ETV Bharat / state

लखीमपुर खीरी: पुलिस की बड़ी कामयाबी, पांच शातिर ठग गिरफ्तार - यूपी की खबरें

जिले में पुलिस ने ठगी करने वाले पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है. इन आरोपियों के पास से नकली नागमणि, दोमुंहा सांप, मोर के पंख और दो तमंचे बरामद हुए हैं. पुलिस ने मुकदमा दर्ज सभी को जेल भेज दिया है.

लखीमपुर खीरी.
author img

By

Published : Jul 2, 2019, 10:02 AM IST

लखीमपुर खीरी: नकली नागमणि दिखा कर ठगी करने वाले पांच आरोपियों को खीरी पुलिस ने गिरफ्तार किया है. इन ठगों का जाल पूरे देश में फैला है. उनके पास नकली नागमणि, एक दोमुंहा सांप, मोर का पंख और दो तमंचे बरामद किए हैं. पुलिस ने सभी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उन्हें जेल भेज दिया है. आरोपियों का एक साथी अभी भी फरार है, उसकी तलाश की जा रही है.

जानकारी देती एसपी पूनम.


क्या है पूरा मामला

  • निघासन पुलिस रविवार की रात इंस्पेक्टर अमित कुमार दुबे की अगुवाई में वांछित और वारंटियों की तलाश में छापेमारी कर रही थी.
  • पुलिस को सूचना मिली कि ढखेरवा नानकार गांव के पास 6 लोग हैं, वे किसी को ठगने के शिकार में हैं.
  • सूचना पर इंस्पेक्टर निघासन अमित कुमार दुबे ने एसआई हनुमंत लाल, एसआई जयप्रकाश यादव के साथ उनकी घेराबंदी की.
  • पुलिस को देख कर सभी आरोपी भागने लगे. पुलिस ने दौड़ाकर पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया, जबकि उनका एक साथी मौके से फरार हो गया.

पकड़े गए आरोपियों से बरामद हुई ये चीजें

  • पकड़े गए आरोपियों की पहचान अलीम, सबर हुसैन, इरफान, सर्जन और वहाब निवासी सोठियाना थाना निघासन के रूप में हुई है.
  • पकड़े गए बदमाशों के पास से एक दोमुंहा सांप, एक नकली नागमणि, मोर के पंख, एक प्लास्टिक की डिब्बी (कैप्सूल भरे हुए), सात चुंबक, दो कांच की शीशी (चावल भरी हुई), एक तमंचा और एक एयर पिस्टल बरामद हुई है.
  • पूछताछ में आरोपियों ने नकली नागमणि दिखाकर ठगी करने के आरोप को कबूल किया है.
  • पुलिस ने सभी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उन्हें जेल भेज दिया है.

लखीमपुर खीरी: नकली नागमणि दिखा कर ठगी करने वाले पांच आरोपियों को खीरी पुलिस ने गिरफ्तार किया है. इन ठगों का जाल पूरे देश में फैला है. उनके पास नकली नागमणि, एक दोमुंहा सांप, मोर का पंख और दो तमंचे बरामद किए हैं. पुलिस ने सभी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उन्हें जेल भेज दिया है. आरोपियों का एक साथी अभी भी फरार है, उसकी तलाश की जा रही है.

जानकारी देती एसपी पूनम.


क्या है पूरा मामला

  • निघासन पुलिस रविवार की रात इंस्पेक्टर अमित कुमार दुबे की अगुवाई में वांछित और वारंटियों की तलाश में छापेमारी कर रही थी.
  • पुलिस को सूचना मिली कि ढखेरवा नानकार गांव के पास 6 लोग हैं, वे किसी को ठगने के शिकार में हैं.
  • सूचना पर इंस्पेक्टर निघासन अमित कुमार दुबे ने एसआई हनुमंत लाल, एसआई जयप्रकाश यादव के साथ उनकी घेराबंदी की.
  • पुलिस को देख कर सभी आरोपी भागने लगे. पुलिस ने दौड़ाकर पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया, जबकि उनका एक साथी मौके से फरार हो गया.

