ETV Bharat / state

लखीमपुर खीरी: मोदीमय हुई तराई, भाजपा फिर लौट आई - lkhimpur kheri seat won ajay kumar

जिले की दोनों लोकसभा सीटों पर बीजेपी प्रत्याशी अजय कुमार और रेखा अरुण वर्मा ने जीत दर्ज की है. वहीं निघासन विधानसभा उपचुनाव में बीजेपी प्रत्याशी शशांक वर्मा ने जीत दर्ज की है.

मोदीमय हुई तराई क्षेत्र.
author img

By

Published : May 24, 2019, 4:24 PM IST

लखीमपुर खीरी: तराई की गन्ना बेल्ट एक बार फिर बीजेपी रंग में रंग गई है. लखीमपुर खीरी और धौरहरा संसदीय सीटों पर बीजेपी एक बार फिर से लौट आई है. वहीं निघासन विधानसभा उपचुनाव में भी भाजपा प्रत्याशी ने जीत दर्ज की है.

मोदीमय हुई तराई क्षेत्र.

लखीमपुर खीरी सीट से जीते अजय कुमार

  • खीरी संसदीय सीट पर भारतीय जनता पार्टी के अजय कुमार ने अपनी निकटतम प्रतिद्वंदी समाजवादी पार्टी की डॉक्टर पूर्वी वर्मा को 2,18,807 वोटों से शिकस्त दी.
  • यह जीत 2014 में मिले वोटों से करीब एक लाख वोटों से ज्यादा है, 2014 में भाजपा के अजय कुमार को 1,10,000 वोटों से जीत मिली थी.
  • खीरी में भाजपा के अजय कुमार को कुल 6,09,589 वोट मिले तो समाजवादी पार्टी की पूर्वी वर्मा को 3,90,782 वोट मिले.
    etv bharat
    अजय कुमार, विजयी सांसद खीरी.

यह भी पढ़ें- यूपी में कांग्रेस के दोनों अध्यक्ष लड़खड़ाए, कांग्रेस को कौन बचाए

धौरहरा सीट से जीते रेखा अरुण वर्मा

  • धौरहरा सीट पर कांग्रेस के दिग्गज प्रत्याशी जितिन प्रसाद धराशाई हो गए और तीसरे स्थान पर पहुंच गए.
  • वहीं गठबंधन और भाजपा की लड़ाई में भाजपा की रेखा अरुण वर्मा ने 1,60,651 वोटों से अपने निकटतम प्रतिद्वंदी गठबंधन प्रत्याशी बसपा के अरशद सिद्दीकी से जीत हासिल की.
  • धौरहरा संसदीय सीट पर भाजपा प्रत्याशी रेखा अरुण वर्मा को 5,12,905 वोट मिले, जबकि अरशद सिद्दीकी को 3,52,254 वोट मिले.
  • कांग्रेस के पूर्व केंद्रीय मंत्री और दिग्गज नेता जितिन प्रसाद यहां तीसरे नंबर पर सिमट कर रह गए और उन्हें कुल 1,62,856 वोट हासिल हुए.
    etv bharat
    रेखा वर्मा, विजयी सांसद धौरहरा.

निघासन विधानसभा उपचुनाव में जीते शशांक वर्मा

  • खीरी में निघासन विधानसभा उपचुनाव में भी कमल खिला है.
  • भाजपा प्रत्याशी शशांक वर्मा यहां से 53282 वोटों से समाजवादी पार्टी के कय्यूम खान को हराकर जीत गए हैं.
  • निघासन विधानसभा उपचुनाव स्वर्गीय रामकुमार वर्मा के निधन के बाद खाली हुई सीट पर हुआ था.
  • स्वर्गीय रामकुमार वर्मा के बेटे शशांक वर्मा को ही भाजपा ने यहां अपना प्रत्याशी बनाया था.

लखीमपुर खीरी: तराई की गन्ना बेल्ट एक बार फिर बीजेपी रंग में रंग गई है. लखीमपुर खीरी और धौरहरा संसदीय सीटों पर बीजेपी एक बार फिर से लौट आई है. वहीं निघासन विधानसभा उपचुनाव में भी भाजपा प्रत्याशी ने जीत दर्ज की है.

मोदीमय हुई तराई क्षेत्र.

लखीमपुर खीरी सीट से जीते अजय कुमार

  • खीरी संसदीय सीट पर भारतीय जनता पार्टी के अजय कुमार ने अपनी निकटतम प्रतिद्वंदी समाजवादी पार्टी की डॉक्टर पूर्वी वर्मा को 2,18,807 वोटों से शिकस्त दी.
  • यह जीत 2014 में मिले वोटों से करीब एक लाख वोटों से ज्यादा है, 2014 में भाजपा के अजय कुमार को 1,10,000 वोटों से जीत मिली थी.
  • खीरी में भाजपा के अजय कुमार को कुल 6,09,589 वोट मिले तो समाजवादी पार्टी की पूर्वी वर्मा को 3,90,782 वोट मिले.
    etv bharat
    अजय कुमार, विजयी सांसद खीरी.

