लखीमपुर खीरीः यूपी के लखीमपुर खीरी में जबरन धर्म परिवर्तन कराने का एक मामला प्रकाश में आया है. यहां के एक शख्स ने छह लोगों पर अपने पुत्र को बंधक बनाकर जबरदस्ती धर्म परिवर्तन कराने का आरोप लगाया है. उस शख्स ने इसकी तहरीर थाना कोतवाली मोहम्मदी में दी है. वहीं, पुलिस ने इस मामले को लेकर एक मदरसा संचालक समेत छह लोगो पर मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है.
मामला लखीमपुर खीरी के कोतवाली मोहम्मदी थाना क्षेत्र का है. गारबपुर के रहने वाले दामोदर ने छह लोगो पर पुत्र अनुज को बंधक बनाकर जबरदस्ती धर्म परिवर्तन कराए जाने की तहरीर कोतवाली में दी है. दामोदर ने बताया कि उसका बेटा ईंट भट्ठे में काम करता है. उनका आरोप है कि वही साथ में काम करने वाले शहबान, मुकीम अकलीम आदि ने अनुज पर धर्म परिवर्तन करने का दबाव बनाया. वे उसे प्रलोभन देकर पांच माह पूर्व दिल्ली ले गए थे. तभी से वह बेटे को तलाश रहा है. इस बीच उसे सूचना मिली की आरोपियों ने उसके बेटे को एक मदरसे में बंद कर रखा है. जबरदस्ती धर्म परिवर्तन कराकर उसका नाम बिलाल रख दिया गया. आरोपी उसे बेटे से मिलने नहीं दे रहे हैं. उससे गाली-गलौज और मारपीट कर रहे हैं. साथ ही जातिसूचक गालियां देकर भगा दे रहे हैं.
ये भी पढ़ेंः कानपुर में जीका वायरस के तीन और मरीज मिले, हड़कंप
एएसपी अरुण कुमार सिंह का कहना है कि इस मामले में एससी-एसटी एक्ट, अवैध तरीके से धर्म परिवर्तन समेत कई धाराओं में छह लोगों पर नामजद मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. पुलिस ने शहबान रजा निवासी मोहमदपुर मोहम्मदी, मुकीम निवासी चक पिहानी थाना पसगवां, अकलीम रजा निवासी संतकबीरनगर, अफसर अली निवासी सरैंया मोहम्मदी, इशहाक निवासी प्रतापपुर नीमगांव व मदरसा संचालक यूनुस निवासी महमदपुर थाना मोहम्मदी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है. मामले की पड़ताल की जा रही है. एसपी विजय ढुल ने कहा कि पड़ताल चल रही है. पूरे नेटवर्क का पता लगाया जाएगा. आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है.