ETV Bharat / state

लखीमपुर खीरी में दबंगों का कहर, ट्रैक्टर से गिरा दिया गरीब का आशियाना - सपा का योगी सरकार पर हमला

लखीमपुर खीरी में दबंगों ने एक गरीब मजदूर का घर ट्रैक्टर से गिरा दिया. पीड़ित का आरोप है उसने पुलिस के सभी अधिकारियों से शिकायत की, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई. वहीं, सपा और आप ने इस मामले पर योगी सरकार पर हमला बोला है.

दबंगों ने गिराया गरीब का मकान.
दबंगों ने गिराया गरीब का मकान.
author img

By

Published : Aug 25, 2022, 9:39 AM IST

Updated : Aug 25, 2022, 10:16 AM IST

लखीमपुर खीरी: जिले के भीरा गांव में दबंगों ने एक गरीब मजदूर परिवार का घर ट्रैक्टर से टक्कर मारकर गिरा दिया. लेकिन, पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की. पीड़ित का आरोप है कि वह सभी से शिकायत कर चुका है. लेकिन, कोई सुनवाई नहीं हुई. पहले पुलिस ने दोनों पक्षों का धारा 151 में चालान कर दिया. इस घटना का वीडियो तीसरे दिन वायरल होने पर पुलिस एक्शन में आई. तीन बार तहरीर बदलवाई. तीन लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. इस वीडियो को समाजवादी पार्टी, आम आदमी पार्टी ने अपने ट्विटर पर पोस्ट कर योगी आदित्यनाथ सरकार पर हमला बोला है.
दरअसल, भीरा कस्बे में एक मुस्लिम गरीब परिवार एक स्कूल के पड़ोस में अपना घर बनाकर रहता था. बताया जा रहा है कि जिन दबंगों ने मजदूर का घर गिराया, उन्हीं के पूर्वजों ने इनको यहां बचने के लिए जमीन दी थी. क्योंकि अब यह जमीन सड़क पर है और करोड़ों रुपये की है. इसलिए दबंग परिवार यह जमीन कब्जा करना चाहता है.

दबंगों ने गिराया गरीब का मकान.

हालांकि मकान गिराने वालों का कहना है कि थोड़ी जमीन दी गई थी और बाद में धीरे-धीरे करके यह आगे खाली पड़ी जमीन पर कब्जा करने की कोशिश में लगे हुए थे. कई बार समझाया गया. लेकिन, यह लोग नहीं माने. इसलिए दो दिन पहले आसपास के किसान इकट्ठा हुए और मकान ट्रैक्टरों से जबरदस्ती गिरा दिया.

  • न पुलिस का खौफ़
    न कानून का डर

    योगी सरकार में गुंडों का गरीबों पर टूट रहा क़हर।

    लखीमपुर में सत्ता संरक्षित दबंगों ने गरीब परिवार के मकान को ट्रैक्टर से किया ध्वस्त। निंदनीय एवं शर्मनाक!

    पीड़ित परिवार के साथ हो न्याय। आरोपियों के घरों पर चले बुलडोजर। @dgpup pic.twitter.com/FGhvToWGB2

    — Samajwadi Party (@samajwadiparty) August 24, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

यह भी पढ़ें: गोरखपुर में पति बना हैवान, पत्नी और दो बच्चे पर फावड़े से किया हमला

लखीमपुर खीरी: जिले के भीरा गांव में दबंगों ने एक गरीब मजदूर परिवार का घर ट्रैक्टर से टक्कर मारकर गिरा दिया. लेकिन, पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की. पीड़ित का आरोप है कि वह सभी से शिकायत कर चुका है. लेकिन, कोई सुनवाई नहीं हुई. पहले पुलिस ने दोनों पक्षों का धारा 151 में चालान कर दिया. इस घटना का वीडियो तीसरे दिन वायरल होने पर पुलिस एक्शन में आई. तीन बार तहरीर बदलवाई. तीन लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. इस वीडियो को समाजवादी पार्टी, आम आदमी पार्टी ने अपने ट्विटर पर पोस्ट कर योगी आदित्यनाथ सरकार पर हमला बोला है.
दरअसल, भीरा कस्बे में एक मुस्लिम गरीब परिवार एक स्कूल के पड़ोस में अपना घर बनाकर रहता था. बताया जा रहा है कि जिन दबंगों ने मजदूर का घर गिराया, उन्हीं के पूर्वजों ने इनको यहां बचने के लिए जमीन दी थी. क्योंकि अब यह जमीन सड़क पर है और करोड़ों रुपये की है. इसलिए दबंग परिवार यह जमीन कब्जा करना चाहता है.

दबंगों ने गिराया गरीब का मकान.

हालांकि मकान गिराने वालों का कहना है कि थोड़ी जमीन दी गई थी और बाद में धीरे-धीरे करके यह आगे खाली पड़ी जमीन पर कब्जा करने की कोशिश में लगे हुए थे. कई बार समझाया गया. लेकिन, यह लोग नहीं माने. इसलिए दो दिन पहले आसपास के किसान इकट्ठा हुए और मकान ट्रैक्टरों से जबरदस्ती गिरा दिया.

  • न पुलिस का खौफ़
    न कानून का डर

    योगी सरकार में गुंडों का गरीबों पर टूट रहा क़हर।

    लखीमपुर में सत्ता संरक्षित दबंगों ने गरीब परिवार के मकान को ट्रैक्टर से किया ध्वस्त। निंदनीय एवं शर्मनाक!

    पीड़ित परिवार के साथ हो न्याय। आरोपियों के घरों पर चले बुलडोजर। @dgpup pic.twitter.com/FGhvToWGB2

    — Samajwadi Party (@samajwadiparty) August 24, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

यह भी पढ़ें: गोरखपुर में पति बना हैवान, पत्नी और दो बच्चे पर फावड़े से किया हमला

Last Updated : Aug 25, 2022, 10:16 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.