ETV Bharat / state

लखीमपुर खीरी: पति की बेवफाई पर भड़की पत्नी, कॉलर पकड़कर ले आई एसपी दफ्तर - pushpendra

जिले में एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है, जहां एक पत्नी अपने पति का कॉलर पकड़ कर एसपी ऑफिस पहुंची है. पत्नी का आरोप है कि पति का किसी दूसरी से प्रेम-प्रसंग चल रहा है.

पति को एसपी ऑफिस ले जाती महिला.
author img

By

Published : Jul 5, 2019, 11:57 AM IST

लखीमपुर खीरी : गुरुवार को जिले का एक ऐसा मामला सामने आया, जहां एक पत्नी अपने पति का कॉलर पकड़कर एसपी ऑफिर पहुंची. पत्नी शिवानी का आरोप है कि शादी के थोड़े दिन बाद से ही पुष्पेंद्र बेवफाई करने लगा और वो किसी और लड़की के से प्रेम करने लगा.

पति को एसपी ऑफिस ले जाती महिला.

जानिए क्या है पूरा मामला

  • जिले के नौरंगाबाद मोहल्ले का मामला है.
  • शिवानी और पुष्पेंद्र की दो साल पहले लव मैरिज शादी हुई थी.
  • पिछले कुछ दिनों से दोनों लोगों में अनबन शुरू हो गई.
  • शिवानी ने पति पुष्पेंद्र ने तलाक लेने का मुकदमा कोर्ट में डाल दिया.
  • शिवानी ने पति पर किसी और लड़की से प्यार करने का आरोप लगाया.
  • शुक्रवार को शिवानी अपने पति को कोर्ट से कॉलर पकड़कर एसपी ऑफिस से लाई.
  • एसपी पूनम ऑफिस में मौजूद नहीं थीं, सीओ सिटी विजय आनन्द के सामने दोनों लोग पेश हुए.
  • पत्नी शिवानी के आरोपों को पति पुष्पेंद्र हालांकि झुठला रहा है.
  • पुष्पेंद्र का कहना है कि उसका किसी से कोई प्रेम-संबंध नहीं है.

दोनों पति-पत्नी कचहरी परिसर में आपस में झगड़ रहे थे. इन लोगों का आपस में मुकदमा भी चल रहा है. मारपीट करते हुए पुलिस ऑफिस आए थे. पुलिस ने इन लोगों को समझा बुझाकर भेजा है और कहा है कि आपस में ही मामले को सुलझा लें , नहीं तो कार्रवाई की जाएगी.
-घनश्याम चौरसिया, एएसपी खीरी

लखीमपुर खीरी : गुरुवार को जिले का एक ऐसा मामला सामने आया, जहां एक पत्नी अपने पति का कॉलर पकड़कर एसपी ऑफिर पहुंची. पत्नी शिवानी का आरोप है कि शादी के थोड़े दिन बाद से ही पुष्पेंद्र बेवफाई करने लगा और वो किसी और लड़की के से प्रेम करने लगा.

पति को एसपी ऑफिस ले जाती महिला.

जानिए क्या है पूरा मामला

  • जिले के नौरंगाबाद मोहल्ले का मामला है.
  • शिवानी और पुष्पेंद्र की दो साल पहले लव मैरिज शादी हुई थी.
  • पिछले कुछ दिनों से दोनों लोगों में अनबन शुरू हो गई.
  • शिवानी ने पति पुष्पेंद्र ने तलाक लेने का मुकदमा कोर्ट में डाल दिया.
  • शिवानी ने पति पर किसी और लड़की से प्यार करने का आरोप लगाया.
  • शुक्रवार को शिवानी अपने पति को कोर्ट से कॉलर पकड़कर एसपी ऑफिस से लाई.
  • एसपी पूनम ऑफिस में मौजूद नहीं थीं, सीओ सिटी विजय आनन्द के सामने दोनों लोग पेश हुए.
  • पत्नी शिवानी के आरोपों को पति पुष्पेंद्र हालांकि झुठला रहा है.
  • पुष्पेंद्र का कहना है कि उसका किसी से कोई प्रेम-संबंध नहीं है.

