लखीमपुर खीरीः जिले के ईसानगर इलाके में एक सिरफिरे पिता ने अपनी आठ महीने की बेटी को पानी मे फेंक दिया. बेटी की पानी में डूबने से मौत हो गई. इसके बाद उसने अपने ही भाई पर बेटी की हत्या का आरोप लगाते हुए थाने में शिकायत कर दी. पुलिस की तफ्तीश में पूरा मामला साफ हो गया. पुलिस ने हत्यारोपी पिता को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया.
बता दें कि ईसानगर थाना (Isanagar Police Station) क्षेत्र के गैलदासपुरवा मजरा सरपतहा निवासी विश्राम पुत्र प्यारेलाल घर में पत्नी से झगड़ा कर रहा था. इस पर विश्राम को भाई सोबरन ने टोंका तो वह उससे भिड़ गया. इसी दौरान विश्राम ने अपनी आठ महीने की बेटी शीतल को पत्नी की गोद से छीनकर दूर फेंक दिया. जिससे बेटी घर के पास भरे बरसात के पानी में गिरकर घायल हो गई. परिजन उसे निकालकर डॉक्टर के पास ले गए जहां बेटी की मौत हो गई.इसके बाद बेटी की मौत का आरोप लगाने विश्राम ईसानगर थाने पहुंच गया. जहां विश्राम ने भाई सोबरन पर अपनी बेटी की हत्या का आरोप लगाते हुए तहरीर दी.
ईसानगर थाना प्रभारी अरविंद कुमार पांडेय ने बताया कि शिकायत के आधार पर पुलिस सोबरन को थाने ले आई. जहां पूछताछ के दौरान सोबरन ने विश्राम को ही बेटी का हत्यारा बताया. उसपर पुलिस ने विश्राम के पिता व पत्नी समेत परिजनों व पड़ोसियों के बयान लिए. जिससे तय हुआ कि विश्राम ही बेटी का हत्यारा है. पुलिस ने विश्राम को गिरफ्तार कर उससे पूछताछ की तो उसने अपना जुर्म कबूल कर लिया. इसके बाद विश्राम को जेल भेज दिया गया.
यह भी पढ़ें- फिरोजाबाद में नकली आभूषण बेचने वाले 5 नटवरलाल गिरफ्तार