पकड़े गए आरोपियों से बरामद हुई ये चीजें

  • पकड़े गए आरोपियों की पहचान अलीम, सबर हुसैन, इरफान, सर्जन और वहाब निवासी सोठियाना थाना निघासन के रूप में हुई है.
  • पकड़े गए बदमाशों के पास से एक दोमुंहा सांप, एक नकली नागमणि, मोर के पंख, एक प्लास्टिक की डिब्बी (कैप्सूल भरे हुए), सात चुंबक, दो कांच की शीशी (चावल भरी हुई), एक तमंचा और एक एयर पिस्टल बरामद हुई है.
  • पूछताछ में आरोपियों ने नकली नागमणि दिखाकर ठगी करने के आरोप को कबूल किया है.
  • पुलिस ने सभी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उन्हें जेल भेज दिया है.
Intro:लखीमपुर- नकली नागमणि दिखा कर ठगी करने वाले पांच आरोपियों को खीरी पुलिस ने गिरफ्तार किया है। ये अंतराज्यीय ठगों का जाल पूरे देश मे फैला है। उनके पास नकली नागमणि, एक दोमुंहा साँप,मोर का पंख और दो तमंचे बरामद किए हैं। पुलिस ने सभी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उन्हें जेल भेज दिया है। आरोपियों का एक साथी अभी भी फरार है। उसकी तलाश की जा रही है।
एसपी पूनम ने बताया कि निघासन पुलिस रविवार की रात इंस्पेक्टर अमित कुमार दुबे की अगुवाई में वांछित और वारंटियों की तलाश में छापेमारी कर रही थी। तभी उनको मुखबिर से सूचना मिली कि ढखेरवा नानकार गांव के पास आधा दर्जन लोग जमा हैं। वह किसी को ठगने के शिकार में हैं। सूचना पाकर इंस्पेक्टर निघासन अमित कुमार दुबे, एसआई हनुमंत लाल, एसआई जयप्रकाश यादव, सिपाही प्रभु दयाल, रोज कोकिल, अखिलेश यादव, सलामुल्ला, मनोज तिवारी, मृत्युंजय और रवि कुमार पाठक के साथ उनकी घेराबंदी की। पुलिस को देख कर सभी आरोपी भागने लगे। पुलिस ने दौड़ाकर पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। जबकि उनका एक साथी मौके से फरार हो गया। Body:पुलिस ने पकड़े गए आरोपियों की पहचान अलीम, सबर हुसैन, इरफान, सर्जन और वहाब निवासी सोठियाना थाना निघासन के रूप में हुई है। ये सब अबतराज्यीय ठगी का गिरोह चलाते हैं। महाराष्ट्र,पंजाब दिल्ली से लेकर नार्थ ईस्ट तक इन ठगों के तार जुड़े हुए हैं। एक ठग फरार है। फरार हुए ठग की पहचान शोएब निवासी पठानपुरवा थाना निघासन के रूप में हुई है। उसकी तलाश की जा रही है। जल्द ही उसको गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा। पकड़े गए बदमाशों के पास से एक दो मुहा साँप, एक नकली नागमणि, एक मोर का पंख, एक प्लास्टिक की डिब्बी (कैप्सूल भरे हुए), सात चुंबक, दो कांच की शीशी (चावल भरी हुई), एक तमंचा और एक एयर पिस्टल बरामद हुई है। पुलिस की पूछताछ में सभी ने बताया कि वह नकली नागमणि दिखाकर ठगी का काम करते हैं। पकड़े गए आरोपी पहले भी ठगी में जेल जा चुके हैं। पुलिस ने सभी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उन्हें जेल भेज दिया है।
फोन पर फँसाते है क्लाइंट
ये ठग फोन पर,इंटरनेट पर क्लाइंट्स को फँसाते है। दूर दराज से जब नागमणि,करामाती सिक्कों ,किस्मत पलटने वाली मोरपंखी के लालच में लोग खिंचे चले आते हैं। ये ठग क्लाइंट को नकली नागमणि बड़े ही चमत्कारिक तरीके से दिखाते हैं अगर कोई मुत्मइन होकर नकली नागमणि लेकर चला गया और सौदा पट जिस तो ठीक । अगर क्लाइंट को शक हुआ औऱ वो लेने को तैयार नहीं हुआ। तो ये शातिर ठग क्लाइंट को बंधक बनाकर लूट लेते है। एक एक व्यक्ति से ये 5 से 10 लाख रुपयों तक मे दोमुंहा सांप,मोरपंखी और नागमणि का सौदा तय करते हैं।
Conclusion:पकड़े गए बदमाशों के पास से एक दो मुहा साँप, एक नकली नागमणि, एक मोर का पंख, एक प्लास्टिक की डिब्बी (कैप्सूल भरे हुए), सात चुंबक, दो कांच की शीशी (चावल भरी हुई), एक तमंचा और एक एयर पिस्टल बरामद हुई है। पुलिस की पूछताछ में सभी ने बताया कि वह नकली नागमणि दिखाकर ठगी का काम करते हैं। पकड़े गए आरोपी पहले भी ठगी में जेल जा चुके हैं। पुलिस ने सभी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उन्हें जेल भेज दिया है।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.