ETV Bharat / state

लखीमपुर में किरणमय नंदा बोले, 'लोकतंत्र को गाड़ी के टायरों से कुचल रही बीजेपी' - सपा की खबर

सपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष किरणमय नंदा रविवार को लखीमपुर खीरी पहुंचे. इस मौके पर उन्होंने कहा कि भाजपा लोकतंत्र को गाड़ी के टायरों से कुचल रही है. उन्होंने दावा किया कि आगामी चुनाव में सपा की ही सरकार बनेगी.

लखीमपुर खीरी पहुंचे सपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष किरणमय नंदा.
लखीमपुर खीरी पहुंचे सपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष किरणमय नंदा.
author img

By

Published : Oct 24, 2021, 7:31 PM IST

लखीमपुर खीरीः यूपी में बीजेपी सरकार लोकतंत्र को टायरों के नीचे कुचल रही है. समाजवादी पार्टी संपर्क, संवाद, सहयोग, सहायता, सबको स्थान और सबको सम्मान के मंत्र के साथ आगे बढ़ रही है. पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के अगुवाई में यूपी में इस बार सपा की बहुमत वाली सरकार बनेगी. यह कहना है सपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष किरणमय नंदा का.

वह युवजन सभा के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष विकास यादव के साथ रविवार को यहां आयोजित समीक्षा बैठक में भाग लेने पहुंचे थे. उन्होंने विधानसभा अध्यक्ष समेत सभी पदाधिकारियों से आगामी चुनाव को लेकर चर्चा की. उन्होंने सभी को सपा का झंडाघर पर लगाने के निर्देश दिए.

लखीमपुर खीरी पहुंचे सपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष किरणमय नंदा.
लखीमपुर खीरी पहुंचे सपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष किरणमय नंदा.

कहा कि हम सब एकजुट होकर इस बार प्रदेश में सपा की सरकार बनाने का संकल्प लें. उन्होंने कहा कि भ्रष्टाचार में लिप्त बीजेपी ने एक भी वादा पूरा किया हो तो बताए. सिर्फ इन लोगों ने सपा शासन के दौरान हुए विकास कार्यों को अपना बताया. उन विकास कार्यों का नाम बदला, इससे ज्यादा कुछ नही किया.

हां, लोगों को दाने-दाने के लिए मोहताज जरूर कर दिया. अंतिम संस्कार के लिए सिफारिश कराने को मजबूर कर दिया. शवदाह की लकड़ियों के लिए भी इधर-उधर भटकने को मजबूर कर दिया. कहा कि ये बीजेपी सरकार जीत के लिए किसी भी निम्न स्तर तक जा सकती है.

ये भी पढ़ेंः फिल्मों की कहानी भी सच होती है..यकीन न हो तो इन बॉक्सर बेटियों का संघर्ष पढ़ लीजिए

उन्होंने कहा कि बीजेपी भोली-भाली जनता से 15 लाख देने का झूठा वादा कर सत्ता में आई थी. कहा था कि काला धन लाएंगे और इस धन को सभी में बांट देंगे. धन तो दूर इन लोगों ने ऐसे काम किए कि लोग पाई-पाई को मोहताज हो गए. यूपी पूरे देश की धड़कन है. यहां के लोग खुशहाल होंगे तो समूचा देश तरक्की करेगा. बीजेपी सरकार किसानों को हक़ मांगने पर गाड़ी के टायरों तले रौंद रही हैं. ये किसानों की हत्या नहीं है बल्कि लोकतंत्र की हत्या है.

युवजन सपा के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष विकास यादव ने कहा कि सपा के शासन में यूपी तरक्की की राह पर थी जिसे बीजेपी ने केवल धर्म- सम्प्रदाय, लड़ाई-झगड़ों में तब्दील कर दिया. उन्होंने कहा कि किसान शांतिपूर्वक अपना हक मांग रहे थे लेकिन बीजेपी के निरकुंश नेताओं ने उन्हें अपने गाड़ी के पहियों के तले रौंद दिया. इस दौरान युवजन सभा के पूर्व राष्ट्रीय उपाध्यक्ष शिवमूर्ति राना, लोहिया वाहिनी के राष्ट्रीय सचिव प्रवीण सैनी, जिलाध्यक्ष रामपाल सिंह यादव, महासचिव अंसार महलूद, शेखर यादव, राम कुमार यादव सहित अन्य पदाधिकारी मौजूद थे.

