी हाल जाना और निर्देशित भी किया कि कार में दो लोगों से ज्यादा न बैठें. गाड़ियों की नियमित चेकिंग होती रहे. बाइक सवार बेमतलब न घूमें यह भी सुनिश्चित किया जाए.


खीरी में आई 48 रिपोर्ट कोरोना नेगेटिव
खीरी जिले में 48 रिपोर्ट लैब से आई है, जो सभी कोरोना नेगेटिव पाई गई हैं. यह खीरी जिले के लिए राहत की खबर है. यूपी में खीरी जिला कोरोना मुक्त हो गया है. यहां अब तक 428 सैंपल जांच के लिए लखनऊ लैब भेजे जा चुके हैं, जिसमें से 338 की रिपोर्ट आ चुकी है. इसमें 335 निगेटिव हैं. तीन पॉजिटिव पाए गए जमात के मरीज ठीक होकर बिहार मधेपुरा जा चुके हैं. अभी 90 रिपोर्ट आना बाकी है. आज भी 32 सैंपल ने भेजे गए हैं.

ये भी पढ़ें- लखीमपुर खीरी: लॉकडाउन का शादियों पर असर, गेस्ट हाउस मालिक परेशान

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.