यह भी पढ़ें- यूपी में कांग्रेस के दोनों अध्यक्ष लड़खड़ाए, कांग्रेस को कौन बचाए

धौरहरा सीट से जीते रेखा अरुण वर्मा

  • धौरहरा सीट पर कांग्रेस के दिग्गज प्रत्याशी जितिन प्रसाद धराशाई हो गए और तीसरे स्थान पर पहुंच गए.
  • वहीं गठबंधन और भाजपा की लड़ाई में भाजपा की रेखा अरुण वर्मा ने 1,60,651 वोटों से अपने निकटतम प्रतिद्वंदी गठबंधन प्रत्याशी बसपा के अरशद सिद्दीकी से जीत हासिल की.
  • धौरहरा संसदीय सीट पर भाजपा प्रत्याशी रेखा अरुण वर्मा को 5,12,905 वोट मिले, जबकि अरशद सिद्दीकी को 3,52,254 वोट मिले.
  • कांग्रेस के पूर्व केंद्रीय मंत्री और दिग्गज नेता जितिन प्रसाद यहां तीसरे नंबर पर सिमट कर रह गए और उन्हें कुल 1,62,856 वोट हासिल हुए.
    etv bharat
    रेखा वर्मा, विजयी सांसद धौरहरा.

निघासन विधानसभा उपचुनाव में जीते शशांक वर्मा

  • खीरी में निघासन विधानसभा उपचुनाव में भी कमल खिला है.
  • भाजपा प्रत्याशी शशांक वर्मा यहां से 53282 वोटों से समाजवादी पार्टी के कय्यूम खान को हराकर जीत गए हैं.
  • निघासन विधानसभा उपचुनाव स्वर्गीय रामकुमार वर्मा के निधन के बाद खाली हुई सीट पर हुआ था.
  • स्वर्गीय रामकुमार वर्मा के बेटे शशांक वर्मा को ही भाजपा ने यहां अपना प्रत्याशी बनाया था.
Intro:फोटो परिचय
रेखा वर्मा-विजयी सांसद धौरहरा
अजय कुमार-विजयी सांसद खीरी
शशांक वर्मा-विजयी विधायक निघासन विधानसभा उपचुनाव
लखीमपुर- तराई की गन्ना बेल्ट एक बार फिर भगवा रंग में रंग गई है। खीरी जिले में खीरी और धौरहरा संसदीय सीटों पर बीजेपी एक फिर से लौट आई है। इधर निघासन विधानसभा उपचुनाव में भी भाजपा ने कमल खिला ये साबित कर दिया कि तराई भगवा रँग में रँग गई।
2014 में जनता पर मोदी मैजिक खूब चला था। लेकिन 2019 में मोदी लहर विपक्षियों पर मोदी कहर के रूप में सामने आई। मोदी के नाम पर भाजपा के कैंडीडेट्स को छप्पर फाड़ वोट मिला। खीरी संसदीय सीट पर भारतीय जनता पार्टी के अजय कुमार ने अपनी निकटतम प्रतिद्वंदी समाजवादी पार्टी की डॉक्टर पूर्वी वर्मा को 218807 वोटों से शिकस्त दे दी। यह जीत 2014 में मिले वोटों से करीब एक लाख वोटों से ज्यादा है। 2014 में भाजपा के अजय कुमार को 110000 वोटों से जीत मिली थी।
खीरी में भाजपा के अजय कुमार को 609589 वोट मिले तो समाजवादी पार्टी की पूर्वी वर्मा को 390782 वोट मिले। 2009 के विनर रहे काँग्रेस प्रत्याशी जफर अली नकवी एक लाख वोट भी पार नहीं कर पाए। उन्हें 92155 वोट मिले।


Body:कुछ ऐसा ही हाल तराई की धौरहरा सीट पर का भी रहा। धौरहरा सीट पर कांग्रेस के दिग्गज प्रत्याशी माने जाने वाले जितिन प्रसाद धराशाई हो गए और तीसरे स्थान पर पहुंच गए। वहीं गठबंधन और भाजपा की लड़ाई में भाजपा की रेखा अरुण वर्मा ने 160651 वोटों से अपने निकटतम प्रतिद्वंदी गठबंधन प्रत्याशी बसपा के अरशद सिद्दीकी से जीत हासिल की। धौरहरा संसदीय सीट पर भाजपा प्रत्याशी रेखा अरुण वर्मा को 512905 वोट मिले जबकि अरशद सिद्दीकी को 352254 वोट मिले। कांग्रेस के पूर्व केंद्रीय मंत्री और दिग्गज नेता जितिन प्रसाद यहां तीसरे नंबर पर सिमट कर रह गए और उन्हें कुल 162856 वोट हासिल हुए। धौरहरा सीट पर ही लड़ रहे है चंबल के बागी मलखान सिंह राजपूत को 4288 वोट से ही संतोष करना पड़ा। बागी मलखान सिंह शिवपाल यादव की पार्टी प्रगतिशील समाजवादी पार्टी लोहिया से ताल ठोक रहे थे।


Conclusion:खीरी में निघासन विधानसभा उपचुनाव में भी कमल खिला है। भाजपा प्रत्याशी शशांक वर्मा यहां से 53282 वोटों से समाजवादी पार्टी के कय्यूम खान को हराकर जीत गए हैं। निघासन विधानसभा उपचुनाव स्वर्गीय रामकुमार वर्मा के निधन के बाद खाली हुई सीट पर हुआ था। और स्वर्गीय रामकुमार वर्मा के बेटे शशांक वर्मा को ही भाजपा ने यहां अपना प्रत्याशी बनाया था। 2019 में तराई की धरती पर भगवा लहराने से भाजपाई खेमे में खुशी की लहर है। हर तरफ जश्न का माहौल है। मिठाइयां बंट रही हैं। ढोल नगाड़े और गांव गांव में भाजपा के नारों से माहौल भगवामय हो गया है।
खीरी और धौरहरा के जीते सांसदों से बात करते संवाददाता प्रशान्त पाण्डेय
------------------
प्रशान्त पाण्डेय
9984152598
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.