लखीमपुर खीरीः यूपी में बीजेपी सरकार लोकतंत्र को टायरों के नीचे कुचल रही है. समाजवादी पार्टी संपर्क, संवाद, सहयोग, सहायता, सबको स्थान और सबको सम्मान के मंत्र के साथ आगे बढ़ रही है. पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के अगुवाई में यूपी में इस बार सपा की बहुमत वाली सरकार बनेगी. यह कहना है सपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष किरणमय नंदा का.

वह युवजन सभा के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष विकास यादव के साथ रविवार को यहां आयोजित समीक्षा बैठक में भाग लेने पहुंचे थे. उन्होंने विधानसभा अध्यक्ष समेत सभी पदाधिकारियों से आगामी चुनाव को लेकर चर्चा की. उन्होंने सभी को सपा का झंडाघर पर लगाने के निर्देश दिए.

लखीमपुर खीरी पहुंचे सपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष किरणमय नंदा.
लखीमपुर खीरी पहुंचे सपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष किरणमय नंदा.

कहा कि हम सब एकजुट होकर इस बार प्रदेश में सपा की सरकार बनाने का संकल्प लें. उन्होंने कहा कि भ्रष्टाचार में लिप्त बीजेपी ने एक भी वादा पूरा किया हो तो बताए. सिर्फ इन लोगों ने सपा शासन के दौरान हुए विकास कार्यों को अपना बताया. उन विकास कार्यों का नाम बदला, इससे ज्यादा कुछ नही किया.

हां, लोगों को दाने-दाने के लिए मोहताज जरूर कर दिया. अंतिम संस्कार के लिए सिफारिश कराने को मजबूर कर दिया. शवदाह की लकड़ियों के लिए भी इधर-उधर भटकने को मजबूर कर दिया. कहा कि ये बीजेपी सरकार जीत के लिए किसी भी निम्न स्तर तक जा सकती है.

ये भी पढ़ेंः फिल्मों की कहानी भी सच होती है..यकीन न हो तो इन बॉक्सर बेटियों का संघर्ष पढ़ लीजिए

उन्होंने कहा कि बीजेपी भोली-भाली जनता से 15 लाख देने का झूठा वादा कर सत्ता में आई थी. कहा था कि काला धन लाएंगे और इस धन को सभी में बांट देंगे. धन तो दूर इन लोगों ने ऐसे काम किए कि लोग पाई-पाई को मोहताज हो गए. यूपी पूरे देश की धड़कन है. यहां के लोग खुशहाल होंगे तो समूचा देश तरक्की करेगा. बीजेपी सरकार किसानों को हक़ मांगने पर गाड़ी के टायरों तले रौंद रही हैं. ये किसानों की हत्या नहीं है बल्कि लोकतंत्र की हत्या है.

युवजन सपा के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष विकास यादव ने कहा कि सपा के शासन में यूपी तरक्की की राह पर थी जिसे बीजेपी ने केवल धर्म- सम्प्रदाय, लड़ाई-झगड़ों में तब्दील कर दिया. उन्होंने कहा कि किसान शांतिपूर्वक अपना हक मांग रहे थे लेकिन बीजेपी के निरकुंश नेताओं ने उन्हें अपने गाड़ी के पहियों के तले रौंद दिया. इस दौरान युवजन सभा के पूर्व राष्ट्रीय उपाध्यक्ष शिवमूर्ति राना, लोहिया वाहिनी के राष्ट्रीय सचिव प्रवीण सैनी, जिलाध्यक्ष रामपाल सिंह यादव, महासचिव अंसार महलूद, शेखर यादव, राम कुमार यादव सहित अन्य पदाधिकारी मौजूद थे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.