ETV Bharat / state

...जब डिप्टी सीएम से बीटीसी बेरोजगारों ने पूछा, कब मिलेगी नौकरी !

डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा नसीरुद्दीन मौजी प्रांगण में भाजपा की प्रत्याशी रेखा वर्मा के समर्थन में एक जनसभा को संबोधित करने आए थे. इस दौरान कुछ बेरोजगार बीटीसी और बीएड वाले भी वहां पहुंच गए. वहीं जब डिप्टी सीएम ने बोलना शुरू किया तो ये बेरोजगार भी अपनी मांगों के पोस्टर लेकर जनसभा में खड़े हो गए और बेरोजगारी को लेकर सवाल करने लगे.

डिप्टी सीएम ने जनसभा को किया संबोधित.
author img

By

Published : Apr 15, 2019, 11:55 PM IST

लखीमपुर: डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा सोमवार को जिले में एक जनसभा को संबोधित करने आए थे. जहां बीटीसी और बीएड बेरोजगार अपनी मांगों के लेकर पोस्टर लेकर जनसभा में पहुंचे थे. बेरोजगारों ने कहा कि हमारी योग्यता को नजरअंदाज किया जा रहा है, 60 अंक पाने वालों को नौकरी मिल रही है और 110 अंक पाने वालों को नौकरी नहीं मिल रही है.

डिप्टी सीएम ने जनसभा को किया संबोधित.

डिप्टी सीएम ने जनसभा को किया संबोधित

  • डिप्टी सीएम ने राहुल, मायावती और अखिलेश, पर जमकर वार किए, लेकिन इस दौरान वह एक भी शब्द शिक्षा पर नहीं बोले.
  • डिप्टी सीएम ने कहा कि कांग्रेस को पहले यूपी में दो सीटें मिली थीं पर इस बार अमेठी रायबरेली भी जा रही है.
  • आजम खान के बयान पर उन्होंने कहा कि महिलाओं पर बोलने वालों को देश की जनता खुद जवाब देगी.
  • बेरोजगारों के सवाल पर डिप्टी सीएम कुछ नहीं बोले और आगे बढ़ गए.

लखीमपुर: डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा सोमवार को जिले में एक जनसभा को संबोधित करने आए थे. जहां बीटीसी और बीएड बेरोजगार अपनी मांगों के लेकर पोस्टर लेकर जनसभा में पहुंचे थे. बेरोजगारों ने कहा कि हमारी योग्यता को नजरअंदाज किया जा रहा है, 60 अंक पाने वालों को नौकरी मिल रही है और 110 अंक पाने वालों को नौकरी नहीं मिल रही है.

डिप्टी सीएम ने जनसभा को किया संबोधित.

डिप्टी सीएम ने जनसभा को किया संबोधित

  • डिप्टी सीएम ने राहुल, मायावती और अखिलेश, पर जमकर वार किए, लेकिन इस दौरान वह एक भी शब्द शिक्षा पर नहीं बोले.
  • डिप्टी सीएम ने कहा कि कांग्रेस को पहले यूपी में दो सीटें मिली थीं पर इस बार अमेठी रायबरेली भी जा रही है.
  • आजम खान के बयान पर उन्होंने कहा कि महिलाओं पर बोलने वालों को देश की जनता खुद जवाब देगी.
  • बेरोजगारों के सवाल पर डिप्टी सीएम कुछ नहीं बोले और आगे बढ़ गए.
Intro:लखीमपुर- यूपी के लखीमपुर खीरी जिले में डिप्टी सीएम आए तो उनकी सभा में ही कुछ बेरोजगार बीटीसी और बीएड वाले भी पहुंच गए। डिप्टी सीएम ने बोलना शुरू किया तो यह बेरोजगार भी अपनी मांगों के पोस्टर लेकर लेकर जनसभा में खड़े हो गए।
डिप्टी सीएम ने इन बेरोजगारों को नजर अंदाज किया तो मन से उतरते समय यह बेरोजगार डिप्टी सीएम के सामने पहुंच गए बोले सर कब मिलेगी हमें नौकरी। हमारी योग्यता को नजर अंदाज किया जा रहा है 60 अंक पाने वालों को नौकरी मिल जाएगी 110 अंक पाने वालों को नौकरी नहीं मिलेगी।
डिप्टी सीएम नसीरुद्दीन मौजी प्रांगण में भाजपा के प्रत्याशी रेखा वर्मा के समर्थन में एक जनसभा को संबोधित किया। सेना पुलवामा राहुल मायावती सोनिया अखिलेश पर जमकर वार किए पर वह ना एक भी शब्द शिक्षा पर बोले ना बेरोजगारी पर बोले। अभी बेरोजगार करते तो क्या इन्होंने अपना ज्ञापन भी नेताओं के जरिए पहुंचाने की कोशिश की और चुनावी नारों में उनका ज्ञापन भी कहीं खो गया इन्हें बड़ी आशा थी कि डिप्टी सीएम मशीन के बारे में कुछ बोलेंगे पर जब नहीं बोले तो मन से उतरते समय यह बेरोजगार डिप्टी सीएम के रास्ते में जाकर खड़े हो गए।


