लखीमपुर खीरीः जिले में स्थित दुधवा टाइगर रिजर्व के द्वार सैलानियों के लिए खुल गए हैं. वन निगम के एमडी केके सिंह ने फीता काटकर दुधवा की ओपनिंग की. ओपनिंग के पहले दिन स्कूली बच्चों ने दुधवा की सफारी को इंज्वाय किया. वहीं अधिकारियों ने बताया कि सुरक्षा कारणों से इस बार सैलानियों को दुधवा पार्क में हाथियों से घूमने का लुफ्त नहीं मिल पाएगा.
खुल गया दुधवा टाइगर रिजर्व
- दुधवा टाइगर रिजर्व आम सैलानियों के लिए खोल दिया गया है.
- शुक्रवार से पर्यटक दुधवा में वाइल्ड सफारी कर सकेंगे.
- जिनोन गाड़ियों से पहले दिन स्कूली बच्चों को दूधवा घुमाया गया.
- छात्रा पारुल ने कहा कि वह दुधवा खुलने का बेसब्री से इंतजार कर रही थी.
- शुक्रवार को घूमने का मौका मिला तो बहुत उत्साहित है.
इसे भी पढ़ें- आज से खुलेंगे दुधवा टाइगर रिजर्व के द्वार, पर्यटक करेंगे बाघों का दीदार
पार्क का उद्घाटन करने आए यूपी वन निगम के एमडी केके सिंह ने कहा कि दुधवा में सैलानियों सिर्फ बाघ और जंगली जानवरों को ही नहीं देखें. बल्कि प्राकृतिक नजारों और जंगल के बारे में भी जानेगें.