लखीमपुर खीरी: यूपी के लखीमपुर खीरी में हुए तिकुनिया किसान हिंसा मामले में मृतक पत्रकार रमन कश्यप के भाई पवन कश्यप द्वारा 156/3 के अंतर्गत न्यायालय में गृह राज्य मंत्री अजय कुमार मिश्र उर्फ टेनी उनके पुत्र आशीष मिश्रा सहित 14 लोगों को नामजद कर हत्या का मुकदमा लिखने के लिए डाली गई अर्जी पर आज सुनवाई होगी.
मृतक पत्रकार रमन कश्यप के भाई पवन कश्यप ने अधिवक्ता के माध्यम से एसीजेएम कोर्ट में 156 /3 के अंतर्गत एक प्रार्थना पत्र दायर किया था, जिसमें उन्होंने गृह राज्य मंत्री अजय मिश्र टेनी व उनके पुत्र आशीष मिश्रा सहित 14 लोगों को नामजद किया है. पवन कश्यप के अधिवक्ता ने बताया कि इस प्रार्थना पत्र पर एसीजेएम कोर्ट की तरफ से सुनवाई के लिए 15 नवंबर की तारीख लगाई गई थी. वहीं, 15 नवंबर तक पुलिस रिपोर्ट न उपलब्ध हो पाने के चलते न्यायालय की तरफ से 1 दिसंबर की तारीख मिली थी जिस पर आज सुनवाई होनी है.
तिकुनिया कांड में मृतक पत्रकार रमन कश्यप के भाई पवन कश्यप के अधिवक्ता ने सीजीएम कोर्ट में दाखिल 156 /3 के प्रार्थना पत्र में आधार बनाया है कि तिकुनिया कांड में मृतक पत्रकार रमन कश्यप की तरफ से कोई भी एफआईआर दर्ज नहीं है. कई बार थाने में प्रार्थना पत्र देने के बावजूद भी पुलिस ने उनकी एफआईआर दर्ज नहीं की है. इसलिए उन्होंने न्यायालय की शरण ली है
3 अक्टूबर को तिकुनिया में केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा के बेटे पर आरोप है कि उसने प्रदर्शन कर रहे किसानों पर थार गाड़ी चला दी, जिसमें 4 किसानों और एक पत्रकार की मौत हो गई थी. उसके बाद उपजे हिंसा में दो बीजेपी कार्यकर्ता और एक ड्राइवर भी मारे गए थे. एसआईटी टीम इस मामले की जांच कर रही है.
इसे भी पढे़ं- लखीमपुर खीरी कांड का हुआ सीन रिक्रिएशन, घटनास्थल पर मौजूद जांच एजेंसियां