लखीमपुर खीरी: लखीमपुर जिले में कुत्ते और तेंदुए की लड़ाई का वीडियो वायरल हो रहा है. यूपी के दुधवा टाइगर रिजर्व से निकले एक तेंदुए ने कुत्ते को दबोच लिया. कुत्ते ने भी तेंदुए से जमकर लड़ाई की. कुत्ते ने आखिर में तेंदुए की हिम्मत के छक्के छुड़ा दिए. तेंदुआ कुत्ते को छोड़कर भाग खड़ा हुआ. आसपास के लोग इस तेंदुए के हमलों से खौफजदा हैं. ये वीडियो संपूर्णानगर रेंज के मिर्चियां गांव का है. तेंदुए और कुत्ते की ये रोमांचक लड़ाई पास के गुरुद्वारे में लगे सीसीटीवी में कैद हो गई.
इंडो नेपाल बॉर्डर पर बसे दुधवा बफर जोन के संपूर्णानगर रेंज में मिर्चियां गांव दुधवा टाइगर रिजर्व के सठियाना रेंज के किनारे बसा गांव है. बफर जोन के इस गांव में इन दिनों एक तेंदुआ अक्सर ही लोगों को दिख रहा. तेंदुआ आकर बकरी या छोटे जानवरों की तलाश में रहता है. गुरुवार को तेंदुआ दिन में गन्ने के खेतों से आकर मिर्चियां गांव के गुरुद्वारे के पीछे जा रहे कुत्ते को दबोच लेता है. कुत्ता भागता है, पर तेंदुआ उसका पीछा करना नहीं छोड़ता. इसके बाद काफी देर तक तेंदुए के चंगुल से कुत्ता निकलने का प्रयास करता रहता पर निकल नहीं पाता.
वीडियो में दिखता है कभी तेंदुआ कुत्ते को पटकता, तो कभी कुत्ता तेंदुए को पटक देता. इसी बीच एकदम से कालू तेंदुए की गिरफ्त से निकल जाता. कालू तेजी से घर की तरफ भागता है, वहीं तेंदुआ गन्ने के खेत की तरफ. मिर्चियां निवासी चरनजीत सिंह ने बताया कि मिट्ठा शेरगिल के घर के पास तेंदुआ काफी दिनों से आ रहा है. कभी चक्की के पास तो कभी किसी के घर के पास जानवरों की तलाश में रहता है. ये वीडियो भी गुरुद्वारे के पास का है. हम लोग काफी डरे हुए हैं. वन विभाग तेंदुए को जल्द पकड़े या इलाके में गश्त लगवाए. वह लोग कभी जंगली हाथियों से, तो कभी टाइगर और कभी तेंदुओं से परेशान रहते.
तेंदुए और कुत्ते की लड़ाई का वीडियो सामने आने पर डीएफओ बफर जोन शौरीष सहाय ने कहा कि जंगल से निकलकर तेंदुए फ्रिंजेज में आ जाते हैं. वह कभी-कभी आबादी के करीब पहुंच जाते हैं. इलाके के रेंजर को इलाके में गश्त और लोगों को सतर्क रहने को कहा जा रहा. हमारी टीमें निगरानी करेंगी. फिलहाल लड़ाई करते तेंदुए और कुत्ते का वायरल वीडियो का विषय बना हुआ है.
ये भी पढ़ें- राम भक्ति में 14 साल का बालक 4 बार गया जेल, 68 रात जेल में काटीं, फिर जलाई अखंड राम ज्योति