दोनों पति-पत्नी कचहरी परिसर में आपस में झगड़ रहे थे. इन लोगों का आपस में मुकदमा भी चल रहा है. मारपीट करते हुए पुलिस ऑफिस आए थे. पुलिस ने इन लोगों को समझा बुझाकर भेजा है और कहा है कि आपस में ही मामले को सुलझा लें , नहीं तो कार्रवाई की जाएगी.
-घनश्याम चौरसिया, एएसपी खीरी

Intro:लखीमपुर-यूपी के लखीमपुर खीरी जिले में एक पत्नी ने पति की सरेआम कचहरी में पिटाई कर दी। पत्नी पति का कॉलर पकड़कर घसीटते हुए एसपी दफ्तर ले आई।
वीओ1-हाथ में पति का कॉलर और चेहरे पर तमतमाहट। जी हां ये है शिवानी जो आज अपने पति के गिरेबान को पकड़कर खीरी की एसपी के दफ्तर ले आईं।शिवानी की माँ यानी पुष्पेंद्र की सास भी हाथ ने ईंट पकड़े है। कभी वो अपने सर पर तो कभी दामाद की तरफ मारने को उठाती है। शिवानी शहर के मोहल्ला सिकटिया की रहने वाली है। नौरंगाबाद मोहल्ले के रहने वाले पुष्पेंद्र से आँखे चार हुई। शिवानी और पुष्पेंद्र ने लव मैरिज कर ली थी। पर शिवानी का आरोप है कि शादी के थोड़े दिन बाद से ही पुष्पेंद्र बेवफाई करने लगा। वो किसी और लड़की के चक्कर में पड़ गया है। शिवानी का आरोप ये भी है कि उसकी माँ ने उसको गोद लिया था। पति अब उसकी माँ के मकान पर भी नजर गड़ाए है। पुष्पेंद्र आए दिन मकान अपने नाम रजिस्ट्री कराने का दबाव बनाना था।
बाइट-शिवानी(पत्नी)
Body:वीओ2-शिवानी और पुष्पेंद्र की दो साल पहले शादी हुई थी। दोनों साथ साथ रह रहे थे। पर थोड़े ही दिनों में अनबन शुरू हो गई। प्यार का भूत रियल जिंदगी के झटकों ने उतार दिया। आए दिन दोनों में झगड़े होने लगे। तो पति पुष्पेंद्र ने डायवर्स का मुकदमा कोर्ट में डाल दिया। पर शिवानी को ये मंजूर नहीं। प्यार करके उसकी जिंदगी से खिलवाड़ करने और किसी और के जिंदगी में आ जाने के आरोप लगा वो आज कोर्ट से पति पुष्पेंद्र को खींच लाई। कपड़े फाड़ दिए। घसीटते हुए एसपी दफ्तर ले आई। हालांकि एसपी पूनम मौजूद नहीं थीं। सीओ सिटी विजय आनन्द के सामने दोनों पेश हुए। अपनी अपनी दलीलें दीं। पत्नी शिवानी के आरोपों को पति पुष्पेंद्र हालांकि झुठला रहा है। उसका कहना है कि उसका किसी से कोई चक्कर वक्कर नहीं आज वो कोर्ट में डेट लेने आया था।
बाइट-पुष्पेंद्र(पति)

Conclusion:वीओ3-पति पत्नी के बीच इस हाईवोल्टेज ड्रामे को मीडिया के कैमरों ने कैद कर लिया। मामला पुलिस की चौखट तक आ गया है तो पुलिस अब फैसला कराने में जुटी है।
बाइट-घनश्याम चौरसिया(एएसपी खीरी)

पीटीसी-प्रशान्त पाण्डेय
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.