ETV Bharat / state

लखीमपुर खीरी: सांसद का ही मैच नहीं हुआ पैन कार्ड और आधार कार्ड पर नाम

उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी में इंडिया पोस्ट के अफसरों ने सांसद अजय मिश्र का खाता खोला. वहीं सांसद ने खाता खोलने को लेकर कहा कि इससे सरकारी योजनाओं का लाभ ग्रामीणों तक आसानी से पहुंच पाएगा.

इंडिया पोस्ट के अफसरों ने सांसद अजय मिश्र का खाता खोला.
author img

By

Published : Oct 11, 2019, 7:36 PM IST

लखीमपुर खीरी: जिले में सांसद अजय मिश्र का खाता खोलने आए इंडिया पोस्ट के अफसर उस समय हक्के-बक्के रह गए जब सांसद का पैन कार्ड और आधार कार्ड मैच ही नहीं किया. दरअसल इंडिया पोस्ट के अफसर सांसद अजय मिश्रा के कार्यालय में उनका खाता खोलने के लिए आए थे.

जब ऑनलाइन खाता खोलने के लिए आधार कार्ड और पैन कार्ड को मैच कराया गया तो दोनों मैच नहीं किया. सांसद के पैन कार्ड का नाम और आधार का नाम अलग-अलग था. हालांकि किसी तरह अफसरों ने खाता खोल दिया.

इंडिया पोस्ट के अफसरों ने सांसद अजय मिश्र का खाता खोला.
इंडिया पोस्ट के अफसर पोस्टल डिपार्टमेंट के सुपरिंटेंडेंट के साथ जिले के सांसद अजय मिश्रा का खाता खोलने आए थे. जिला पंचायत मार्केट में संसदीय कार्यालय पर जब सांसद का पैन कार्ड और आधार लेकर खाता खोलने की प्रक्रिया शुरू हुई तो कई बार प्रोसेस होने के बाद पैन और आधार मैच नहीं किया.

दरअसल सांसद अजय कुमार मिश्र का पैन कार्ड में तो नाम ठीक था पर आधार में उनका नाम अजय कुमार मिश्र टैनी लिखा था. यही वजह थी कि सर्वर उसे पकड़ नहीं रहा था. यह देख पोस्टल डिपार्टमेन्ट के होश उड़ गए. हालांकि फिर किसी तरह सांसद का खाता पैन कार्ड के नाम पर ही खोल दिया गया. कार्यालय पर मौजूद विधायक योगेश वर्मा, डीसीबी अध्यक्ष विनीत मनार, सांसद प्रतिनिधि जीतेन्द्र त्रिपाठी जीतू समेत कई लोगों ने खाते खुलवाए.

इसे भी पढ़ें- सोनभद्र: मृतक आश्रित पर नहीं दी नौकरी, नागरिकता खत्म करने की मांग कर रहा बेटा

सांसद अजय मिश्रा ने कहा कि डाक विभाग का गांव-गांव में नेटवर्क है. इस वजह से सरकार 'इंडिया पोस्ट' को प्रमोट कर रही है और लोगों से इससे जुड़ने के लिए भी कहा जा रहा है ताकि सरकारी योजनाओं का लाभ आसानी से ग्रामीण जनता को भी मिल सके. मैंने भी खाता खुलवाया है और कार्यालय में मौजूद तमाम और लोगों ने भी. इससे सभी लोग बिजली का बिल, टेलीफोन बिल, पानी का बिल, ऑनलाइन परचेसिंग भी कर सकते हैं.

लखीमपुर खीरी: जिले में सांसद अजय मिश्र का खाता खोलने आए इंडिया पोस्ट के अफसर उस समय हक्के-बक्के रह गए जब सांसद का पैन कार्ड और आधार कार्ड मैच ही नहीं किया. दरअसल इंडिया पोस्ट के अफसर सांसद अजय मिश्रा के कार्यालय में उनका खाता खोलने के लिए आए थे.

जब ऑनलाइन खाता खोलने के लिए आधार कार्ड और पैन कार्ड को मैच कराया गया तो दोनों मैच नहीं किया. सांसद के पैन कार्ड का नाम और आधार का नाम अलग-अलग था. हालांकि किसी तरह अफसरों ने खाता खोल दिया.

इंडिया पोस्ट के अफसरों ने सांसद अजय मिश्र का खाता खोला.
इंडिया पोस्ट के अफसर पोस्टल डिपार्टमेंट के सुपरिंटेंडेंट के साथ जिले के सांसद अजय मिश्रा का खाता खोलने आए थे. जिला पंचायत मार्केट में संसदीय कार्यालय पर जब सांसद का पैन कार्ड और आधार लेकर खाता खोलने की प्रक्रिया शुरू हुई तो कई बार प्रोसेस होने के बाद पैन और आधार मैच नहीं किया.

