लखीमपुर खीरी: तराई की गन्ना बेल्ट एक बार फिर बीजेपी रंग में रंग गई है. लखीमपुर खीरी और धौरहरा संसदीय सीटों पर बीजेपी एक बार फिर से लौट आई है. वहीं निघासन विधानसभा उपचुनाव में भी भाजपा प्रत्याशी ने जीत दर्ज की है.
लखीमपुर खीरी सीट से जीते अजय कुमार
- खीरी संसदीय सीट पर भारतीय जनता पार्टी के अजय कुमार ने अपनी निकटतम प्रतिद्वंदी समाजवादी पार्टी की डॉक्टर पूर्वी वर्मा को 2,18,807 वोटों से शिकस्त दी.
- यह जीत 2014 में मिले वोटों से करीब एक लाख वोटों से ज्यादा है, 2014 में भाजपा के अजय कुमार को 1,10,000 वोटों से जीत मिली थी.
- खीरी में भाजपा के अजय कुमार को कुल 6,09,589 वोट मिले तो समाजवादी पार्टी की पूर्वी वर्मा को 3,90,782 वोट मिले.
यह भी पढ़ें- यूपी में कांग्रेस के दोनों अध्यक्ष लड़खड़ाए, कांग्रेस को कौन बचाए
धौरहरा सीट से जीते रेखा अरुण वर्मा
- धौरहरा सीट पर कांग्रेस के दिग्गज प्रत्याशी जितिन प्रसाद धराशाई हो गए और तीसरे स्थान पर पहुंच गए.
- वहीं गठबंधन और भाजपा की लड़ाई में भाजपा की रेखा अरुण वर्मा ने 1,60,651 वोटों से अपने निकटतम प्रतिद्वंदी गठबंधन प्रत्याशी बसपा के अरशद सिद्दीकी से जीत हासिल की.
- धौरहरा संसदीय सीट पर भाजपा प्रत्याशी रेखा अरुण वर्मा को 5,12,905 वोट मिले, जबकि अरशद सिद्दीकी को 3,52,254 वोट मिले.
- कांग्रेस के पूर्व केंद्रीय मंत्री और दिग्गज नेता जितिन प्रसाद यहां तीसरे नंबर पर सिमट कर रह गए और उन्हें कुल 1,62,856 वोट हासिल हुए.
निघासन विधानसभा उपचुनाव में जीते शशांक वर्मा
- खीरी में निघासन विधानसभा उपचुनाव में भी कमल खिला है.
- भाजपा प्रत्याशी शशांक वर्मा यहां से 53282 वोटों से समाजवादी पार्टी के कय्यूम खान को हराकर जीत गए हैं.
- निघासन विधानसभा उपचुनाव स्वर्गीय रामकुमार वर्मा के निधन के बाद खाली हुई सीट पर हुआ था.
- स्वर्गीय रामकुमार वर्मा के बेटे शशांक वर्मा को ही भाजपा ने यहां अपना प्रत्याशी बनाया था.