Body:डिप्टी सीएम मीडिया से रूबरू थे। माइक कैमरों के फ्लैश चमक रहे थे। पत्रकारों के सवाल धड़ाधड़ आ रहे थे। डिप्टी सीएम ने बोलना शुरू किया बोले कांग्रेस को पहले यूपी में दो सीटें मिली थीं। इस बार अमेठी रायबरेली भी जा रही। किसी पत्रकार ने ईवीएम पर सवाल पूंछ दिया सीएम बोले बता रहा हूँ न। इसके बाद डिप्टी सीएम ईवीएम के तरफ मुड़ गए,बोले सपा बसपा कांग्रेस और आम आदमी पार्टी अब ईवीएम को लेकर स्यापा कर रही है। विपक्षी दलों को अब हार सामने दिख रही है। सपा बसपा काँग्रेस और आम समेत सभी का सूपड़ा साफ होगा। तभी एक पत्रकार का सवाल आजम खान पर आ गया। बोला आजम खान को कुछ नसीहत देना चाहेंगे। डिप्टी सीएम बोले महिलाओं पर बोलने वालों को देश की जनता खुद जवाब देगी। आजम खान पर बोलकर जैसे ही डिप्टी सीएम आगे बढ़े पीछे से कुछ बेरोजगार सीएम के रास्ते में आ गए। बोले सर हमारा क्या होगा? हमारे बारे में तो आपने मंच से एक भी लफ्ज़ नहीं बोला। हम लोग इंतजार करते रहे। ज्ञापन भी पहुँचाया। क्या बीटीसी बीएड बेरोजगारों के लिए कुछ करेंगे। डिप्टी सीएम ने अनदेखा किया। पीछे से एक और बेरोजगार ने सवाल दागा सर सरकार हम लोगों के लिए डबल बेंच में क्यों नहीं जा रही। हमारी योग्यता की अनदेखी क्यों की जा रही? हमें नौकरी कब मिलेगी और कैसे मिलेगी? 60 नम्बर वालों को नौकरी मिल जाएगी। 110 नम्बर वालों को नहीं।
हमारी योग्यता का गला घोंटा जा रहा सर। याचना भरे शब्दों में बेरोजगार बोले कुछ तो कर दीजिए हर हम कहीं के नहीं रहेंगे।


Conclusion:सीएम के साथ कार्यकर्ताओं का हुजूम था। बेरोजगार थे तो पर चंद थे। बेरोजगारों के सवाल पर ईटीवी ने भी उनकी आवाज में आवाज मिलाई। जब सीएम से पूछा कि ये बेरोजगार आपसे कुछ पूछ रहे तो बोले देखेंगे चिंता मत करो। हम देख रहे।
डिप्टी सीएम सुरक्षा घेरे में आगे बढ़ गए थे। बेरोजगारों को सुरक्षाकर्मियों ने धकेल कर किनारे कर दिया। पीछे से बीजेपी के कार्यकर्ताओं ने नारेबाजी शुरू कर दी। भारत माता की जय,वंदे मातरम,डिप्टी सीएम जिंदाबाद,दिनेश शर्मा जिंदाबाद। इन नारों के शोर में बीएड बीटीसी बेरोजगारों की आवाज दब गई। अपनी बात पहुँचाने को हालांकि ये बेरोजगार कुछ दूर तक डिप्टी सीएम के पीछे पीछे अपनी बात कहने के लिए आगे बढ़े पर नारों के शोर में इन बेरोजगारों की आवाज ही दब गई थी। भारत माता जिंदाबाद,डिप्टी सीएम जिंदाबाद,भारतीय जनता पार्टी जिंदाबाद के नारे लग रहे थे। डिप्टी सीएम तेजी से आगे बढ़ गए यह बेरोजगार फिर मायूस हो पीछे के पीछे ही रह गए। बस उनके हाथ में थे तो कुछ पोस्टर,कुछ ज्ञापन और चुनावी शोर में दबी हुई उनकी आवाज।
बाइट-बीटीसी बीएड बेरोजगार
बाइट-डॉक्टर दिनेश शर्मा(डिप्टी सीएम)
----------------
प्रशान्त पाण्डेय
9984152598
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.