लखीमपुर खीरी: उत्तर प्रदेश डिप्लोमा इंजीनियर महासंघ ने 21 सूत्रीय मांगों को लेकर एक दिवसीय धरना दिया. धरने में इंजीनियरों ने कहा कि सरकार ने वादा किया था. वह अभी तक पूरा नहीं हुआ है. इंजीनियरों की प्रमुख मांगों में 4800 ग्रेड पे और पुरानी पेंशन बहाली रही.
प्रदेश के सभी निगमों, निकायों, सार्वजनिक उपक्रमों, प्राधिकरणों, शैक्षणिक संस्थाओं आदि के डिप्लोमा इंजीनियर्स को राजकीय विभागों की भांति समान दर व समान तिथि से वेतनमान भत्ते कैशलेस चिकित्सा सुविधा आदि सेवा दी जाए.
इसे भी पढ़ें:- लखनऊ: सीएम योगी ने कई योजनाओं को दिखाई हरी झंडी
पीडब्ल्यूडी, सिचाई, लघु सिंचाई, बिजली विभाग समेत तमाम विभागों के डिप्लोमा इंजीनियर्स ने धरना दिया और अपनी मांगों को सरकार से पूरा करने की मांग की. सरकार को चेतावनी भी दी कि अगर उनकी मांगों पर जल्द कोई निर्णय नहीं लिया गया तो वह आंदोलन के लिए बाध्य होंगे.