लखीमपुर खीरी: नेपाल और हिमालय के तराई इलाकों में भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए. मंगलवार आधी रात करीब 1:57 बजे यह भूकंप के झटके महसूस किए गए. लोग घर से बाहर निकल आए. भूकंप काफी तीव्रता का बताया जा रहा है. हालांकि, अभी इससे हुए नुकसान की कोई खबर नहीं मिली है.
लखीमपुर खीरी में सिकटिया मोहल्ले की रहने वाली सविता मिश्रा का कहना है कि वह सोई हुई थीं कि अचानक लगा कोई बेड हिला रहा है. वह हड़बड़ा कर उठ गईं और बेटी को जगाया. उन्होंने कहा कि वह काफी डर गई थीं. दरवाजे, खिड़की और पंखे सब हिलने लगे थे. शरद मिश्र ने कहा कि लगा कोई मकान हिला रहा है. उनकी नींद खुल गई. इसके बाद उन्होंने घर में सबको उठाया. वे लोग डरकर घर से बाहर आ गए.
यह भी पढ़ें: लखनऊ में दबंगों ने न्यायाधीश और न्यायाधीश की पत्नी के साथ की जमकर मारपीट, रिवाल्वर और राइफल लूटी
भूकंप का केंद्र नेपाल में बताया जा रहा है. भूकंप के झटके उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश के तराई इलाकों में भी महसूस किए गए. आसपास के जिलों पीलीभीत, बरेली, एनसीआर तक में भूकंप के झटके महसूस किए गए. लखनऊ में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं. भूकम्प की तीव्रता 6.3 बताई जा रही है.