लखीमपुर खीरी: जिले की नकहा ब्लाक के हरैया गांव में पंचायत की जांच के लिए पहुंचे अधिकारियों के सामने दबंग ग्राम प्रधान और पुत्रों ने शिकायतकर्ता को लात घुसों से जमकर पिटाई कर दी. इस दौरान हो रही पंचायत में हड़कम्प मच गया. हालांकि पीड़ित की तहरीर पर प्रधान के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया, लेकिन इस तरीके की तस्वीरें आज भी लोकतंत्र हावी तानाशाही को बयां करती हैं.
क्या है मामला
- मामला लखीमपुर खीरी के नकहा ब्लाक के हरैया का है.
- जहां गांव के प्रधान द्धारा कराये गये कार्यों की ग्रामीणों ने शिकायत की थी.
- जांच के लिए मौके पर सरकारी स्कूल में एक पंचायत बुलाई गई थी.
- अधिकारियों की जांच टीम गांव में जांच करने पहुंची थी.
- जैसे ही हरैया गांव में टीम ने सर्वे शुरू किया तो अधिकारियों से एक शिकायतकर्ता ने शिकायत की.
- इससे प्रधान आग बबूला हो गए और शिकायतकर्ता की अधिकारियों के सामने ही लात-घूसों से भरी सभा में पिटाई कर दी.
- इसका वीडियो किसी शख्स ने बनाकर वायरल कर दिया है.
- शिकायकर्ता ने उसके साथ हुई मारपीट की लिखित तहरीर थाना खीरी पर दी है.
इसे भी पढ़ें- चंदौली: बच्चा चोर के शक में बुजुर्ग महिला की पिटाई
इसके आधार पर थाना खीरी पर मुकदमा पंजीकृत कर पीड़ित को मेडिकल परीक्षण हेतु जिला अस्पताल भेज दिया. अधिकारियों के सामने दबंग ग्राम प्रधान की दबंगई वह मारपीट लोगों के बीच चर्चा का विषय बना हुआ है.