लखीमपुर खीरी: जिले में संपूर्णानगर थाना क्षेत्र के तिरकौलिया पढुआ गांव के पास सड़क किनारे विवादित भूमि पर दबंगों द्वारा कब्जा किए जाने से रोकने के लिए पहुंचे निघासन विधानसभा क्षेत्र से तीन बार विधायक रहे निर्वेन्द्र कुमार मिश्रा उर्फ मुन्ना की दबंगों से मारपीट हो गई. इस दौरान पूर्व विधायक निर्वेन्द्र कुमार मिश्रा को चोटें आई, जिसके चलते उनकी मौत हो गई. उनके बेटे को भी काफी चोटें आई हैं.
यह है पूरा मामला
दरअसल, संपूर्णानगर थाना क्षेत्र के तिरकौलिया पढुआ गांव के पास सड़क किनारे स्थित एक जमीन का पूर्व विधायक निर्वेन्द्र कुमार मिश्रा और दूसरे गुट के बीच पिछले कई सालों से न्यायालय में मुकदमा चल रहा था. रविवार को करीब 1:00 बजे दूसरे गुट के लोग विवादित जमीन पर कब्जा करने पहुंच गए. इस पर जब पूर्व विधायक निर्वेन्द्र कुमार मिश्रा को इसकी जानकारी हुई तो वे अपने बेटों के साथ मौके पर पहुंचे. यहां विवादित भूमि पर कब्जा करने वाले दबंगों से उनकी बहस हो गई. इसी दौरान दबंगों ने पूर्व विधायक और उनके बेटे के साथ जमकर मारपीट की .
दबंगों के हमले में घायल हुए पूर्व विधायक निर्वेन्द्र कुमार मिश्रा की अस्पताल ले जाते समय रास्ते में ही मौत हो गई. पूर्व विधायक निर्वेन्द्र कुमार मिश्रा के बेटे संजीव पलिया ने कस्बे के रहने वाले 2 दबंगों के खिलाफ नामजद तहरीर पुलिस को दी है. संजीव का आरोप है कि पुलिस की मिलीभगत से ही इन दबंगों ने उनकी विवादित पड़ी जमीन पर अवैध कब्जा करना शुरू किया था. घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस के आला अधिकारी घटनास्थल की ओर निकल गए हैं.
हत्या की खबर से गांव में आक्रोश
निघासन के पूर्व विधायक निर्वेन्द्र कुमार मिश्रा का शव मिलने से परिवार वालों में कोहराम मचा है. परिवार वालों ने पूर्व विधायक की मारपीट कर हत्या का आरोप लगाया है. ग्रामीणों में पूर्व विधायक की हत्या की खबर से आक्रोश है. निर्वेंन्द्र मिश्रा दो बार निर्दलीय और एक बार सपा से निघासन सीट से चुनाव लड़ चुके हैं. वे तीन बार निघासन विधानसभा से विधायक रहे हैं.
निर्वेन्द्र मिश्रा की मौत के मामले में अब राजनीति भी शुरू हो गई है. सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने ट्वीट कर सरकार के प्रति अपना विरोध दर्ज कराया है. उन्होंने पूर्व विधायक निर्वेन्द्र की मौत पर दु:ख जाहिर करते हुए कहा है कि भाजपा राज में प्रदेश की जनता कानून व्यवस्था के विषय पर चिंतित ही नहीं, भयभीत भी है. उधर कांग्रेस नेता आचार्य प्रमोद कृष्णम ने भी ट्वीट कर तीखी प्रतक्रिया दी है. प्रमोद कृष्णम ने ट्वीट कर कहा कि निर्वेन्द्र मिश्रा की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई. आम ब्राह्मण का ये हाल है.
जमीन पर कब्जा करने गए लोगों का विरोध करने गए पूर्व विधायक निर्वेन्द्र मिश्र धक्का मुक्की में गिर गए. उनको तुरन्त उपचार हेतु भेजा गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. प्रथम दृष्ट्या डॉक्टरों के मुताबिक हार्ट अटैक से मौत होना प्रतीत होता है. पोस्टर्माटम के बाद जो भी तथ्य निकल आएंगे, उसके अनुसार विधिक कार्रवाई की जाएगी.
-सतेंद्र कुमार, एसपी