लखीमपुर खीरी: जिले में सांसद अजय मिश्र का खाता खोलने आए इंडिया पोस्ट के अफसर उस समय हक्के-बक्के रह गए जब सांसद का पैन कार्ड और आधार कार्ड मैच ही नहीं किया. दरअसल इंडिया पोस्ट के अफसर सांसद अजय मिश्रा के कार्यालय में उनका खाता खोलने के लिए आए थे.
जब ऑनलाइन खाता खोलने के लिए आधार कार्ड और पैन कार्ड को मैच कराया गया तो दोनों मैच नहीं किया. सांसद के पैन कार्ड का नाम और आधार का नाम अलग-अलग था. हालांकि किसी तरह अफसरों ने खाता खोल दिया.
इसे भी पढ़ें- सोनभद्र: मृतक आश्रित पर नहीं दी नौकरी, नागरिकता खत्म करने की मांग कर रहा बेटा
सांसद अजय मिश्रा ने कहा कि डाक विभाग का गांव-गांव में नेटवर्क है. इस वजह से सरकार 'इंडिया पोस्ट' को प्रमोट कर रही है और लोगों से इससे जुड़ने के लिए भी कहा जा रहा है ताकि सरकारी योजनाओं का लाभ आसानी से ग्रामीण जनता को भी मिल सके. मैंने भी खाता खुलवाया है और कार्यालय में मौजूद तमाम और लोगों ने भी. इससे सभी लोग बिजली का बिल, टेलीफोन बिल, पानी का बिल, ऑनलाइन परचेसिंग भी कर सकते हैं.