दरअसल सांसद अजय कुमार मिश्र का पैन कार्ड में तो नाम ठीक था पर आधार में उनका नाम अजय कुमार मिश्र टैनी लिखा था. यही वजह थी कि सर्वर उसे पकड़ नहीं रहा था. यह देख पोस्टल डिपार्टमेन्ट के होश उड़ गए. हालांकि फिर किसी तरह सांसद का खाता पैन कार्ड के नाम पर ही खोल दिया गया. कार्यालय पर मौजूद विधायक योगेश वर्मा, डीसीबी अध्यक्ष विनीत मनार, सांसद प्रतिनिधि जीतेन्द्र त्रिपाठी जीतू समेत कई लोगों ने खाते खुलवाए.

इसे भी पढ़ें- सोनभद्र: मृतक आश्रित पर नहीं दी नौकरी, नागरिकता खत्म करने की मांग कर रहा बेटा

सांसद अजय मिश्रा ने कहा कि डाक विभाग का गांव-गांव में नेटवर्क है. इस वजह से सरकार 'इंडिया पोस्ट' को प्रमोट कर रही है और लोगों से इससे जुड़ने के लिए भी कहा जा रहा है ताकि सरकारी योजनाओं का लाभ आसानी से ग्रामीण जनता को भी मिल सके. मैंने भी खाता खुलवाया है और कार्यालय में मौजूद तमाम और लोगों ने भी. इससे सभी लोग बिजली का बिल, टेलीफोन बिल, पानी का बिल, ऑनलाइन परचेसिंग भी कर सकते हैं.

Intro:लखीमपुर- लखीमपुर खीरी जिले में सांसद अजय मिश्र का खाता खोलने आए इंडिया पोस्ट के अफसर उस समय हक्के बक्के रह गए जब सांसद का पेन और आधार मैच ही नहीं किया। दर्शन इंडिया पोस्ट के अफसर सांसद अजय मिश्रा के कार्यालय में उनका खाता खोलने के लिए आए थे। पर जब ऑनलाइन खाता खोलने के लिए आधार और पैन को मैच कराया गया तो दोनों में अच्छी नहीं हुए दरअसल सांसद के आधार पैन के नाम और आधार का नाम अलग-अलग था। किसी तरह अफसरों ने खाता खोल दिया।



Body:दरअसल इंडिया पोस्ट के अफसर पोस्टल डिपार्टमेंट के सुपरिंटेंडेंट के साथ लखीमपुर के साँसद अजय मिश्रा का खाता खोलने आए थे। जिलापंचायत मार्केट में संसदीय कार्यालय पर जब साँसद का पैन आधार लेकर खाता खोलने की प्रक्रिया शुरू हुई तो कई बार प्रोसेस होने के बाद पैन आधार मैच नहीं कर रहा था। हुआ यूँ की साँसद अजय कुमार मिश्र का पैन में तो नाम ठीक था। पर आधार में उनका नाम अजय कुमार मिश्र टैनी लिखा था। यही वजह था कि सर्वर उसे पकड़ नहीं रहा था। ये देख पोस्टल डिपार्टमेन्ट के होश उड़ गए। फिर किसी तरह साँसद का खाता पैन कार्ड के नाम पर ही खोल दिया गया। कार्यालय पर मौजूद विधायक योगेश वर्मा,डीसीबी अध्यक्ष विनीत मनार,साँसद प्रतिनिधि जीतेन्द्र त्रिपाठी जीतू समेत कई लोगों ने खाते खुलवाये।


Conclusion:साँसद अजय मिश्रा ने कहा की डाक विभाग का गाँव गाँव में नेटवर्क है। इस वजह से सरकार 'इंडिया पोस्ट' को प्रमोट कर रही है और लोगों से इससे जुड़ने के लिए भी कहा जा रहा है ताकि सरकारी योजनाओं का लाभ आसानी से ग्रामीण जनता को भी मिल सके। आज मैंने भी खाता खुलवाया है और कार्यालय में मौजूद तमाम और लोगों ने भी। इससे आप बिजली का बिल टेलीफोन बिल,पानी का बिल, ऑनलाइन परचेसिंग भी कर सकते हैं।
बाइट-अजय कुमार मिश्रा ( साँसद,लखीमपुर)
----------------
प्रशान्त पाण्डेय
9984153598
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.