लखीमपुर खीरी: बिहार के सीवान में कच्ची जहरीली शराब से हुई 61 मौतों के बाद यूपी में भी अलर्ट जारी कर दिया गया है. लखीमपुर खीरी जिले में शुक्रवार को आबकारी और पुलिस विभाग ने मिलकर जिले भर में ताबड़तोड़ छापेमारी शुरू की तो टीम भी दांतो तले उंगली दबा बैठी. घर-घर कच्ची शराब बनती देख टीम के भी होश उड़ गए. छापों में 1500 लीटर लहन, डेढ़ सौ लीटर कच्ची शराब और कई शराब बनाने की देशी फैक्ट्रियां पकड़ी गईं. आबकारी आयुक्त उप्र, डीएम महेंद्र बहादुर सिंह, एसपी संजीव सुमन के दिशा निर्देश एवं डीईओ कुलदीप दिनकर के नेतृत्व में अभियान चलाया गया.
जिला आबकारी अधिकारी कुलदीप दिनकर ने बताया कि सभी आबकारी निरीक्षकों को निर्देशित किया गया है कि वो कच्ची शराब पर अंकुश लगाएं. छापेमारी में पुलिस का सहयोग लें. जिलेभर छापों में दबिश के दौरान कुल 10 मुकदमे लिखे गए. 135 लीटर अवैध शराब और 1500 किग्रा लहन बरामद हुआ.
शुक्रवार को खीरी के आबकारी निरीक्षक सदर अवधेश कुमार ने सभी आबकारी स्टॉफ और भीरा पुलिस थाना उपनिरीक्षक परितोष पाण्डेय, पड़रियातुला चौकी इंचार्ज अजय कुमार और बिजुआ पुलिस चौकी इंचार्ज जितेन्द्र कुमार यादव के साथ संयुक्त टीम बनाकर दल बल के साथ सुबह तड़के अवैध शराब के माफिया पर शिकंजा कसते हुए ग्राम पड़रिया तुला, गोगवां, रामदीनपुरवा एवं चंदपुरवा थाना भीरा में दबिश दी.
यह भी पढ़ें: आयकर के डिप्टी कमिश्नर को सात दिन का कारावास, अवमानना मामले में हाईकोर्ट ने सुनाई सजा
दबिश में संदिग्ध शराब के अड्डों और घरों में छापेमारी की गई. इससे शराब माफिया में भय का माहौल बन गया. दबिश के दौरान 10 आरोपियों को भारी मात्रा में अवैध शराब, लहन और शराब बनाने के उपकरणों के साथ मौके पर गिरफ्तार किया गया. इन लोगों के खिलाफ आबकारी अधिनियम सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया गया. इसके बाद जेल भेज दिया गया.